Career Options After 12th: विद्यार्थियों के लिये सबसे कठिन चुनाव होता है 12वीं के बाद करियर का चुनाव। अगर सही कोर्स ना चुना जाये, तो जीवन भर पछताना पड़ सकता है। वहीं, अगर विद्यार्थी सही कोर्स चुन ले, तो सफल और संतोषजनक करियर बना सकते हैं। इस प्रतिस्पर्धी दुनिया में, गलत डिग्री ले लेना काफी नुकसानदायक हो सकता है। हालांकि, आप ग्रेजुएशन के बाद अपनी डिग्री बदल सकते हैं, लेकिन ये निर्णय आपके जीवन के कीमती साल बर्बाद कर देगा।
एक वक्त था, जब 12वीं के बाद विद्यार्थियों के पास कुछ ही विकल्प होते थे, जिनमें वे अपना करियर बना सकते थे। समय के साथ साथ अब विद्यार्थियों के पास चुनने के लिए कई विकल्प हैं। आझ के हमारे इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही पाठ्यक्रमों के बारे में जानकारी देने वाले हैं, जिन्हें आप 12वीं के बाद कर सकते हैं।
1. डिजिटल मार्केटिंग में डिप्लोमा
समय के साथ डिजीटल मार्केटिंग ने अब लोगों के बीच काफी तरक्की की है। डिजिटल मार्केटिंग का ज्ञान आप किसी और के लिये नौकरी करने में तो लगा ही सकते हैं, बल्कि आप अंततः अपना खुद का बिजनेस भी शुरू कर सकते हैं। इस कोर्स की अवधि 6 महीने से 1 साल तक की होती है। इस कोर्स को करने में लगभग 55,000 से 1,20,000 तक का खर्चा आ सकता है। डिजीटल मार्केटिंग 12वीं के बाद किया जा सकने वाला एक बेहद दिलचस्प और कारगर कोर्स है। ऑनलाइन जमाने के साथ इसका महत्व काफी ज्यादा बढ़ गया है।
2. ग्राफिक डिजाइन में डिप्लोमा
आप अक्सर अपने शहर में एडवर्टाइजमेंट्स के होर्डिंग्स देखते होंगे या फिर फोन में किसी ब्रांड आदि का विज्ञापन देखते होंगे। ये सब देख कर आपके दिमाग में कभी आया कि ये कैसे बनते हैं या किसने बनाया होगा? यह सब एक ग्राफिक डिजाइनर द्वारा बनाया जाता है। आज कर इस क्षेत्र में करियर के अच्छे मौके हैं। 12वीं के बाद मास मीडिया में स्नातक पाठ्यक्रम पर विचार करने वाले विद्यार्थी ये कोर्स कर सकते हैं। ग्राफिक डिजाइन में डिप्लोमा के बारे में एक अच्छी बात यह है कि यह अपना खुद का उद्यम शुरू करने के लिए भी एक उपयोगी कौशल है।
3. क्रिएटिव राइटिंग में डिप्लोमा
अगर आपको लिखने का शौक है, तो आप 12वीं के बाद क्रिएटिव राइटिंग का कोर्स कर सकते हैं। विद्यार्थी 12वीं के बाद बैचलर इन आर्ट्स या बैचलर इन मास मीडिया कोर्स करने पर विचार कर रहे हैं, उनके लिये ये सर्वोत्तम कोर्स है। इस कोर्स को करने के बाद आप पत्रकारिता, कंटेंट राइटिंग, टीचिंग, फिक्शन राइटिंग, कॉपीराइटिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग, एडिटिंग आदि में अपना करियर बना सकते हैं। आज कल घर बैठे फ्रिलैंसिंग कंटेंट राइटिंग के भी कई जॉब ऑपशंस उपलब्ध हैं।
3. फैशन डिजाइनिंग में डिप्लोमा
फैशन डिजाइनिंग करना कई लोगों का सपना होता है। हालांकि, इसके लिए एक निश्चित जन्मजात कौशल की आवश्यकता होती है। अगर आपको लगता है कि आपके पास यह हुनर है, तो यह 1 साल का कोर्स आपके लिए सर्वोत्तम है। ये कोर्स करने के बाद आप फैशन डिजाइन, फैशन स्टाइलिंग, फैशन रिटेलिंग, पैटर्न मेकिंग, मॉडलिंग, फैशन फोटोग्राफी, फैशन जर्नलिज्म फैशन आदि में सफल करियर बना पायेंगे।