एमपी एसआई भर्ती का इंतजार मध्य प्रदेश के लाखों युवा कर रहे हैं। जो लोग पुलिस विभाग में काम करना चाहते हैं इन सबका बस यही सवाल है कि एमपी एसआई भर्ती कब आएगी। तो उम्मीदवारों की प्रतीक्षा अब खत्म होने वाली है।
दरअसल मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। यह नोटिफिकेशन मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल यानी एमपीईएसबी के द्वारा प्रकाशित किया जाएगा। विज्ञापन जारी होने के बाद फिर उम्मीदवार अपना आवेदन पत्र भर सकेंगे।
आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि एमपी एसआई भर्ती कब आएगी। इसके साथ ही हम इस भर्ती के लिए आवेदन तिथि, शिक्षा योग्यता, जरूरी दस्तावेज और दूसरी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध कराएंगे। इसलिए अभ्यर्थियों को हमारा आज का यह पोस्ट पूरा अवश्य पढ़ना चाहिए ताकि सारी जानकारी आपको प्राप्त हो जाए।
MP SI Vacancy 2025
मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की तरफ से बहुत जल्दी एमपीएसआई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। सूत्रों की मानें तो इस भर्ती के विज्ञापन को मार्च के अंत तक घोषित किया जा सकता है।
नोटिफिकेशन जारी होने के पश्चात उम्मीदवार सब-इंस्पेक्टर के पद के लिए ऑनलाइन तरीके से अप्लाई कर पाएंगे। बताते चलें कि इस भर्ती अभियान के अंतर्गत 500 रिक्त पदों को भरा जाएगा।
योग्य और इच्छुक युवाओं को लिखित परीक्षा के आधार पर चुना जाएगा। इसलिए हम आप सभी उम्मीदवारों को यहां पर यही सलाह देंगे कि आप अपनी लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा की अभी से तैयारी आरंभ कर दें। इस प्रकार से यदि आप अपनी तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर लेते हैं तो आप परीक्षा में सफल हो जाएंगे।
एमपी एसआई भर्ती के लिए शिक्षा योग्यता
मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आवेदन देने हेतु उम्मीदवारों में निम्नलिखित शैक्षणिक योग्यता का होना आवश्यक है –
- अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या फिर विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल की होनी चाहिए।
- इस भर्ती की शिक्षा से संबंधित सारी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में दी जाएगी।
एमपी एसआई भर्ती आयु सीमा
एमपीएसआई भर्ती के लिए केवल वही उम्मीदवार अप्लाई कर पाएंगे जो निम्नलिखित आयु सीमा रखते होंगे –
- एमपी सब इंस्पेक्टर भर्ती हेतु उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल तक रखी जाएगी।
- इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु 35 साल तक निर्धारित की जाएगी।
- आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को कुछ सालों की छूट दिए जाने का प्रावधान रखा जाएगा।
- सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए आयु सीमा की पूरी जानकारी आधिकारिक नोटिफिकेशन में प्रकाशित की जाएगी।
एमपी एसआई भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क भी चुकाना होगा जोकि हर श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए कुछ इस प्रकार से रहेगा –
- सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के तौर पर 1200 रूपए जमा करने होंगे।
- जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क 600 रूपए का चुकाना होगा।
- जब इस भर्ती का नोटिफिकेशन जारी होगा तब आवेदन फीस के बारे में और स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।
एमपी एसआई भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया
सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए जो उम्मीदवार अप्लाई करेंगे इन सबको मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल के द्वारा आयोजित लिखित परीक्षा में भाग लेना होगा। इसके बाद फिर चुने गए उम्मीदवारों को शारीरिक परीक्षा देनी होगी।
तो शारीरिक परीक्षा में जो अभ्यर्थी पास हो जाएंगे इन्हें फिर मेडिकल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा और इसके बाद फिर साक्षात्कार का चरण चलेगा। आगे फिर अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापित किए जाएंगे और इसके बाद फिर चुने गए उम्मीदवारों को मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्ति दी जाएगी।
एमपी एसआई भर्ती के लिए आवश्यक दस्तावेज
मध्य प्रदेश सब इंस्पेक्टर भर्ती के लिए जो उम्मीदवार आवेदन जमा करने में इच्छुक हैं तो इन सबको निम्नलिखित दस्तावेज तैयार रखने चाहिएं ताकि आवेदन में कोई समस्या ना आने पाए –
- अभ्यर्थी का आधार कार्ड
- शिक्षा के प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- ईमेल आईडी
- निवास प्रमाण पत्र
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट आकार का फोटो
- हस्ताक्षर आदि
एमपी एसआई भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
एमपीएसआई भर्ती के लिए जब आवेदन जमा होने आरंभ हो जाएंगे तो उम्मीदवार निम्नलिखित तरीके का उपयोग करके अप्लाई कर सकेंगे –
- सर्वप्रथम आपको मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल की वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद आपको विज्ञापन को अच्छे से पढ़कर समझ लेना होगा और फिर ऑनलाइन अप्लाई वाले लिंक पर क्लिक करना होगा।
- यहां आपको रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को पूरा करने के बाद फिर आवेदन पत्र भरना होगा।
- फॉर्म भर लेने के बाद फिर मांगे गए दस्तावेज सही तरह से स्कैन करके अपलोड करने होंगे।
- आगे उम्मीदवार को अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन करना होगा।
- इसके बाद फिर सबमिट का बटन क्लिक करके अपना फार्म जमा करना होगा।