RRB NTPC Vacancy 2024: आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया हुई शुरू, यहां देखें डिटेल

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

RRB NTPC Vacancy 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने 11,558 पदों के लिए RRB NTPC 2024 अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान के माध्यम से, RRB भारतीय रेलवे के विभिन्न क्षेत्रीय रेलवे और उत्पादन इकाइयों में ग्रेजुएट पदों (जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क) और अंडर ग्रेजुएट पदों (गुड्स ट्रेन मैनेजर, चीफ कमर्शियल सह टिकट सुपरवाइजर, सीनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट और स्टेशन मास्टर) सहित गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणियों (NTPC) को भरने जा रहा है।

RRB NTPC Vacancy 2024

ये भर्ती की खबर विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए है,जो किसी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12वीं पास या ग्रेजुएट हैं। आज इस लेख में हम इस भर्ती से संबंधित जानकारियां लेकर आये हैं।

RRB NTPC Recruitment 2024 की अधिसूचना जारी

आरआरबी की तरफ से पिछले महीने ग्रेजुएट और अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए नोटीफिकेशन जारी किया गया था। उम्मीदवार अब स्नातक स्तर के पदों के लिए 20 अक्टूबर 2024 (विस्तारित) तक आवेदन कर सकते हैं और अंडर ग्रेजुएट पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 सितंबर से 20 अक्टूबर के बीच जारी रहेगा।

RRB NTPC Vacancy 2024 के लिए आवेदन शुल्क

सामान्य / ओबीसी श्रेणियों के लिए आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिये आवेदन शुल्क 500 रुपये निर्धारित किया गया है। हालांकि, 500 रुपये के इस शुल्क में से, 1 चरण सीबीटी में उपस्थित होने पर, बैंक शुल्क काटकर 400 रुपये की राशि वापस कर दी जाएगी। वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/दिव्यांग/महिला/भूतपूर्व सैनिक/ट्रांसजेंडर/अल्पसंख्यक/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों के लिए शुल्क 250 रुपये है, जिसमें से प्रथम चरण सीबीटी में उपस्थित होने पर लागू बैंक शुल्क काटकर वापस कर दिया जाएगा।

RRB NTPC Recruitment 2024 के लिए आयु सीमा

आरआरबी एनटीपीसी 2024 परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष होनी चाहिए।

आरआरबी एनटीपीसी भर्ती के लिये शैक्षिक योग्यता स्नातक स्तर के मालगाड़ी प्रबंधक, मुख्य वाणिज्यिक सह टिकट पर्यवेक्षक, वरिष्ठ क्लर्क सह टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंट असिस्टेंट सह टाइपिस्ट और स्टेशन मास्टर के पद पर आवेदन करने वाले अभ्यार्थी के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिये।

जूनियर क्लर्क सह टाइपिस्ट, अकाउंट्स क्लर्क सह टाइपिस्ट, ट्रेन क्लर्क, कमर्शियल सह टिकट क्लर्क के लिये आवेदन करने हेतु आपके पास मान्यता प्राप्त स्कूल से 12वीं पास का प्रमाण पत्र और कंप्यूटर पर हिंदी/अंग्रेजी में टाइपिंग की दक्षता आवश्यक है।

RRB NTPC Vacancy 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया

  • रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और RRB NTPC 2024 भर्ती का नोटीफिकेशन पढ़ें।
  • RRB NTPC 2024 के लिए आवेदन करने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
  • अब आपको अपना नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर भर कर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अब मोबाइल नंबर पर मिले आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉग इन करें।
  • अब स्क्रिन पर प्रदर्शित आवेदन पत्र में अपनी व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षिक योग्यता और अन्य प्रासंगिक विवरण भरें।
  • अब अपना पासपोर्ट साइज फोटो और अन्य दस्तावेज अपलोड करें।
  • लागू आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें।