चौकीदार के पद पर चयनित होने के लिए जो भी उम्मीदवार लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं ऐसे सभी उम्मीदवारों के लिए अब चौकीदार भर्ती नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन की प्रक्रिया चालू कर दी गई है जिसके चलते जो भी उम्मीदवार चौकीदार के पद पर चयनित होने के लिए भर्ती में शामिल होना चाहते हैं ऐसे सभी उम्मीदवार आवेदन की प्रक्रिया पूरी करके भर्ती में शामिल हो सकते हैं।
लेकिन भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन रखी गई है जिसके चलते प्रत्येक उम्मीदवार को ऑफलाइन ही आवेदन की प्रक्रिया पूरी करनी होगी और निर्धारित समय के अनुसार ही पूरी करनी होगी आवेदन फार्म 10 मई को शाम 5:00 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे ऐसे में इस तारीख से पहले या इस तारीख के दिन समय अनुसार कभी भी कभी भी आवेदन कर सकते हैं।
Chowkidar Vacancy 2025
चौकीदार भर्ती का नोटिफिकेशन झारखंड राज्य के अंतर्गत जारी किया गया है। और भर्ती का आयोजन करके कुल 328 रिक्त पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। 328 रिक्त पदों में सीधी भर्ती और बैक लॉन्ग भर्ती दोनों तरह के पद शामिल किए गए हैं।
जिसमें सीधी भर्ती के 246 रिक्त पद और बैकलॉग भर्ती के 82 रिक्त पद है। इस भर्ती का नोटिफिकेशन गृह विभाग, सह जिला दंडाधिकारी दुमका के लिए जारी किया गया है।
चौकीदार भर्ती के लिए आयु सीमा
चौकीदार की इस भर्ती के आवेदन हेतु सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच में होनी चाहिए अनारक्षित दिव्यांगजनो के उम्मीदवारों की आयु 45 वर्ष और पिछड़े वर्ग और अत्यंत पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 37 वर्ष वही दिव्यांगजन उम्मीदवारों की आयु 47 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा अनारक्षित वर्ग की महिलाओं के लिए तथा पिछड़े वर्ग और अत्यंत पिछड़े वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु 38 वर्ष रखी गई है।
चौकीदार भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
शैक्षणिक योग्यता में सभी उम्मीदवारों ने 10वीं कक्षा पास की हुई होनी चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार अच्छा चरित्र वाला होना चाहिए और कोई भी आपराधिक रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए। और इसे साबित करने के लिए प्रत्येक उम्मीदवार को संबंधित आवश्यक प्रमाण पत्र फॉर्म के साथ लगाना होगा।
अन्य योग्यता में उम्मीदवार को साइकिल चलाने की जानकारी होनी चाहिए इसके साथ ही उम्मीदवार बीट क्षेत्र का स्थाई निवासी होना चाहिए। आयु सीमा और इस शैक्षणिक योग्यता को पूरी करने वाले सभी उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।
चौकीदार भर्ती हेतु चयन प्रक्रिया
आवेदन की प्रक्रिया पूरी करवा लेने के बाद में चयन प्रक्रिया के चरणों का आयोजन किया जाएगा और उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा जिसमें लिखित परीक्षा, शारीरिक माप, शारीरिक जांच आदि का आयोजन किया जाएगा और इनके आधार पर ही योग्य उम्मीदवारों का चयन करके उनकी नियुक्ति रिक्त पदों के लिए की जाएगी।
चौकीदार भर्ती के लिए फिजिकल
फिजिकल में पुरुष उम्मीदवारों को एक मील की दौड़ को लगाने के लिए 5 मिनट का समय दिया जाएगा तो इस अनुसार ही दौड़ लगानी होगी और दौड़ लगाने पर उम्मीदवारों को 20 अंक प्रदान किए जाएंगे लेकिन अगर 5 मिनट के बाद 6 मिनट तक दौड़ लगाई जाती है तो ऐसी स्थिति में 10 अंक प्रदान किए जाएंगे। वहीं महिला उम्मीदवारों को 8 मिनट या इससे पहले दौड़ लगानी होगी।
चौकीदार भर्ती के तहत वेतमान
भर्ती के आयोजन के बाद में चयनित उम्मीदवारों को पे मेट्रिक लेवल 1 के अनुसार वेतन प्रदान किया जाएगा। जिसमें उम्मीदवारों को वेतन 5200 रूपये से लेकर 20200 रूपये तक का मिलेगा। इसके अलावा ग्रेड पे 1800 मिलेगा वही निर्धारित नियमों के अनुसार समय-समय पर आवश्यक भत्ते भी प्रदान किए जाएंगे।
चौकीदार भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें?
- चौकीदार भर्ती के आवेदन हेतु सबसे पहले आधिकारिक नोटिफिकेशन डाउनलोड करके विस्तृत रूप से जानकारी को हासिल करें।
- अब आवेदन फॉर्म को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट निकलवाए।
- इतना करके आवेदन फॉर्म में ध्यान से जानकारी को दर्ज करें वही सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी करवाकर फॉर्म के साथ लगाए।
- इसके बाद अच्छे से एक बार जानकारी को चेक करें और फिर सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी चेक करें।
- अब आवेदन फॉर्म को एक लिफाफे के अंतर्गत सुरक्षित रखें।
- इतना करके आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए जाने वाले पते पर स्वयं या फिर डाक के माध्यम से आवेदन फॉर्म को जमा करे।
- इस तरीके से चौकीदार भर्ती के लिए आवेदन पूरा हो जाएगा लेकिन अंतिम तारीख से पहले ही आवेदन करें।