DTH Free Channel List: अब टीवी पर बिल्कुल फ्री में देख पाएंगे सभी चैनल, इसकी नई सूची हुई जारी

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

DTH Free Channel List: हमारे देश में टेलीविजन मनोरंजन का सर्वोत्तम साधन है। एक वक्त था, जब पूरे मोहल्ले में सिर्फ एक ही घर में टीवी होता था, लेकिन आज की बात करें तो हर घर में 1 या उस्से ज्यादा टीवी हैं। इस विकास के साथ ही प्रसार भारती द्वारा संचालित डीडी फ्री डिश ने भी काफी उन्नति कर ली है। फ्री-टू-एयर डीटीएच सेवा डीडी भारत में सबसे बड़े प्रसारण संगठन दूरदर्शन का प्रतिनिधित्व करता है, जो विभिन्न क्षेत्रीय चैनलों को निःशुल्क प्रसारित करता है।

अब हाल ही में खबर आयी है कि डीडी कुछ नये चैनलों को दर्शकों के लिये जोड़ने वाला है और वो भी बिल्कुल मुफ्त में। डीडी फ्री डिश की ये विशेषता यह है कि ग्राहकों को चैनलों के लिए मासिक सदस्यता शुल्क का भुगतान करने की आवश्यकता नहीं होती है। इसके लिये आपको बस अच्छा सेट-टॉप बॉक्स और कुछ उपकरण खरीदने की आवश्यकता है।

गौरतलब है कि साल 2004 में डीडी सिर्फ 33 चैनलों के साथ लॉन्च किया गया था, लेकिन अब 100 से अधिक चैनल उपलब्ध हैं। बता दें कि गत 1 अप्रैल 2023 के बाद डीडी से कुछ नये चैनलों के जुड़ने की खबरें आ रही हैं। इन चैनलों में न्यूज़ चैनल के साथ-साथ एंटरटेनमेंट चैनल भी शामिल किये गये हैं।

अगर हम वर्तमान समय में डीटीएच की कुल दर्शकों की बात करें तो यह संख्या 4 करोड़ 30 लाख तक पहुंच चुकी है। यदि आपको भी डीडी फ्री डिश के द्वारा जोड़े गए नए चैनल के बारे में सभी जानकारी चाहिए है तो आप हमारे इस लेख को अंत तक पढ़े जिससे आपको डीडी फ्री डिश चैनल के बारे में सभी जानकारी प्राप्त हो।

DTH Free Channel List

कुल 21 चैनलों और 46 स्टूडियो के साथ, डीडी फ्री डिश को पहले डीडी डायरेक्ट+दूरदर्शन के नाम से जाना जाता था। यह 17 क्षेत्रीय सैटेलाइट चैनल, 11 राज्य नेटवर्क, डीडी इंडिया नामक एक अंतरराष्ट्रीय चैनल, डीडी स्पोर्ट्स नामक एक स्पोर्ट्स चैनल, डीडी किसान नामक किसानों और कृषिविदों के लिए एक चैनल, साथ ही डीडी भारती और डीडी उर्दू नामक एक बिजनेस न्यूज़ चैनल संचालित करता है। अनुमान लगाया जाता है कि डीडी फ्री डिश लगभग 50 मिलियन भारतीय घरों में सेवा उपलब्ध कराता हैय़

DTH Free Channel List के लाभ

  • डीडी फ्री डिश के लिये नहीं लगेगा कोई शुल्क।
  • डीडी फ्री डिश के सभी चैनल अलग-अलग भाषाओं में हैं, जिससे हर प्रांत के लोगों को समझने में आसानी होती है।
  • हिंदी इंग्लिश भाषा के साथ-साथ 15 भाषाओ में चैनल उपलब्ध होंगे।
  • अब आप चैनल के माध्यम से किसी लाइव प्रसारण की रिकॉर्डिंग भी कर सकते हैं एवं उसके बाद में भी देख सकते है।

ऐसे चेक करें DTH Free Channel List

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में जिओ टीवी का एप डाउनलोड करें।
  • यहां अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें ।
  • फोन पर आया हुआ ओटीपी इस्तेमाल करके लॉग इन कर लें।
  • अब आपके मोबाइल में डीडी फ्री डिश द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी चैनलों की लिस्ट आजाएगी।