सरकार के द्वारा किसान वर्ग की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए तथा उन तक हर सरकारी लाभ को आसानी के साथ पहुंचाने के लिए कई प्रकार के प्रयास किया जा रहे हैं तथा कई प्रकार की कल्याणकारी स्कीमो को भी चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में कुछ महीनो पहले केंद्र सरकार के द्वारा ऐसे किसान जो पीएम किसान योजना से पंजीकृत है उन सभी की फार्मर आईडी बनाए जाने का कार्य किया जा रहा है। सरकारी निर्देश अनुसार सभी किसानों के लिए अपना फार्मर आईडी कार्ड बनवाना अनिवार्य रूप से आवश्यक है।
ऐसे किसान जो फार्मर आईडी कार्ड नहीं बनवाते हैं उन सभी के लिए पीएम किसान योजना के लाभ से तो वंचित किया ही जाएगा साथ में अन्य किसी भी प्रकार के कृषि संबंधी सरकारी लाभ भी नहीं मिल पाएंगे। बता दें कि फार्मर आईडी कार्ड बनाने के लिए सभी राज्यों में अलग-अलग तिथियां को सुनिश्चित किया गया है।
Farmer ID Registration
ऐसे किसान जिन्होंने अभी तक अपना फार्मर आईडी कार्ड नहीं बनवाया है उन सभी के लिए निश्चित तिथियां को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द फार्मर आईडी कार्ड बनवाने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर देना चाहिए और अपना फार्मर आईडी कार्ड प्राप्त कर लेना चाहिए।
बताते चले कि फार्मर आईडी बनाए जाने का पूरा कार्य ऑनलाइन मोड में किया जाता है। आवेदक किसान किसी भी ऑनलाइन कंप्यूटर दुकान पर जाकर फार्मर आईडी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं इसके अलावा ऐसे किसान जो एंड्राइड मोबाइल फोन का उपयोग करते हैं वह स्वयं के द्वारा भी रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।
जो किसान मोबाइल से फार्मर आईडी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं परंतु उपयुक्त प्रक्रिया की जानकारी नहीं है उन सभी के लिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से फार्मर आईडी कार्ड बनाने की पूरी विधि बताने वाले हैं साथ में ही इसकी विशेषताओं के बारे में भी चर्चा करेंगे।
फार्मर आईडी कार्ड की विशेषताएं
सरकारी नियम अनुसार किसानों के लिए जो फार्मर आईडी कार्ड अनिवार्य किया गया है उसकी विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं।-
- फार्मर आईडी कार्ड किसान वर्ग के लिए पहचान के रूप में कार्य करता है।
- इस कार्ड की मदद से किसानों के लिए किसान योजना की वित्तीय किस्तों का लाभ बिना किसी हस्तक्षेप के मिल पाएगा।
- इसी के साथ सरकार के द्वारा कृषि संबंधी अन्य लाभ भी आसानी के साथ किसानों तक पहुंच पाएंगे।
- अगर कृषि संबंधी कोई योजना चलाई जाती है तो इन किसानों के लिए सबसे पहले जोड़ा जाएगा।
- आपदाकालीन समय में फसलों के मुआवजा भी किसानों के लिए बिना किसी परेशानी के मिल पाएंगे।
फार्मर आईडी कार्ड की जानकारी
जैसा कि हमने पहले ही बताया है कि फार्मर आईडी कार्ड किसानों के लिए पहचान के रूप में कार्य करता है जो किसानों की पात्रता को पूर्ण रूप से स्पष्ट तो करता ही है साथ में किसानों के लिए सरकारी लाभ उपलब्ध करवाने में भी सहायक होता है। बता दें कि फार्मर आईडी कार्ड किसानों के लिए स्लिप के रूप में दिया जाता है।
फार्मर आईडी कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
फार्मर आईडी कार्ड बनवाने के लिए किसानों के निम्न दस्तावेजों को अनिवार्यता दी गई है अर्थात इनकी मदद से फॉर्मल आईडी कार्ड का रजिस्ट्रेशन पूरा हो पाएगा।-
- राशन कार्ड
- परिवार समग्र आईडी
- खसरा खतौनी
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर इत्यादि।
फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए ध्यान देने योग्य बातें
ऐसे किसान जो फार्मर आईडी बनवाने के लिए रजिस्ट्रेशन करने जा रहे हैं उनके लिए निम्न बातों को पर ध्यान देना आवश्यक होगा।-
- फार्मर आईडी कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए राज्य अनुसार अलग-अलग पोर्टल भी हो सकता है।
- रजिस्ट्रेशन हेतु किसान के बैंक अकाउंट में आधार तथा मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है।
- आधार मोबाइल लिंक ना होने पर किसान कंप्यूटर सेंटर से बायोमेट्रिक तरीके से रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं।
- फार्मर आईडी रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाने के बाद अपनी संतुष्टि के लिए एक बार स्टेटस चेक कर लेना होगा।
- फार्मर आईडी से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए किसान राज्य सरकार के कृषि विभाग में संपर्क कर सकते है।
फार्मर आईडी कार्ड के लिए शुल्क
ऐसे किसान जो ऑनलाइन स्वयं के द्वारा एंड्रॉयड फोन से फार्मर आईडी कार्ड के लिए रजिस्ट्रेशन करते हैं उन सभी के लिए आधिकारिक रूप से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगेगा बल्कि वे फ्री में ही रजिस्ट्रेशन पूरा कर पाएंगे। इसके अलावा कंप्यूटर सेंटर से रजिस्ट्रेशन करने पर किसानों के लिए नाम मात्र का शुल्क भुगतान करना पड़ सकता है।
बेसिक रूप से कंप्यूटर सेंटर के माध्यम से फार्मर आईडी कार्ड के रजिस्ट्रेशन के लिए किसानों से ₹50 लिए जा रहे हैं। यह शुल्क क्षेत्रवार कुछ अलग-अलग भी हो सकता है।
फार्मर आईडी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
फार्मर आईडी कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने हेतु प्रक्रिया निम्न प्रकार से होगी :-
- किसान के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा।
- आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर न्यू रजिस्ट्रेशन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे बढ़े।
- यहां से रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भरना होगा और अपनी बेसिक जानकारी पूरी करनी होगी।
- अब अगले ऑनलाइन विंडो में भूमि का विवरण दर्ज करते हुए बैंक डिटेल देनी होगी।
- इसके बाद सभी अनिवार्य दस्तावेजों को अपलोड करते हुए मोबाइल नंबर तथा ईमेल को वेरीफाई करना होगा।
- अब दिए गए विवरण की समीक्षा करते हुए फॉर्म को सबमिट कर दें।
- इस प्रकार से फॉर्मल आईडी के लिए रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।