MP Board Time Table 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड के 10वीं तथा 12वीं का टाइम टेबल हुआ जारी, जल्द करें चेक

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

MP Board Time Table 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा की समयसूचि का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिये अच्छी खबर है। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने कक्षा 10वीं और 12वीं की वार्षिक परीक्षाओं के लिए समयसूचि की घोषणा कर दी है।

MP Board Time Table 2025

बता दें कि घोषित समयसूचि के अनुसार, एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 27 फरवरी से 19 मार्च, 2025 तक आयोजित की जाएंगी, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी से 25 मार्च, 2025 तक होंगी। ऐसे में जो छात्र-छात्राएं इस बार कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे हैं, वे MPBSE की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाकर MP बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2025 की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकते हैं।

हमारे इस आर्टिकल में भी आप को मध्य प्रदेश बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की पूरी समयसूचि और अन्या जानकारियां भी मिल जायेंगी।

बता दें कि मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में हर साल 10 लाख से ज़्यादा परीक्षार्थी भाग लेते हैं। 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षा के लिये अब एमपी बोर्ड ने टाइम टेबल जारी कर दिया है, जिसके अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 25 फरवरी 2025 से शुरू होंगी। अब निर्धारित समय मे विद्यार्थी अपनी तैयारियां पूरी कर सकते हैं।

10वीं का पहला पेपर हिंदी का

एमपी बोर्ड द्वारा जारी किये गये टाइम टेबल में कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा की तिथियां, दिन, विषय के नाम और कोड, परीक्षा समय और छात्रों के लिए महत्वपूर्ण निर्देश स्पष्ट किये गये हैं। इस टाइम टेबल को बोर्ड द्वारा ऑनलाइन मोड में जारी कर दिया गया है।

कक्षा 10वीं के छात्रों को पहला पेपर 27 फरवरी, 2025 को देना है, जो कि हिंदी विषय का होगा। वहीं आखरी पेपर 19 मार्च, 2025 को विज्ञान विषय का होगा।

वहीं, दूसरी ओर, एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षाएं दो दिन पहले शुरू होंगी। 12वीं का हिंदी का पेपर 25 फरवरी को है, जबकि आखरी परीक्षा 25 मार्च, 2025 को गणित के साथ समाप्त होगी। इसके अनुसार, सभी परीक्षाएं 15 दिनों में आयोजित की जाएंगी।

MP Board Time Table 2025 कैसे डाउनलोड करें?

  • मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल की आधिकारिक वेबसाइट www.mpbse.nic.in पर जाएं।
  • होमपेज पर, “एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं टाइम टेबल 2025” या “एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं टाइम टेबल 2025” वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको एमपी बोर्ड परीक्षा डेट शीट के पीडीएफ संस्करण वाला एक नया पेज स्क्रीन पर दिखाई देगा। इसे डाउनलोड कर लें और जरूरत के लिये पीडीएफ का प्रिंटआउट भी ले लें।