Railway Technician Vacancy: भारतीय रेलवे में तकनीकी विशेषज्ञ के पद पर नौकरी पाने का एक सुनहरा मौका सामने आ रहा है। रेलवे चयन बोर्ड (आरआरबी) की तरफ से टैक्नीशियन के कुल 14298 पदों के लिए भर्ती का नोटीफिकेशन जारी किया गया है।
भर्ती के लिए आवेदन की प्रकिया 2 अक्टूबर 2024 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आरआरबी टैक्नीशियन सीबीटी परीक्षा आने वाले नवंबर-दिसंबर महीने में आयोजित की जाएगी।
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने हाल ही में टैक्नीशियन भर्ती के तहत टैक्नीशियन ग्रेड 1 सिग्नल और टैक्नीशियन ग्रेड 3 के लिए पदों की संख्या बढ़ाई है। इसीलिये आवेदन प्रक्रिया को फिर से चालू किया गया है। 16 अक्टूबर तक अभ्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
Railway Technician Vacancy
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने टैक्नीशियंस के लिए भर्ती जारी की है, जिसमें शुरुआत में भारतीय रेलवे में ओपन लाइन पदों के लिए 18 श्रेणियों में 9,144 रिक्तियों की घोषणा की गई है। कार्यशालाओं और उत्पादन इकाइयों (पीयू) से अतिरिक्त मांगों की समीक्षा करने के बाद, टैक्नीशियन रिक्तियों की कुल संख्या बढ़ाकर 14,298 कर दी गई है, जिसके अंतर्गत अब 40 श्रेणियां आती हैं।
Railway Technician Vacancy की परीक्षा तिथि
RRB टैक्नीशियन भर्ती की परीक्षा तिथि जल्द ही RRB की आधिकारिक वेबसाइट @indianrailways.gov.in पर घोषित की जाएगी।
Railway Technician Vacancy के लिए चयन प्रक्रिया
RRB टैक्नीशियन भर्ती के लिये चयन प्रक्रिया में तीन चरण शामिल हैं।
- CBT
- डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और
- मेडिकल एग्जामिनेशन
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
रेलवे में टैक्नीशियन भर्ती के लिये आवेदन करने हेतु सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 500 रूपये का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और सभी महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपए निर्धारित किया गया है।
इसके साथ ही सीबीटी फर्स्ट एग्जाम में उपस्थित होने के बाद सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रूपये वापस कर दिये जायेंगे, जबकि अन्य आरक्षित वर्गों और महिलाओं को पूरे शुल्क का पुनः भुगतान किया जायेगा।
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के लिए आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिये न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष रखी गयी है।
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
रेलवे टेक्नीशियन भर्ती के लिये आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास होना होगा। साथ ही संबंधित क्षेत्र में आईटीआई या डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
Railway Technician Vacancy के लिए चयन प्रक्रिया
भरतीय रेलवे में तकनीकी विशेषज्ञ के पद पर नौकरी पाने के लिये उम्मीदवारों को तीन चरणों से गुजरना होगा, जिसमें पहली है लिखित परीक्षा। इसके बाद आपके डॉक्यूमेंट्स का वैरीफिकेशन होगा और अंत में मेडिकल एग्जामिनेशन कराया जायेगा।
Railway Technician Vacancy के लिए आवेदन प्रक्रिया
- सबसे पहले आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- टेक्नीशियन पद के लिये आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
- फॉर्म में सभी जानकारियां सटीक तरीके से भरें और एक बार जांच लें।
- अब जरूरी दस्तावेजों को स्कैन करके अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।