पीएम आवास योजना के ग्रामीण ऑनलाइन फॉर्म भरना शुरू


प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा चलाई जा रही पीएम आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2025 में ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वेक्षण का कार्य शुरू किया गया है। इन सर्वेक्षणों के अनुसार ऐसे परिवार जो पिछले वर्षों में पीएम आवास योजना से वंचित रहे हैं उन सभी के लिए पात्रताओं के आधार पर लाभ दिया जा रहा है।

ग्रामीण क्षेत्र के ऐसे व्यक्ति जो कच्चे मकान में निवास कर रहे हैं तथा इस वर्ष पीएम आवास योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह इस योजना में अपना फार्म घर बैठे ही भर सकते हैं। बता दें कि आवास योजना में सरलता पूर्वक फॉर्म भर पाना ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से संभव हो पाया है।

पीएम आवास योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करने में ना तो किसी भी प्रकार का शुल्क लगने वाला है और ना ही आवेदक के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी होने वाली है। ऑनलाइन तरीके से मात्र 5 मिनट में ही पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए फॉर्म सबमिट किया जा सकता है।

PM Awas Yojana Gramin Online Form

बताते चलें कि पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के ऑनलाइन फॉर्म योजना के आधिकारिक पोर्टल पर ही स्वीकृत किए जा रहे हैं इसके अलावा उनकी सहायता के लिए हाल ही में पीएम आवास प्लस 2024 वाला एप्लीकेशन भी लॉन्च कर दिया गया है।

अगर आप भी ग्रामीण क्षेत्र से चालक रखते हैं तो आपके लिए यह आर्टिकल अनिवार्य रूप से पढ़ना चाहिए क्योंकि यहां पर हम आवास योजना के लिए ग्रामीण क्षेत्र के सभी प्रकार के पात्रता मापदंड तथा अन्य विषयों पर चर्चाए करने वाले हैं साथ में ही ऑनलाइन अप्लाई करने का तरीका भी बताएंगे।

पीएम आवास योजना के लिए पात्रता

पीएम आवास योजना में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए ग्रामीण व्यक्तियों को निम्न पात्रता मापदंड सुनिश्चित किए गए हैं :-

  • आवेदक की नागरिकता मूल रूप से ग्रामीण क्षेत्र की ही होनी चाहिए।
  • उसके नाम पर दो हेक्टेयर या फिर उससे अधिक भूमि ना हो।
  • जो व्यक्ति राशन कार्ड धारक है वह योजना में आवेदन कर सकते हैं।
  • नियम अनुसार आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे ऊपर की हो चुकी हो।
  • आवास योजना के सर्वे के अनुसार वह कच्चे घरों में निवास करता हो।

पीएम आवास योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

पीएम आवास योजना के अंतर्गत जो ग्रामीण व्यक्ति ऑनलाइन आवेदन करते हैं उनके लिए निम्न दस्तावेजों की आवश्यकता अनिवार्य रूप से पड़ेगी :-

  • परिचय पत्र
  • परिवार समग्र आईडी
  • आधार कार्ड
  • बैंक पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो।

पीएम आवास योजना ग्रामीण

पीएम आवास योजना के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र के व्यक्तियों के लिए दो कमरों के पक्के मकान के निर्माण हेतु 120000 रुपए तक की वित्तीय राशि स्वीकृत की जाती है जो डायरेक्ट ही आवेदन के खातों में लगभग चार किस्तों के माध्यम से भेजी जाती है। सरकारी लक्ष्य अनुसार वर्ष 2027 तक देश के सभी ग्रामीण क्षेत्र के पात्र परिवारों के लिए अनिवार्य रूप से आवास से लाभार्थी कर दिया जाएगा।

पीएम आवास योजना की जानकारी

पीएम आवास योजना के अंतर्गत आवेदन हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया सक्रिय हो जाने से ग्रामीण क्षेत्र के आवेदन के लिए निम्न सुविधाए हुई है :-

  • आवेदन करने हेतु व्यक्तियों के लिए कार्यालय की लंबी कतारों में परेशान होने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • आवेदक जन सेवा केंद्र या फिर तहसील कार्यालय में बहुत ही आसानी के साथ ऑनलाइन आवेदन पूरा करवा सकते हैं।
  • ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया में किसी भी प्रकार का शुल्क भी नहीं लगता है।
  • आवास योजना में आवेदन करने हेतु अब अतिरिक्त समय समय भी नहीं देना होता है।
  • आवास के लिए ऑनलाइन आवेदन करने पर मात्र 1 महीने में ही लाभ मिल जाता है।

पीएम आवास योजना ग्रामीण के लिए आवेदन कैसे करें?

पीएम आवास योजना ग्रामीण में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए कुछ निम्न चरण इस प्रकार से होंगे :-

  • आवास योजना ग्रामीण में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर मेनू में awassoft वाला ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करें।
  • अब आगे डाटा एंट्री वाले विकल्प पर क्लिक करते हुए अपना राज्य, जिला,ब्लॉक, ग्राम पंचायत इत्यादि का चयन कर लेना होगा।
  • इसके बाद कंटिन्यू वाले ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे जाते हुए यूजर नेम पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
  • अब अगली ऑनलाइन विंडो में बेनिफिशियरी रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जिसमें पूरी डिटेल भरे।
  • अब आवेदक की बैंक डिटेल को पूरा करते हुए अन्य डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • अब अन्य आवश्यक विवरण जमा करें और सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार से पीएम आवास योजना में ग्रामीण आवेदन पूरा हो जाएगा।



Source link

Leave a Comment