NPS Vatsalya Scheme 2024: अब माता-पिता अपने बच्चों का भविष्य कर सकते हैं सुरक्षित, जानिए कैसे?

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

NPS Vatsalya Scheme 2024: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कुछ सालों में लगभग सभी वर्गों के लोगों के लिए बहुत सारी योजनाएं शुरू की है। उन स्कीम की वजह से बहुत सारे लोगों के जीवन में परिवर्तन देखने को मिला है। अब केंद्र सरकार ने देश के उन नागरिकों के बारे में भी सोचा है जिन्हें अपने बच्चों की भविष्य को लेकर चिंता बनी रही है।

उन नागरिकों को चिंता को दूर करने के लिए भारत सरकार ने NPS Vatsalya Scheme की शुरुआत की है जिसकी मदद से माता-पिता अपने बच्चों का भविष्य बेहतर करने के लिए पेंशन प्लान कर पाएंगे। इस योजना के तहत जब आपके बच्चे की आयु 18 वर्ष हो जाएगी, उसके बाद वह नॉर्मल एनपीएस में बदल जाएगा। एनपीएस वात्सल्य योजना की मदद से हर माता-पिता अपने बच्चे का जीवन बदल सकते हैं।

देश के जो भी माता-पिता अपने बच्चों की जिंदगी बदलना चाहते हैं उन्हें एनपीएस वात्सल्य स्कीम के बारे में अवश्य सोचना चाहिए। यदि आप इसके लिए तैयार है तो यह लेख अंत तक पढ़िए, क्योंकि आगे हमने इसमें बारे में सब कुछ बताया है ताकि NPS Vatsalya Scheme 2024 का लाभ लेने में आपको कोई दिक्कत न हो।

NPS Vatsalya Scheme 2024 क्या है?

भारत सरकार ने एनपीएस वात्सल्य योजना की शुरुआत की है। यह स्कीम देश के नाबालिग बच्चों को ध्यान में रखते हुए चालू किया गया है जिसकी मदद से पेरेंट्स अपने बच्चों के नाम पर पेंशन प्लान कर पाएंगे। लेकिन जब बच्चे की उम्र 18 वर्ष पूरी हो जाएगी, उसके बाद वह सामान्य एनपीएस में कन्वर्ट हो जाएगा। इस स्कीम के तहत मिलने वाले पैसों का बच्चों के किसी भी आवश्यक कामों के लिए उपयोग किया जा सकता है। जब बच्चे व्यस्क हो जाएंगे, उसके बाद वो अपने खाते का इस्तेमाल खुद ही कर पाएंगे।

एनपीएस वात्सल्य योजना 2024 की संक्षिप्त जानकारी

NPS Vatsalya Scheme 2024 के बारे में हर किसी को मालूम होना चाहिए। इसी वजह से हमने आगे इसकी सभी डिटेल्स दी है, लेकिन उससे पहले हमने नीचे टेबल में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी दी है जो आपको अवश्य पढ़ना चाहिए :-

योजना का नामएनपीएस वात्सल्य योजना
शुरू किसने कीभारत सरकार ने
साल2024
उद्देश्यदेश बच्चों का भविष्य बेहतर करना
लाभार्थीभारत के नाबालिग बच्चे
आवेदन करने की प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटEnps.nsdl.com/eNPS

NPS Vatsalya Scheme 2024 का उद्देश्य क्या है?

एनपीएस वात्सल्य योजना शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य देश के नाबालिगों के भविष्य को बेहतर बनाना है। इस स्कीम की मदद से हर माता-पिता अपने बच्चों का भविष्य उज्जवल कर सकते हैं, लेकिन इस के लिए उन्हें पेंशन योजना बनाकर निवेश करना होगा। जैसा कि हमने पहले भी बताया है कि जब बच्चे की आयु 18 साल हो जाएगी, उसके बाद वह सामान्य NPS में बदल जाएगा। फिर वो खुद उन पैसों का इस्तेमाल अपनी मर्जी के अनुसार कर सकता है। इस तरह यह स्कीम देश के बच्चों का भविष्य बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभा सकता है।

NPS Vatsalya Yojana का पात्र कौन-कौन होगा?

  • इसके लिए सबसे पहले लाभार्थी को भारत का निवासी होना चाहिए।
  • नाबालिग बच्चों के लिए उनके माता-पिता इसमें निवेश करना होगा।
  • इस स्कीम का लाभ NRI और ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया भी ले सकते हैं।

NPS Vatsalya Scheme 2024 के चलिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

NPS Vatsalya Yojana का लाभ लेने के लिए कुछ दस्तावेज की जरुरत पड़ने वाली है। इसी वजह से हमने नीचे उसके बारे में बताया है :-

  • लाभार्थी को अपना आधार कार्ड देना पड़ेगा।
  • उसके बाद उन्हें अपना पैन कार्ड भी देना होगा।
  • फिर उन्हें ड्राइविंग लाइसेंस भी देने पड़ेंगे।
  • लाभार्थी को निवास प्रमाण पत्र भी देना होगा।
  • इसके बाद उनके पास आयु प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • उसके बाद बच्चों का आधार कार्ड भी होना चाहिए।
  • फिर उन्हें अपना चालू मोबाइल नंबर भी देना होगा।
  • अंत में उन्हें पासपोर्ट साइज फोटो भी देने पड़ेंगे।

NPS Vatsalya Scheme 2024 के तहत खाता कैसे खोलें?

NPS Vatsalya Yojana के तहत खाता खोलने के लिए आवेदन करना होगा। इसी वजह से हमने सभी जानकारी नीचे दी है :-

  • इसके लिए सबसे पहले आपको eNPS की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना पड़ेगा।
  • फिर आप उस वेबसाइट की होम पेज पर पहुंच जाएंगे।
  • अब आपको वहां पर Register Now के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको New Registration पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • उस फॉर्म में आपको आधार कार्ड, पैन कार्ड और फोन नंबर दर्ज करना होगा।
  • फिर आपको ओटीपी भेजें के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
  • फिर आप वहां पर वो OTP दर्ज कीजिए।
  • उसके बाद सभी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • फिर आपको वहां मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करने होंगे।
  • उसके बाद अंत में आपको सबमिट वाले विकल्प पर क्लिक कर देना है।