सभी को मिल रहा फ्री गैस सिलेंडर, पीएम उज्ज्वला योजना के रजिस्ट्रेशन शुरू


देश की आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध करवाने के लिए एवं उन्हें स्वच्छ ईंधन प्रदान करने के उद्देश्य के साथ में केंद्र सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना के माध्यम से देश की पात्र महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन प्रदान किया जाता है जिससे उन्हें स्वच्छ ईंधन मिलता है।

वर्तमान समय में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का लाभ लगभग 12 करोड़ से भी अधिक परिवारों को प्राप्त हो रहा है और इस योजना की सफलतापूर्वक संचालन गरीब परिवार भी एलपीजी गैस चूल्हे पर भोजन तैयार करने में सक्षम हो चुके हैं। इस योजना के तहत केवल महिलाओं को ही प्राथमिकता दी जाती है और अगर आपको अभी तक इस योजना का लाभ नहीं मिल पाया है तो वर्तमान समय में एक बार फिर से आपको इस योजना का प्राप्त हो सकता है।

भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत ऐसी महिलाओं से आवेदन फार्म आगे गए हैं जिनके पास में अभी तक एलपीजी कनेक्शन नहीं है अगर आपके पास भी एलपीजी कनेक्शन उपलब्ध नहीं है और आप गरीबी रेखा श्रेणी से संबंध रखती है तो फिर निश्चित ही आपको योजना का लाभ प्राप्त हो सकता है लेकिन इसके लिए आपको आवेदन फॉर्म भरना होगा जिसके बारे में आगे विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है।

PM Ujjwala Yojana Apply Online

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा उत्तर प्रदेश के बलिया से 1 मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना शुरू किया गया था और आज भी इस योजना को बिना किसी रूकावट के चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से सरकार के द्वारा पात्र महिलाओं को फ्री में गैस कनेक्शन तो उपलब्ध करवाया जाता ही है बल्कि साथ में गैस सिलेंडर भी 550 रुपए में उपलब्ध करवाए जाते हैं।

जैसा कि आपको बताया गया है कि पीएम उज्जवला योजना के अंतर्गत सरकार के द्वारा फिर से एक बार महिलाओं से आवेदन मांगे गए हैं और अगर आपको भी इस योजना का आवेदन करना है तो इसके लिए अब आपको कहीं भी भटकने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध होने से अब आप घर बैठे ही पीएम उज्जवला योजना का ऑनलाइन आवेदन कर सकती हैं।

पीएम उज्जवला योजना का उद्देश्य

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का उद्देश्य देश की गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को और विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध करवाना है ताकि वे धुएं से भरे हुए मुक्ति पा सकें और इसके परिणाम स्वरुप महिलाएं स्वस्थ एवं सुरक्षित रह सकेंगी।

आपकी जानकारी हेतु बता दे की पीएम उज्जवला योजना के प्रथम चरण के अंतर्गत सरकार के द्वारा 10 करोड़ से भी अधिक उज्जवला कनेक्शन आवंटित किए जा चुके हैं और अब उज्वला 2.0 के माध्यम से भी दिसंबर 2024 तक 2.34 करोड़ से भी अधिक महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है और यह कार्य आज भी जारी है।

पीएम उज्जवला योजना के लिए पात्रता

  • इस योजना के आवेदन के लिए आप सभी महिलाओं का भारतीय नागरिक होना जरूरी है।
  • आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए आपकी आयु 18 वर्ष या फिर इससे अधिक होनी चाहिए।
  • सभी अभी तक महिलाओं के पास स्वयं का बैंक अकाउंट और अन्य जरूरी दस्तावेज की उपलब्धता होनी चाहिए।
  • संबंधित बैंक अकाउंट में डीबीटी एक्टिव और उसमें आधार कार्ड लिंक होना चाहिए।
  • इसके अलावा बीपीएल कार्ड में दर्ज महिलाओं को पात्र माना जाएगा।

पीएम उज्जवला योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

जब आप सभी महिलाओं के द्वारा इस योजना का ऑनलाइन आवेदन पूरा किया जाएगा तो आपको नीचे दिए जाने वाले दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी जो आपके पास में होनी चाहिए :-

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • समग्र आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक अकाउंट
  • आय प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र आदि।

पीएम उज्जवला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आप सभी महिलाओं को इस योजना का आवेदन करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन कर लेना है :-

  • सर्वप्रथम पीएम उज्जवला योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • इसके बाद होम पेज सामने आएगा जहां आपको अप्लाई फॉर PMUY कनेक्शन ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • ऐसा करने पर आपके समक्ष डायलॉग बॉक्स खुलेगा जहां आपको अनेक गैस कंपनियों के ऑप्शन दिखाई देंगे।
  • अब आपको जिस कंपनी का गैस सिलेंडर आप प्राप्त करना चाहते हैं उसके सामने के बॉक्स पर क्लिक करें।
  • इतना करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जिसमें अपना नाम, मोबाइल नंबर,डिस्ट्रीब्यूटर नाम पिन कोड जैसी आवश्यक जानकारी दर्ज करें।
  • इसके बाद आपको अपने सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने हैं और सबमिट बटन पर क्लिक करना है।
  • इस तरह से आपका पीएम उज्जवला योजना का ऑनलाइन आवेदन पूरा हो जाएगा।



Source link

Leave a Comment