इंडिया पोस्ट जीडीएस की तीसरी मेरिट लिस्ट जारी


भारतीय डाक विभाग के द्वारा मौजूदा रिक्त पदों को देखते हुए 21413 रिक्त पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी करके उम्मीदवारों से आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवाई गई थी यह आवेदन की प्रक्रिया 3 मार्च तक चली थी जिसके बाद में योग्य उम्मीदवारों का चयन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर पहली मेरिट लिस्ट जारी की गई उसके बाद दूसरी मेरिट लिस्ट जारी की गई और अब तीसरी मेरिट लिस्ट उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाली है।

क्योंकि इस लिस्ट के माध्यम से भी अनेक उम्मीदवारों का चयन रिक्त पदों पर होगा ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने भारतीय डाक विभाग की इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूरी की थी और तीसरी मेरिट लिस्ट का इंतजार कर रहे हैं ऐसे सभी उम्मीदवारों को आज इस लेख के माध्यम से तीसरी मेरिट लिस्ट को देखने की जानकारी मिलेगी साथ ही संबंधित जानकारी जानने को मिलेगी।

India Post GDS 3rd Merit List

भारतीय डाक विभाग की पहली और दूसरी लिस्ट जारी होते ही अनेक उम्मीदवारों ने पहली तथा दूसरी लिस्ट में नाम चेक किया लेकिन 10वीं कक्षा में अधिक अंक होने के बावजूद भी अनेक उम्मीदवारों को मेरिट लिस्ट में अपना नाम देखने को नहीं मिला और अब ऐसे उम्मीदवारों के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी क्योंकि अभी भी उम्मीद है कि अनेक रिक्त पद मौजूद है।

वही जीडीएस भर्ती का आयोजन किए जाने पर भारतीय डाक विभाग के द्वारा अलग-अलग बहुत सारी मेरिट लिस्टे जारी की जाती है ऐसे में पूरी संभावना है की तीसरी मेरिट लिस्ट भी जारी की जाएगी और मई के महीने में जारी की जा सकती है। लेकिन ध्यान रहे तीसरी मेरिट लिस्ट को लेकर विभाग ने अभी कोई भी आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की है।

इंडिया पोस्ट जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट की जानकारी

वर्तमान समय में नौकरी पाने के उद्देश्य से लाखों उम्मीदवारों के द्वारा आवेदन की प्रक्रिया पूरी की जाती है लेकिन रिक्त पदों के अनुसार कुछ ही उम्मीदवारों का चयन हो पता है ऐसे में इस बार भी रिक्त पदों के अनुसार ही उम्मीदवारों का चयन होगा और जिसमें ऐसे उम्मीदवारों को चयन होगा जिनके 10वीं कक्षा में अच्छे ज्यादा अंक है।

दूसरी मेरिट लिस्ट में जिन उम्मीदवारों का चयन किया गया है उनसे जिन भी उम्मीदवारों के 10वीं कक्षा में मात्र कुछ ही कम अंक है सबसे ज्यादा संभावना इन्हीं उम्मीदवारों की है कि ऐसे उम्मीदवारों का ही चयन होगा। वही उम्मीदवारों का चयन करते समय आरक्षित सीटें तथा और भी अनेक कारक देखे जाएंगे और उसके बाद ही उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा।

इंडिया पोस्ट जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट की पीएफ

हमेशा ही भारतीय डाक विभाग के द्वारा मेरिट लिस्ट पीडीएफ प्रारूप में जारी की जाती है और इस बार भी तीसरी मेरिट लिस्ट पीडीएफ प्रारूप में ही जारी की जाएगी और उसका लिंक आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध करवाया जाएगा वही आधिकारिक वेबसाइट का लिंक Indiapostgdsonline.gov.in है। ऐसे में इंडिया पोस्ट जीडीएस की तीसरी मेरिट लिस्ट की पीडीएफ को चेक करने के लिए उम्मीदवारों को इसी वेबसाइट पर आना है।

इंडिया पोस्ट जीडीएस दस्तावेज सत्यापन के लिए दस्तावेज

मेरिट लिस्ट जारी करने के साथ ही उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन के लिए तारीख बताई जाएगी और निश्चित तारीख के अनुसार ही उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। जिसमें दस्तावेजों में उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा की मार्कशीट, आधार कार्ड तथा शारीरिक रूप से विकलांग होने पर विकलांगता प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो इसके अलावा जाति प्रमाण पत्र तथा आदि अन्य दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी।

इंडिया पोस्ट जीडीएस दूसरी मेरिट लिस्ट

भारतीय डाक विभाग ने दूसरी मेरिट लिस्ट 21 अप्रैल को जारी की थी ऐसे में अभी तक जिन उम्मीदवारों ने इस मेरिट लिस्ट में नाम चेक नहीं किया है ऐसे सभी उम्मीदवार नाम चेक कर सकते हैं और जान सकते हैं कि चयन हुआ है या नहीं वहीं अगर मेरिट लिस्ट में चयन हो जाता है तो ऐसे में सभी उम्मीदवारों को 6 मई तक दस्तावेजो का सत्यापन करवाने के निर्देश दिए गए हैं तो दस्तावेज जरूर सत्यापित करवा लेने है‌।

इंडिया पोस्ट जीडीएस तीसरी मेरिट लिस्ट कैसे चेक करें?

  • तीसरी मेरिट लिस्ट देखने के लिए भारतीय डाक विभाग के आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
  • अब होम पेज पर कैंडीडेट्स कॉर्नर का सेक्शन ढूंढकर इस सेक्शन पर चले आना है।
  • इतना करने पर इस सेक्शन में विभिन्न महत्वपूर्ण ऑप्शन देखने को मिलेंगे जिनमें से शेड्यूल जनवरी 2025 के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद अलग-अलग सभी राज्यों के नाम प्रदर्शित होंगे तो अपने राज्य के नाम पर क्लिक करें।
  • अब तीसरी मेरिट लिस्ट का लिंक दिखाई देगा तो लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • अब मेरिट लिस्ट ओपन हो जाएगी जिसमें नाम तथा संबंधित आवश्यक जानकारी चेक कर लेनी है।



Source link

Leave a Comment