Free Cycle Yojana 2024: पढ़ेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया। ये लाइन आपने काफी बार सुनी होगी। इस वाक्य को सच साबित करने के लिये देश एवं राज्यों की सरकारें लगातार प्रयास कर ही है। कहीं मुफ्त में दाखिले, तो कहीं मुफ्त में शिक्षण सामग्रियों का वितरण इन्हीं प्रयासों की झलक है। हालांकि, सिर्फ स्कूल में दाखिले ये किताबें मिलने से ही हर किसी का पढ़ने का सपना पूरा नहीं हो पाता।
हमारे देश में कई जगहें ऐसी हैं, जहां से स्कूल मीलों दूर हैं। ग्रामीण इलाकों के बच्चों को दाखिले तो मिल जायें, लेकिन वे स्कूल तक की इतनी लंबी यात्रा कैसे तय करें। सार्वजनिक परिवहन के माध्यम से खर्चा कर हर रोज स्कूल जा पाना हर किसी की आर्थिक क्षमता के भीतर नहीं आता। इन विद्यार्थियों के पास विद्यालय तक पहुंचने के लिए परिवहन के उचित साधन नहीं होते हैं, जिससे उन्हें वैकल्पिक तरीकों पर निर्भर रहना पड़ता है और अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है। इससे उनके परिवार पर आर्थिक बोझ बढ़ जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए मध्य प्रदेश की सरकार ने ऐसे विद्यार्थियों की ओर मदद का हाथ बढ़ाया है।
मध्य प्रदेश के श्रम विभाग ने फ्री साईकिल योजना नामक एक पहल की है, जिसका उद्देश्य ऐसे ही विद्यार्थियों की मदद करना है। इस योजना को “मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल योजना” या “मध्य प्रदेश निःशुल्क साइकिल वितरण योजना” के नाम से भी जाना जाता है।
बता दें कि अब तक इस योजना के माध्यम से राज्य के साढ़े चार लाख से भी ज्यादा विद्यार्थियों की मदद की जा चुकी है। ये साइकिलें कक्षा छठी और नौवीं के विद्यार्थियों को उपलब्ध करायी जायेंगी।
Free Cycle Yojana 2024 के लिए पात्रता
फ्री साईकिल योजना का लाभ पाने के लिये विद्यार्थी के घर और छात्र के स्कूल के बीच की दूरी 2 किलोमीटर से अधिक होनी चाहिए।
छात्रावास में रहने वाली छात्राएं भी इस योजना के तहत मुफ्त साइकिल पाने के लिए पात्र हैं, लेकिन उन्हें स्कूल खत्म होने के बाद साइकिल छात्रावास में जमा करनी होगी।
मध्य प्रदेश सरकार कक्षा 6वीं के छात्र को 18 इंच की साइकिल और कक्षा 9वीं के छात्र को 20 इंच की साइकिल देगी।
मध्य प्रदेश मुफ्त साइकिल वितरण योजना के तहत मुफ्त साइकिल के लिए छात्रों को कहीं भी आवेदन नहीं करना होगा। स्कूल पात्र छात्रों की सूची बनाकर उसे मंजूरी के लिए मध्य प्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग को भेजेगा।
Free Cycle Yojana 2024 के लिए आवेदन कैसे करें
मध्य प्रदेश नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के लिए कक्षा 6वीं और कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है। संबंधित स्कूल पात्र विद्यार्थियों की सूची तैयार करेंगे। फिर स्कूल के प्राचार्य या प्रशासनिक कर्मचारी पात्र विद्यार्थियों की सूची मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
उसके बाद मध्य प्रदेश शिक्षा विभाग के अधिकारी विद्यार्थियों की सूची का सत्यापन करेंगे। फिर चयनित विद्यार्थियों की सूची संबंधित स्कूलों को वापस भेजी जाएगी। फिर मध्य प्रदेश सरकार के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा तय किए गए अनुसार कक्षा 6वीं और कक्षा 9वीं के विद्यार्थियों को स्कूल या सार्वजनिक समारोह में नि:शुल्क साइकिल वितरित की जाएगी।