एफसीआई भर्ती के लिए 33000 से भी ज्यादा पदों पर आवेदन की प्रक्रिया को जल्दी ही शुरू किया जाएगा। तो ऐसे लोग जो सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो इनके लिए यह एक अच्छा और बड़ा मौका हो सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया में विभिन्न पदों पर भर्ती आयोजित होने वाली है।
इसके तहत मैनेजर या मैनेजर हिंदी के पदों पर उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी। इस प्रकार से जिन लोगों का यह सपना है कि वे फूड कॉरपोरेशन में सरकारी नौकरी करें तो इनके लिए वह अवसर बस अब आने ही वाला है।
आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि एफसीआई भर्ती 2025 की प्रक्रिया को कब से शुरू किया जा सकता है। इसके लिए जरूरी पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और साथ में हम दूसरी जानकारी भी आपको बताएंगे। इस प्रकार से हमारा यह लेख पूरा पढ़ने के बाद आपको पता चलेगा कि कैसे आप फूड कॉरपोरेशन में नौकरी कर सकते हैं।
FCI Recruitment 2025
एफसीआई भर्ती के अंतर्गत 33566 खाली पदों पर जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया की शुरुआत होने वाली है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि यदि आपको मैनेजर या फिर मैनेजर हिंदी जैसे पद पर काम करना है तो आप शीघ्र ही इस भर्ती के लिए अपना आवेदन जमा कर सकेंगे।
आवेदन देने की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से पूरी करवाई जाएगी। यहां आपको यह भी बता दें कि आवेदन जमा करने हेतु आपको फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाना होगा।
इस प्रकार से ऐसे उम्मीदवार जो एफसीआई वैकेंसी के अंतर्गत नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं तो इन सबके लिए यह एक सुनहरा अवसर हो सकता है। इसके लिए आने वाले कुछ दिनों के भीतर एफसीआई के द्वारा इस भर्ती से संबंधित प्रत्येक जानकारी साझा की जाएगी।
एफसीआई भर्ती के लिए आयु सीमा
एफसीआई भर्ती के तहत केवल वही उम्मीदवार अपने आवेदन जमा कर सकेंगे जो निम्नलिखित आयु सीमा के अंतर्गत आते होंगे :-
- मैनेजर पद हेतु जरूरी है कि उम्मीदवार की अधिकतम आयु 28 साल तक हो।
- जबकि मैनेजर हिंदी पद के लिए विभाग ने अधिकतम उम्र 35 साल तक रखी है।
एफसीआई भर्ती के लिए शैक्षिक योग्यता
जिन उम्मीदवारों को फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया की भर्ती की प्रक्रिया में हिस्सा लेना है तो अनिवार्य है कि वे निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता रखते हों :-
- एफसीआई भर्ती के अंतर्गत अनिवार्य है कि अभ्यर्थी ने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हो।
- यह भी आवश्यक है कि उम्मीदवार ने ग्रेजुएशन में 60% अंक लिए हो।
- जब इस भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन जारी होगा तो इसमें हर पद के अनुसार शिक्षा योग्यता का विवरण होगा।
एफसीआई भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
एफसीआई भर्ती के अंतर्गत जो उम्मीदवार अपने आवेदन पत्र को भरकर जमा करेंगे तो इन सबको अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन फीस भी जमा करनी होगी और इसके बारे में जानकारी हमने निम्नलिखित बताई है :-
- सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को एफसीआई भर्ती के लिए 800 रूपए का शुल्क जमा करना होगा।
- जबकि बाकी अन्य श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए एफसीआई ने हेतु कोई भी शुल्क नहीं रखा गया है।
एफसीआई भर्ती की चयन प्रक्रिया
एफसीआई भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन जमा करेंगे तो इन्हें पद के अनुसार चयन प्रक्रिया में उपस्थित होना होगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि मैनेजर पद हेतु आवेदन जमा करने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी यानी ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा देनी होगी।
इस प्रकार से पास होने वाले उम्मीदवारों को फिर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा और इसके बाद फिर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। प्रशिक्षण का समय जब पूरा हो जाएगा तो फिर उम्मीदवारों को मैनेजर पद पर नियुक्त कर दिया जाएगा।
इसके अलावा मैनेजर हिंदी पद हेतु उम्मीदवारों का ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट लिया जाएगा। इस परीक्षा में जो अभ्यर्थी पास हो जाएंगे फिर इन सबको साक्षात्कार यानी इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
एफसीआई भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- सर्वप्रथम आपको एफसीआई की वेबसाइट पर चले जाना है।
- यहां पर अब आपको नए रजिस्ट्रेशन वाले विकल्प के ऊपर क्लिक कर देना है।
- अब आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए फॉर्म भरना है।
- इस प्रकार से जब आपका पंजीकरण पूरा हो जाएगा तो आपको लॉगिन विवरण मिल जाएगा।
- आगे आपको लॉगिन विवरण का उपयोग करते हुए एफसीआई की वेबसाइट पर लॉगिन कर लेना है।
- यहां पर अब आपके सामने एफसीआई वैकेंसी का जो आवेदन पत्र ऑनलाइन आएगा आपको इसे भरना है।
- इसके बाद आपको सारे जरूरी दस्तावेज अपलोड करके आवेदन शुल्क जमा करना है।
- अब आपको अपना एफसीआई वैकेंसी का आवेदन फॉर्म सबमिट करके रसीद का प्रिंट निकाल कर रख लेना है।