SSC GD Vacancy: एसएससी जीडी की भर्ती का इंतजार कर रहे लोगों के लिये खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जनरल ड्यूटी कॉन्सटेबल स्टेबल पदों की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती अभियान के तहत SSC का लक्ष्य BSF, CISF, CRPF, SSB, ITBP, AR, SSF और NCB बलों में कॉन्स्टेबल (GD) पदों के लिए 39481 रिक्तियों को भरना है।
आज के हमारे इस लेख में हम केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और SSF में कांस्टेबल (GD) पदों, असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) पदों और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा-2025 में सिपाही पदों के बारे में जानकारी मिलेगी। इन पदों के लिये ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया गत 5 सितंबर से चालू हो चुकी है, जो कि आगामी 14 अक्टूबर को रात 11 बजे तक जारी रहेगी।
SSC GD Vacancy 2025
एसएससी जीडी कांस्टेबल अधिसूचना 2025 पीडीएफ के साथ-साथ जनरल ड्यूटी कांस्टेबल पदों के लिए 39481 रिक्तियों की भर्ती के लिए विस्तृत जानकारी www.ssc.gov.in पर जारी की गई है।
SSC GD Vacancy की चयन प्रक्रिया
कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने एसएससी जीडी की भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। 39481 जनरल ड्यूटी कांस्टेबल पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर टेस्ट, फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के माध्यम से किया जाएगा। एसएससी जीडी सीबीटी परीक्षा जनवरी-फरवरी 2025 में आयोजित की जाएगी और लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से एक सप्ताह पहले जारी किया जाएगा।
एसएससी जीडी भर्ती के लिए योग्यता
एसएससी जीडी 2025 परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए तय की गयी आवश्यक न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में उत्तीर्ण होना होगा।
SSC GD Vacancy की आयु सीमा
एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवार का जन्म 02-01-2002 से पहले और 01-01-2007 के बाद नहीं होना चाहिए।
SSC GD Vacancy के लिए आवेदन शुल्क
जो उम्मीदवार एसएससी जीडी 2025 परीक्षा के लिए अपना आवेदन भर रहे हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से 100 रुपये का शुल्क देना होगा। हालांकि, महिलाओं/एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी/ईएसएम श्रेणियों से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
एसएससी जीडी कांस्टेबल का वेतन
जनरल ड्यूटी कांस्टेबल के रूप में वेतनमान 23,527 रुपये के मासिक वेतन से शुरू होगा, जिसमें शुरुआती मूल वेतन 21,700 रुपये होगा। जीडी कांस्टेबल के लिए अधिकतम मूल वेतन 69,100 रुपये तक जा सकता है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) में सिपाही का वेतन पे लेवल 1 के अनुसार है और 18,000 से 56,900 रुपये के बीच है। मूल वेतन के अलावा, जीडी कांस्टेबल को अन्य भत्ते और लाभ भी दिए जाएंगे।
SSC GD Vacancy की आवेदन प्रक्रिया
- एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु सबसे पहले एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- यहां एसएससी जीडी भर्ती के नोटीफिकेशन को पढ़ कर अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
- फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां भरें।
- अब सभी डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करके अपलोड करें।
- अपने शुल्क का भुगतान करने के बाद फॉर्म सबमिट कर दें।