सरकार के द्वारा शिक्षित तथा बेरोजगार युवाओं के लिए समय-समय पर कई प्रकार की विशेष भर्तियों का आयोजन किया जाता है। इन भर्तियों के दौरान सरकारी विभागों की पदों की पूर्ति तो की ही जाती है साथ में उम्मीदवारों के लिए उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी रोजगार भी मिल पाता है।
इसी क्रम में वर्ष 2025 के अप्रैल के इस महीने में सरकार के द्वारा राज्य में ब्लॉक स्तर पर एक आकर्षक तथा नई भर्ती के लिए आधिकारिक विज्ञापन को जारी कर दिया गया है। बताते चलें कि इस भर्ती का आधिकारिक नोटिफिकेशन 1 अप्रैल को सबमिट किया गया है।
इस भर्ती में मुख्य रूप से ब्लॉक सांख्यिकी अधिकारी/ उप सांख्यिकी अधिकारी जैसे मुख्य पदों की भर्ती को पूरा किया जाने वाला है जिसमें अपनी योग्यताओं के आधार पर महिला या पुरुष कोई भी उम्मीदवार आवेदन कर सकता है तथा भर्ती के लिए दावेदार हो सकता है।
SSO Vacancy 2025
जैसा कि हमने बताया है कि इस महत्वपूर्ण भारती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन 1 अप्रैल को जारी किया गया है जिसके साथ में ही भर्ती की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को भी प्रारंभ कर दिया गया है। 1 अप्रैल से लेकर उम्मीदवार 21 अप्रैल 2025 तक अपने आवेदन कर सकते हैं।
21 अप्रैल 2025 भर्ती की अंतिम तिथि के रूप में सुनिश्चित है अर्थात जो उम्मीदवार स्थिति के मध्य आवेदन कर लेते हैं केवल उन्हीं के लिए ही भर्ती में शामिल होने की पात्रता दी जाएगी। इस मुख्य तिथि के बाद किसी उम्मीदवार के आवेदन स्वीकृत नहीं किए जाएंगे।
राज्य भर में इस भर्ती के लिए केवल 682 पदों को रिक्त किया गया है जो अलग-अलग श्रेणी के लिए अलग-अलग संख्या में वितरित किए गए हैं। भर्ती में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए योग्यता संबंधी जानकारी के लिए पद वितरण संबंधी जानकारी भी नोटिफिकेशन में से चेक कर लेनी चाहिए।
एसएसओ भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
बिहार राज्य की इस महत्वपूर्ण भर्ती में उम्मीदवारों के लिए निम्न योग्यताएं लागू की गई है :-
- भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार का अपनी बेसिक कक्षा जैसे 10वीं एवं 12वीं में उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- उम्मीदवार के पास गणित, अर्थशास्त्र, सांख्यिकी जैसे विषयों के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए।
- उम्मीदवार के लिए बेसिक रूप से कंप्यूटर क्षेत्र में विज्ञान होना जरूरी है।
- योग्यता संबंधी अधिक जानकारी भर्ती के नोटिफिकेशन में से चेक कर ले।
एसएसओ भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
बिहार राज्य सरकार के द्वारा इस भर्ती के नियम अनुसार बिहार राज्य के मूल निवासी उम्मीदवार तो इस भर्ती में आवेदन कर ही सकते हैं साथ में ऐसे उम्मीदवार जो किसी भी अन्य राज्य के वह भी इस भर्ती में हिस्सा ले सकते हैं। बता दें की भर्ती में आवेदन शुल्क सभी उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग प्रकार से रखा गया है।
जो उम्मीदवार बिहार के अलावा अन्य किसी राज्य से हैं उनके लिए 540 रुपए का आवेदन शुल्क भरना होगा साथ में बिहार राज्य के सामान्य श्रेणी के लिए भी यही आवेदन शुल्क निर्धारित है। इसी के साथ बिहार राज्य के एससी, एसटी तथा अन्य सभी आरक्षित श्रेणियां के लिए केवल 140 रुपए ही आवेदन शुल्क के रूप में जमा करने होंगे।
एसएसओ भर्ती के लिए आयु सीमा
भर्ती के आधिकारिक विज्ञापन के अनुसार आयु सीमा निम्न प्रकार से व्यवस्थित की गई है।-
- इस भर्ती में न्यूनतम 21 वर्ष या उससे ऊपर की आयु सीमा वाली उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- 21 वर्ष से लेकर अधिकतम आयु सीमा को 37 वर्ष तक फैलाया गया है।
- इस भर्ती में आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए छूट का प्रावधान भी जारी किया गया है।
- आयु सीमा की गणना का विवरण नोटिफिकेशन से जान सकते हैं।
एसएसओ भर्ती की चयन प्रक्रिया
भर्ती के नोटिफिकेशन में अन्य सभी नियमों के साथ भर्ती की चयन प्रक्रिया का भी जिक्र किया गया है। बताया गया है की भर्ती की चयन प्रक्रिया मुख्य रूप से तीन चरणों पर आधारित होगी जिसके सभी चरणों में उम्मीदवार के लिए उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा।
इस भर्ती की चयन प्रक्रिया का पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का होगा जो की लिखित रूप में आयोजित करवाई जाएगी। प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाली उम्मीदवारों के लिए मैंस यानी मुख्य परीक्षा में आमंत्रित किया जाएगा। अंतिम चरण में उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन किए जाएंगे।
एसएसओ भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
जो उम्मीदवार इस भर्ती में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं उनके लिए निम्न प्रक्रिया का पालन करना जरूरी होगा :-
- आवेदन हेतु सबसे पहले नोटिफिकेशन में जाना होगा।
- यह नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर आसानी से मिल जाएगा।
- नोटिफिकेशन में इंटर करते हुए सभी प्रकार की जानकारी पढ़ें और स्क्रॉल हुए नीचे पहुंचे।
- यहां से आवेदन करने के लिए डायरेक्ट लिंक मिल जाएगी उस पर क्लिक करना होगा।
- लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र ऑनलाइन प्रदर्शित होगा जिसमें पूरी डिटेल भरें।
- आवेदन पत्र भर जाने के बाद डॉक्यूमेंट को एक-एक करके अपलोड करते जाना होगा।
- डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाते हैं तो अपनी श्रेणी के अनुसार आवेदन शुल्क को जमा करें।
- अंतिम चरण में कैप्चा कोड भरते हुए सबमिट कर देना होगा।
- इस प्रकार से भर्ती में आवेदन पूरा हो जाएगा जिसका प्रिंटआउट भी अपने पास निकाल सकते हैं।