CAPF Medical Officer Vacancy: आईटीबीपी मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 से संबंधित नोटीफिकेशन जारी हो चुका है। CAPF मेडिकल ऑफिसर भर्ती अभियान के तहत कुल 345 पदों पर नियुक्ति की जानी है। आज के हमारे इस लेख में हम आपको CAPF मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिये आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और अन्य महत्वपूर्ण विवरण के बारे में बताने वाले हैं।
भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने BSF, ITBP, CRPF, SSB और असम राइफल्स के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPF) में 345 पदों पर भर्ती की घोषणा करते हुए ITBP मेडिकल ऑफिसर भर्ती 2024 नामक नोटीफिकेशन प्रकाशित किया है।
आवेदन की प्रक्रिया गामी 16 अक्टूबर से चालू होगी और 14 नवंबर 2024 तक जारी रहेगी। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ITBP भर्ती वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि आवेदनकर्ताओं में पुरूष एवं महिलाएं दोनों शामिल होंगे।
इन 345 पदों में सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर सेकंड इन कमांड, सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर डिप्टी कमांडेंट और मेडिकल ऑफिसर असिस्टेंट कमांडेंट के पद शामिल हैं।
CAPF मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिये आवेदन शुल्क विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, UR/OBC/EWS से संबंधित पुरुष उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 400 रूपये है। वहीं, महिला उम्मीदवारों और SC/ST वर्ग से संबंधित उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है।
ITBP मेडिकल ऑफिसर्स सैलरी स्ट्रक्चर
ITBP मेडिकल ऑफिसर्स को लेवल 10, लेवल 11 और लेवल 12 के वेतनमान के तहत वेतन दिया जाता है। इसके अलावा सरकारी नियमानुसार कुछ अन्य भत्ते व लाभ भी प्रदान किये जायेंगे।
CAPF मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिये शैक्षिक योग्यता सुपर स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर्स के पद के लिए, उम्मीदवारों के पास पोस्टग्रेजुएट (PG) योग्यता और डॉक्टरेट ऑफ़ मेडिसिन (DM) या तीन साल का अनुभव के साथ MBBS की डिग्री होनी चाहिए। स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर्स के पास MBBS की डिग्री, PG योग्यता और कम से कम 1.5 साल का अनुभव होना आवश्यक है। साथ ही मेडिकल ऑफिसर्स पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास MBBS की डिग्री होनी चाहिए।
CAPF Medical Officer Vacancy के लिए आवेदन प्रक्रिया
उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इन चरणों का पालन कर सकते हैं…
- भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की आधिकारिक वेबसाइट https://recruitment.itbpolice.nic.in/ पर जाएं।
- यदि आप एक नए यूजर हैं, तो नया रजिस्ट्रेशन करें या फिर अपने क्रेडेंशियल का उपयोग करके लॉग इन करें।
- फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत जानकारी और शैक्षणिक योग्यता सहित आवश्यक विवरण भरें।
- अब अपनी तस्वीर और हस्ताक्षर के साथ आवश्यक दस्तावेज़ों की स्कैन की गई कॉपीज़ अपलोड करें।
- अब यदि लागू हो तो निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म को सबमिट कर दें।