शौचालय योजना 12000 रुपए के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू


स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत ऐसे परिवार जिनके घरों में शौचालय नहीं है तथा उन्हें खुले में शौच करने की समस्या झेलनी पड़ रही है उन सभी के लिए एक बार फिर से अवसर दिया जा रहा है। अर्थात शौचालय योजना को देश में पुनः सक्रिय कर दिया गया है।

जो व्यक्ति सरकारी सहायता के अंतर्गत शौचालय बनवाना चाहते हैं तथा खुले में शौच करने की समस्या से छुटकारा प्राप्त करना चाहते हैं उन सभी के लिए शौचालय योजना में शीघ्र अपने रजिस्ट्रेशन कर देने चाहिए। बता दे कि जो व्यक्ति इस महीने रजिस्ट्रेशन कर देते हैं उनके लिए अगले महीने ही शौचालय बनवा दिया जाएगा।

लोगों की सुविधा के लिए शौचालय योजना की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को अब ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों माध्यम से पूरा करवाया जा रहा है यानी आवेदक अपनी सुविधा अनुसार किसी भी तरीके से आवेदन सबमिट करके शौचालय योजना के पात्र हो सकते हैं।

Sauchalay Yojana Registration

शौचालय योजना में रजिस्ट्रेशन करने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लगने वाला है बल्कि आवेदन समेत अन्य आगे की प्रक्रिया पूर्ण रूप से निशुल्क है। इस बार शौचालय योजना रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाने के बाद भारी संख्या में लोग आवेदन कर रहे हैं।

शौचालय योजना के अंतर्गत यह लक्ष्य रखा गया है कि देश के कोने-कोने तक पात्र परिवारों के सर्वेक्षण किए जाएंगे जिसके तहत अगले दो वर्षों में सभी परिवारों तक शौचालय योजना का लाभ पहुंचा दिया जाएगा। इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए योजना का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

अगर आप भी शौचालय योजना में आवेदन करने वाले हैं तथा आवेदन से पहले हमारे इस आर्टिकल पर विजिट कर रहे हैं तो आज हम आपके लिए योजना से संबंधित सभी प्रकार के पात्रता मापदंड बताने वाले हैं साथ में ही ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार की आवेदन प्रक्रिया से अवगत करवाएंगे।

शौचालय योजना के लिए पात्रता

शौचालय योजना में रजिस्ट्रेशन करने से पहले निम्न पात्रता तथा मापदंड जान लेने चाहिए :-

  • इस योजना में मूल रूप से भारतीय निवासी व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं।
  • आवेदक के घर में पहले से शौचालय ना बना हो।
  • उसकी परिवार की स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर या निम्न वर्ग की होनी चाहिए।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष से ऊपर की हो तथा वह राशन कार्ड धारक हो।

शौचालय योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

आवेदक के पास शौचालय योजना में रजिस्ट्रेशन करने हेतु निम्न में दस्तावेज होने चाहिए :-

  • राशन कार्ड
  • समग्र आईडी
  • बैंक पासबुक
  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र।

शौचालय योजना से प्राप्त सहायता राशि

शौचालय योजना के अंतर्गत कुछ क्षेत्रों में डायरेक्ट आवेदक के लिए शौचालय का निर्माण किया जाता है इसके अलावा जहां पर शौचालय बनवाना संभव नहीं हो पाता है वहां के आवेदकों के लिए शौचालय निर्माण हेतु वित्तीय राशि खाते में हस्तांतरित की जाती है ताकि वे स्वयं शौचालय बनवा सके।

शौचालय योजना के अंतर्गत शौचालय बनवाने हेतु ₹12000 की वित्तीय राशि को स्वीकृत किया जाता है जो दो किस्तों में आवेदक के खाते में हस्तांतरित की जाती है। बताते चले की शौचालय निर्माण हेतु ₹6000 की पहली किस्त तथा शौचालय का निर्माण पूरा हो जाने के बाद ₹6000 की किस्त दी जाती है।

शौचालय योजना के फायदे

सरकारी तौर पर संचालित शौचालय योजना के फायदे निम्न प्रकार से है :-

  • शौचालय निर्माण हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क आवेदन के लिए नहीं लगता है।
  • उनका शौचालय सरकारी लागत के अनुसार तैयार हो पाता है।
  • उनके लिए अब खुले में शौच करने की दिक्कत नहीं होगी।
  • ग्रामीण तथा पिछड़े क्षेत्र में गंदगी का स्तर भी कम हो पाएगा।
  • यह योजना स्वच्छ भारत मिशन में भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

शौचालय योजना स्टेटस

जो व्यक्ति शौचालय योजना में आवेदन करते हैं उनके लिए आवेदन के बाद अपने संतुष्ट हेतु आवेदन का स्टेटस चेक कर लेना आवश्यक होगा जिसके बाद ही उनके लिए पता चल पाएगा कि उनके द्वारा किया गया आवेदन स्वीकृत हुआ है या नहीं।

इसके अलावा जिन आवेदकों के आवेदन स्वीकृत किए जाते हैं तथा उनके लिए सरकार के द्वारा शौचालय निर्माण हेतु वित्तीय किस्त जारी की जाती है ऐसे में उन सभी को अपना बेनिफिशियरी स्टेटस भी चेक करने की आवश्यकता होगी। शौचालय योजना के स्टेटस आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक किया जा सकते हैं।

शौचालय योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

शौचालय योजना में ऑनलाइन आवेदन निम्न प्रकार से किया जा सकता है :-

  • शौचालय योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल पर जाएं।
  • आधिकारिक पोर्टल के होम पेज पर घरेलू शौचालय वाला ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आवश्यक विवरण भरते हुए शौचालय योजना का फॉर्म ओपन करें।
  • इस फॉर्म में पूरी जानकारी भरते हुए आवेदक के डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने होंगे।
  • डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • इस प्रकार से शौचालय योजना में रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो जाएगा।



Source link

Leave a Comment