घर बैठे बनाएं नया जन्म प्रमाण पत्र, आवेदन फॉर्म भरना शुरू


नवजात बच्चों के जन्म संबंधी बायोडाटा को सुरक्षित करने के लिए तथा प्रमाणित रूप से उसे सरकारी तौर पर मान्य करवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र बनाया जाता है। जन्म प्रमाण पत्र बनाए जाने का कार्य स्वास्थ्य चिकित्सा कार्यालयों के द्वारा मुख्य रूप से पूरा किया जाता है।

सरकार के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र को लेकर ऐसा नियम जारी किया गया है कि बच्चों के जन्म के 21 दिन बाद ही उनका जन्म प्रमाण पत्र तैयार करवा दिया जाएगा। हालांकि समय के अभाव के चलते तथा ऑफलाइन सरकारी कार्यालय में मुठभेड़ होने पर यह कार्य निश्चित समय अवधि के तहत पूरा नहीं हो पाता है।

जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ऑफलाइन प्रक्रिया में होने वाली दिक्कतों को देखते हुए तथा लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा बहुत ही अच्छा उपाय खोजा गया है जिसके अंतर्गत जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन तथा तैयार किए जाने का पूरा कार्य ऑनलाइन व्यवस्थित किया गया है।

Birth Certificate Apply Online

जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन का कार्य एनडीएसअल की आधिकारिक वेबसाइट पर पूरा किया जाता है जिसके लिए आवेदक से ना तो किसी भी प्रकार का व्यर्थ शुल्क लिया जाता है और ना ही उनके लिए अधिक समय अवधि को खर्च करना पड़ता है।

ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की सबसे अच्छी बात तो है कि इस प्रकार से वह घर बैठे भी अपना आवेदन एंड्राइड मोबाइल फोन के जरिए भी पूरा कर सकते हैं। ऐसे बच्चे जिन का जन्म प्रमाण पत्र 21 दिनों की अवधि में नहीं बन पाया है उनके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया काफी कारगर साबित हो रही है।

जन्म से लेकर 1 वर्ष तक बहुत ही आसानी के साथ ऑनलाइन जन्म प्रमाण पत्र तैयार करवाया जा सकता है। अगर आप भी अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवाने जा रहे हैं परंतु ऑनलाइन प्रक्रिया की पर्याप्त जानकारी नहीं है तो आज इस आर्टिकल में आपके लिए पूरी जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए।

जन्म प्रमाण पत्र की जानकारी

जन्म प्रमाण पत्र के लिए व्यवस्थित की गई ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया से सुविधाए निम्न प्रकार से हैं :-

  • अब बहुत ही आसानी के साथ जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया जा सकता है।
  • आवेदन करने हेतु सरकारी कार्यालय के चक्कर लगाने या फिर लाइनों में लगने की आवश्यकता नहीं है।
  • ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत होने वाली धांधली से भी बच पाएंगे।
  • उनका जन्म प्रमाण पत्र अब कम समय में ही उनके पास सुरक्षित हो पाएगा।
  • जन्म प्रमाण पत्र का बायोडाटा ऑनलाइन सबमिट भी रहेगा।

जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवेदन शुल्क

जैसा कि हमने बताया है कि सरकार के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन के तहत किसी भी प्रकार का विशेष शुल्क नहीं लिया जाता है हालांकि उनके लिए आवश्यकता अनुसार कुछ सामान्य शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है जो बच्चों की जन्म की अवधि के आधार पर निश्चित है।

अगर जन्म के 1 महीने पश्चात जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं तो ₹10 का शुल्क तथा 6 महीने के बाद ऑनलाइन आवेदन करने पर 25 से 30 रुपए तथा अधिकतम एक वर्ष या उसके बाद आवेदन करने पर ₹60 तक का शुल्क ऑनलाइन भुगतान करना होगा।

जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो क्या होगा

जो अभिभावक अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र निश्चित समय अवधि के अंतर्गत नहीं बनवाते हैं उनके लिए निम्नलिखितों का सामना करना पड़ सकता है :-

  • बच्चों की शुरुआती स्वास्थ्य संबंधी टीकाकरण में बिना जन्म प्रमाण पत्र की समस्या आएगी।
  • उनके लिए आंगनबाड़ी की निशुल्क सुविधा भी बिना जन्म प्रमाण पत्र के नहीं मिल पाएंगी।
  • पोलियो संबंधित दवाई या फिर डोस के लिए जन्म प्रमाण पत्र का होना बहुत जरूरी है।
  • बच्चों की शुरुआती स्कूली एडमिशन बिना जन्म प्रमाण पत्र के संभव नहीं है।
  • भविष्य में सरकारी रोजगारों में अप्लाई करने के लिए भी अन्य दस्तावेजों की तरह जन्म प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी।

जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

जन्म प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निम्न ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य है :-

  • सबसे पहले आवेदन हेतु डिवाइस में आधिकारिक वेबसाइट को खोलें।
  • आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज में साइन अप करने की आवश्यकता होगी।
  • साइन अप हो जाने के बाद आईडी पासवर्ड से लॉगिन करें और फॉर्म तक पहुंचे।
  • इस फॉर्म में पूरी जानकारी को भरे तथा अभिभावक और बच्चों के संबंधित दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद अन्य विवरण पूरा करते हुए सबमिट कर दें।
  • इस प्रकार से जन्म प्रमाण पत्र का ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा जिसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं।



Source link

Leave a Comment