JMM Samman Yojana 2024: झारखंड की महिलाओं के लिये एक बेहद अच्छी खबर है। यहां की राज्य सरकार महिलाओं के हित में एक पहल कर रही है, जिसका नाम है झारखंड मुख्यमंत्र माइया (जेएमएम) सम्मान योजना। इस योजना का उद्देश्य राज्य की गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं की सहायता करना है। सरकार इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं को एक निर्धारित सहायता राशि प्रदान करेगी।
आज के हमारे इस लेख में हम आपको जेएमएम सम्मान योजना के संबंध में जानकारी देने वाले हैं। आइये जानते हैं इस योजना के लिये योग्यता, आयु सीमा और आवेदन प्रक्रिया के बारे में।
सीधे महिलाओं के बैंक खाते में रूपये
बता दें कि महिला, बाल विकास और सामाजिक सुरक्षा विभाग ने “झारखंड मुख्यमंत्री माइया सम्मान योजना” की शुरूआत की थी। इसके तहत लाभार्थियों को प्रति माह ₹1,000/- की वित्तीय सहायता राशि प्रदान करके राज्य भर में महिलाओं की वित्तीय सुरक्षा और कल्याण को बढ़ाने पर जोर दिया जाता है। हर महीने की 15 तारीख तक भुगतान सीधे उनके बैंक खातों में जमा कर दिया जाता है।
हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये
अब हाल ही में झारखंड कैबिनेट ने महिलाओं को दी जाने वाली वित्तीय सहायता को मौजूदा 12,000 रुपये से बढ़ाकर 30,000 रुपये प्रति वर्ष करने को मंजूरी दे दी है। यानी कि अब राज्य सरकार झारखंड मुख्यमंत्री माइया सम्मान योजना (JMM) के तहत महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह प्रदान करेगी।
JMM Samman Yojana के लिए योग्यता
- झारखंड मुख्यमंत्री माइया सम्मान योजना (JMM) के लिये केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं।
- आवेदक महिला झारखंड की स्थायी निवासी होनी चाहिए।
- आवेदन करने वाली महिला की आयु 21 से 49 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदक महिला स्वयं अथवा उनके पति किसी सरकारी संस्थान में में कार्यरत नहीं होने चाहिये। या परिवार का कोई सदस्य पेंशनभोगी भी ना हो।
- परिवार का सदस्य वर्तमान अथवा पूर्व सांसद/विधायक ना हो। महिला का परिवार आयकरदाता ना हो।
- महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, रांची द्वारा संचालित किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ जिन लाभार्थियों को पूर्व से मिल रहा हो, उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।
JMM Samman Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
- पासपोर्ट साइज़ फ़ोटो
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- वोटर आईडी
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक और
- सेल्फ डिक्लैरेशन लेटर।
JMM Samman Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?
इस योजना के लिये आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन मोड के माध्यम से होगी। इस वजह से इच्छुक आवेदक को आंगनवाड़ी केंद्र या खंड विकास अधिकारी/अंचल अधिकारी के कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म लेना होगा। इस आवेदन पत्र में, सभी अनिवार्य विवरण भरें और सभी अनिवार्य दस्तावेज़ों की कॉपीज़ जोड़ कर हस्ताक्षरित आवेदन पत्र को जमा कर दें। अंत में जिसके पास आवेदन जमा किया गया है, उस अधिकारी से रसीद ले लें।