AICTE Free Laptop Yojana 2024: लड़के-लड़कियों को फ्री में मिल रहा लैपटॉप, यहां देखें पूरी डिटेल

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

AICTE Free Laptop Yojana 2024: अभी हाल फिलहाल में एक न्यूज़ पोर्टल के माध्यम से ये खबर सामने आई है कि प्रधानमंत्री के माध्यम से देश के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क लैपटॉप योजना शुरू की गई है जिसके तहत देशभर के छात्रों को निःशुल्क लैपटॉप वितरित किया जा रहा है। इंटरनेट की दुनिया में तेज़ी से फैल रही इस खबर की तह तक जाने की कोशिश की गई तो ये बात खुलकर सामने आई कि इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है।

आज के आलेख में हम आपको इस गलत सूचना देने वाली खबर की सच्चाई से अवगत कराने जा रहे हैं। अतः हमारे आलेख को पूरा पढ़ें और इस तरह की अफवाह फ़ैलाने वाली खबर के चक्कर में फंसने से स्वयं व आसपास के लोगों को बचाएं।

AICTE Free Laptop Yojana 2024

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सोशल मीडिया पर कोई भी खबर दुनिया भर में बहुत तेजी से वायरल होती है, इनमें कुछ खबरें झूठी भी हुआ करती हैं। लेकिन कुछ लोग इन्हें सच मानकर इनके चंगुल में फंस जाते हैं। पिछले दिनों ऐसी ही एक खबर बहुत तेजी से वायरल हुई जिसमें एक वेबसाइट के माध्यम से ये दावा किया गया कि प्रधानमंत्री ने छात्रों के लिए एक फ्री लैपटॉप योजना शुरू की है। लेकिन जब इस खबर की सच्चाई जानने की कोशिश की गई तो ज्ञात हुआ कि ये एक झूठी खबर है।

AICTE Free Laptop Yojana 2024 का किया गया दावा

दरअसल गूगल पर पीएम योजना अड्डा की एक वेबसाइट दिखेगी, इसी वेबसाइट पर न्यूज के फार्मेट में एआईसीटीई फ्री लैपटॉप योजना की खबर तेजी से वायरल हुई। न्यूज़ की हेडलाइन थी, पीएम योजना अड्डा जिसके नीचे खबर का विस्तार कुछ इस तरह था कि केंद्र सरकार सभी विद्यार्थियों को इस योजना के तहत फ्री में लैपटॉप दे रही है अतः इसके लिए इच्छुक विद्यार्थी शीघ्र आवेदन कर सकते हैं।

खबर में ये भी स्पष्ट किया गया था कि AICTE के साथ मिलकर सरकार इस योजना का संचालन कर रही है तथा योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों को उनके एजुकेशन में सहयोग के लिए निशुल्क लैपटॉप दिया जा रहा है। पर ख़बर में आवेदन प्रक्रिया शुरू होने संबंधित तिथि या आवेदन करने की अंतिम तिथि के विषय में कुछ भी स्पष्ट नहीं किया गया है।

Fact Check Team की पड़ताल से सामने आई सच्चाई

इस खबर की पुष्टि के लिए इंडिया टीवी की फैक्ट चेक टीम ने पड़ताल कर सच्चाई जानने का फैसला किया। इसके लिए सबसे पहले उन्होंने AICTE की आफिशियल वेबसाइट को खोला। इसके बाद निःशुल्क लैपटॉप योजना से संबंधित हर एक जानकारी को खोजने का प्रयास किया गया पर सच्चाई के नाम पर कुछ भी हासिल नहीं हुआ।

इस फर्जी खबर के कुछ ही समय बाद AICTE की वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन प्राप्त हुआ जिसमें विद्यार्थियों के लिए प्रधानमंत्री निशुल्क लैपटॉप योजना का स्पष्ट तौर पर खंडन किया गया है। नोटिफिकेशन में ये भी कहा गया है कि कुछ ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल द्वारा वायरल की जा रही इस तरह की खबरों में कोई सच्चाई नहीं है तथा AICTE व भारत सरकार ने मिलकर ऐसी किसी योजना का संचालन नहीं किया है। एआईसीटीई ने अभिवावकों व विद्यार्थियों से ये अनुरोध किया कि वो इस तरह के फ्राड व झूठी खबरों से दूर रहें और इसे वायरल करने से बचें।

AICTE Free Laptop Yojana 2024 की वास्तविकता

उपरोक्त विश्लेषणात्मक पड़ताल में हमने देखा कि सरकार ने AICTE के साथ मिलकर ऐसी कोई भी योजना शुरू नहीं की है जिसमें विद्यार्थियों को निःशुल्क लैपटॉप दिया जा रहा है। अतः आप सभी से अनुरोध है कि इस तरह की फर्ज़ी खबरों पर भरोसा न करें बल्कि ऐसी किसी धोखेबाजी से सावधान रहें और अपने आसपास के लोगों को भी इससे सतर्क रहने की सलाह दें ताकि इस तरह की भ्रमित करने वाली खबरें वायरल न हों।