Nikon Scholarship Yojana: निकॉन इंडिया 12वीं पास छात्रों को दे रहा एक लाख रुपये का छात्रवृत्ति, यहां देखें डिटेल

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

Nikon Scholarship Yojana: आज के युवा विविध क्षेत्रों में करियर बनाने का विकल्प रखते हैं और अपने पसंदीदा क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रयासरत रहते हैं। लेकिन कभी कभी ऐसा भी होता है कि संसाधनों के अभाव में प्रतिभाशाली छात्रों को अपना मनचाहा करियर हासिल करने के लिए बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है। लेकिन सरकार व अनेक संस्थान समय समय पर इन छात्रों को आर्थिक व तकनीकी सहायता प्रदान करते रहते हैं ताकि वो अपना मनचाहा करियर हासिल कर सकें।

इसी क्रम में निकॉन इंडिया ने निकॉन स्कॉलरशिप योजना शुरू की है जिसके तहत 12वीं पास व आर्थिक रूप से असमर्थ छात्रों को 1 लाख रुपए की स्कॉलरशिप प्रदान की जाएगी। ये स्कॉलरशिप विशेष रूप से उन छात्रों के लिए है जो फोटोग्राफी में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

ऐसे छात्र जो 12वीं की की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं तथा 3 महीने या उससे अधिक अवधि के लिए फोटोग्राफी के लिए कोई कोर्स करना चाहते हैं, उन्हें 1लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना में आवेदन की अंतिम तिथि 20 अक्टूबर 2024 है। आज के आलेख में हम आपको निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25 की सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराएंगे। यदि आप भी उपरोक्त पात्रता के अंतर्गत आते हैं तो हमारे आलेख को पूरा पढ़ना आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा।

Nikon Scholarship Yojana के लिए पात्रता

  • आवेदक को भारतीय नागरिक होना अनिवार्य है।
  • आवेदक फोटोग्राफी से संबंधित किसी पाठ्यक्रम जिसकी अवधि 3 महीने या उससे अधिक हो, के लिए रजिस्टर्ड होना चाहिए।
  • आवेदक 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 6 लाख रूपए से कम होनी चाहिए।

Nikon Scholarship Yojana योजना के लाभ

इस योजना के अंतर्गत पात्र युवाओं को 1लाख की स्कॉलरशिप दी जाएगी जिससे वो फोटोग्राफी से संबंधित अपने व्यवसायिक कोर्स को बिना किसी व्यवधान के पूरा कर सकेंगे और आर्थिक रूप से समर्थ बनने की ओर अग्रसर होंगे।

Nikon Scholarship Yojana के लिए जरूरी दस्तावेज

  • भारत सरकार द्वारा जारी पहचान प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड)।
  • आय प्रमाण पत्र
  • प्रवेश प्रमाण पत्र (कॉलेज आईडी कार्ड, बोनाफाइड प्रमाण पत्र)।
  • वर्तमान वर्ष के स्कूल की शुल्क रसीद, प्रवेश पत्र, संस्थान प्रमाण पत्र आदि।
  • आवेदक के बैंक खाते का विवरण
  • पिछली कक्षा का अंकपत्र
  • विकलांगता व जाति प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो

Nikon Scholarship Yojana के लिए ऐसे करें आवेदन

  • ऑनलाइन आवेदन के लिए सर्वप्रथम निकॉन इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • आधिकारिक नोटिफिकेशन की ठीक से जांच करने के बाद आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब मांगी गई सभी जानकारियों को आवेदन फॉर्म में सही सही दर्ज करें।
  • इसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपने हस्ताक्षर व पासपोर्ट साइज फोटो के साथ अपलोड करें।
  • अब आवेदन फॉर्म की ठीक से पुनः जांच कर लें फिर फाइनल सबमिट के बटन को क्लिक कर दें।
  • उपरोक्त प्रक्रियाओं के बाद अपने आवेदन का प्रिंट आउट निकलवा कर अपने पास सुरक्षित रख लें।