ई श्रम कार्ड की 1000 रुपए की नई लिस्ट जारी


ई श्रम कार्ड के माध्यम से पात्र श्रमिकों को समय-समय पर आर्थिक लाभ प्राप्त होता है और यह ई श्रम कार्ड असंगठित क्षेत्र के कार्यरत श्रमिकों को आजीविका चलाने के लिए उपलब्ध करवाया जाता है जिसके अंतर्गत उन्हें भत्ता के रूप में मासिक पेंशन दी जाती है।

ई-श्रम कार्ड योजना के माध्यम से ऐसे श्रमिकों को सरकार के द्वारा आर्थिक लाभ उपलब्ध करवाया जाता है जिनका ई-श्रम कार्ड बन हुआ होता हैं। यदि आप असंगठित क्षेत्र के कार्मिक है और आपने ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया है तो अब आप सभी श्रमिक भी ई-श्रम कार्ड लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। यदि आपको ई-श्रम कार्ड लिस्ट की कोई जानकारी नहीं है तो आपको इसकी चिंता नहीं करनी है।

सरकार द्वारा आजीविका हेतु संघर्ष करने वाले कर्मकों के लिए ई-श्रम कार्ड उपलब्ध करवाया गया है ताकि उनको इसकी सहायता से आर्थिक लाभ मिलता रहे एवं अनेक शासकीय सुविधाओं का भी लाभ आसानी से प्राप्त हो सके। अगर आप ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करने के बाद जानना चाहते है की आपको लाभार्थी के रूप में स्वीकृत किया गया है या नहीं तो उसके लिए आपका ई-श्रम कार्ड लिस्ट को चेक करना आवश्यक है।

E Shram Card List

जो भी श्रमिक ई श्रम कार्ड बनवाने के लिए आवेदन पूरा कर चुके हैं एवं जिनके आवेदन को सरकार द्वारा स्वीकृत कर लिया गया है उनके नाम से जुड़ी हुई सूची यानी कि ई-श्रम कार्ड लिस्ट जारी की जा चुकी है जिसमें पात्र श्रमिकों को शामिल कर लिया गया है और अब उनको ई-श्रम कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा।

यदि आप सभी श्रमिकों का नाम भी ई श्रम कार्ड लिस्ट में शामिल किया गया होगा तो आपको ई-श्रम कार्ड योजना का लाभ निर्बाध रूप से प्राप्त हो सकेगा। बताते चलें कि इस लिस्ट में ऐसे श्रमिकों का नाम दर्ज किया जाता है जिन्हें समय-समय पर ₹1000 की आर्थिक सहायता प्राप्त होती है। इसके अलावा आप सभी इस लिस्ट को चेक करके यह भी ज्ञात कर सकते हैं कि आपका आवेदन सरकार के द्वारा स्वीकृत किया गया है या नहीं।

ई श्रम कार्ड की जानकारी

ई श्रम कार्ड सरकार के द्वारा जारी किया जाने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिससे असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को वित्तीय सहायता प्राप्त होती है। ई-श्रम कार्ड के माध्यम से संबंधित पात्रता रखने वाले श्रमिकों को सरकार के द्वारा ₹1000 की आर्थिक राशि वितरण की जाती है।

इसके अलावा यदि किसी श्रमिक की आयु 60 वर्ष से अधिक हो जाती है तो फिर इस स्थिति में उस वृद्ध श्रमिक को ₹3000 की पेंशन की सुविधा दी जाती है इसके अलावा सरकार द्वारा ₹200000 का स्वास्थ्य बीमा कवरेज भी उपलब्ध करवाया जाता है।

ई-श्रम कार्ड धारक की मृत्यु हो जाती है तो फिर सरकार द्वारा श्रमिक की पत्नी या फिर उसके बच्चों को लाभ दिया जाता है और आपको बताते चले कि वर्तमान समय तक ई-श्रम पोर्टल पर देश के लगभग 2 करोड़ श्रमिक रजिस्टर्ड जिन्हें सरकार बुनियादी जरूरत को पूरा करने के लिए समय-समय पर आर्थिक राशि वितरण करती है।

ई श्रम कार्ड के लाभ

सभी श्रमिकों का नाम ई-श्रम कार्ड लिस्ट में शामिल किया जा चुका है तो अब यह सुनिश्चित है कि आपको भी ई-श्रम कार्ड उपलब्ध करवाया जाएगा और आपको भी जब कभी सरकार द्वारा आर्थिक लाभ उपलब्ध कराया जाएगा तो आपके बैंक अकाउंट में वह प्राप्त हो जाएगा।

इसके अलावा जब आपकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो जाएगी तो आपको पेंशन सुविधा का भी लाभ मिलेगा साथ में आपको स्वास्थ्य बीमा का भी लाभ प्राप्त हो सकता है एवं ई-श्रम कार्ड की उपलब्धता से आपको लोन की सुविधा भी प्राप्त हो सकती है एवं अनेक प्रकार की शासकीय सुविधा भी आसानी से मिल सकेंगी।

ई श्रम कार्ड की नई लिस्ट कैसे चेक करें?

  • ई-श्रम कार्ड लिस्ट चेक करने के लिए आपको श्रम एवं रोजगार मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुंचना होगा।
  • इसके बाद होम पेज पर दिखाई दे रहे E Shram Data Access ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आपके समक्ष एक नया पेज ओपन होकर आ जाएगा।
  • अब आपको इस पेज में अपने जिला का नाम,आयु और आवश्यक विवरण दर्ज करना है।
  • इसके बाद में आप preview And Download बटन पर क्लिक करे।
  • अब आपके समक्ष ई श्रम कार्ड लिस्ट प्रदर्शित होने लगेगी जिसमें आपको अपना नाम सर्च कर लेना है।



Source link

Leave a Comment