टेलीकॉम कंपनी का नाम आये, तो कोई एयरटेल (Airtel) को कैसे भूल सकता है। हर दिन लोग अपना सिम कार्ड एयरटेल में पोर्ट कर रहे हैं। एयरटेल भी अपने उपभोक्ताओं के लिये समय समय पर रोमांचक ऑफर्स के साथ रिचार्ज प्लान्स लेकर आती है। ऐसे ही कुछ रिचार्ज प्लान्स के बारे में हम आज के हमारे इस लेख में बताने वाले हैं।
Airtel दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टेलीकॉम ऑपरेटर है, जिसके लगभग 439.84 मिलियन ग्राहक हैं। इसने सभी भारतीय सर्किलों में सभी उपयोगकर्ताओं के लिए अपनी VoLTE सेवाएं भी शुरू की हैं। एयरटेल ने अपने उपयोगकर्ताओं के और अधिक लाभ के लिए OTT प्लेटफ़ॉर्म के साथ रिचार्ज प्लान भी बनाए हैं।
Airtel के 155 रुपये का प्रीपेड प्लान
एयरटेल का यह उन यूजर्स के लिए सबसे बढ़िया विकल्प है, जिसे ज्यादा डेटा की जरूरत नहीं है। इस प्लान में अनलिमिटेड कॉल, प्रतिदिन 300 SMS, फ्री हेलो ट्यून्स, Amazon Prime का 30 दिन का फ्री ट्रायल और Wynk Music का फ्री लाभ भी मिलता है। इस प्लान की वैलीडिटी 24 दिनों की है।
179 रुपये का प्रीपेड प्लान
179 रुपये का प्लान यूजर्स के लिए काफी फायदेमंद है। इसमें न केवल 2GB डेटा मिलता है बल्कि अनलिमिटेड कॉल और 300 SMS भी मिलेंगे। इसकी वैलीडिटी 28 दिनों की है। इसके अलावा, यह प्लान यूजर्स को कई फायदे भी देता है जैसे कि फ्री हेलो ट्यून्स सब्सक्रिप्शन, Amazon Prime का 30 दिन का फ्री ट्रायल और Wynk Music का फ्री लाभ।
Airtel स्मार्ट रिचार्ज प्लान
99 रुपये से शुरू होने वाला यह प्लान यूजर्स को 99 रुपये का टॉकटाइम और 200MB डेटा देता है। खास बात यह है कि इस प्लान के तहत कॉल करने पर सिर्फ एक पैसा प्रति सेकंड का शुल्क लगता है।
999 रूपये का प्रीमियम प्लान
ये प्लान उन ग्राहकों के लिये एक बेहतरीन विकल्प है, जिन्हें रिचार्ज करने के बाद लंबे समय की अवधि तक कोई परेशानी नहीं चाहिये। इस प्लान की वैलीडिटी 180 दिन यानी कि पूरे 6 महीने की है। एक बार रिचार्ज करने के बाद आपको 6 महीने रिचार्ज की कोई टेंशन नहीं होगी। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉल और अनलिमिटेड एसएमएस की सुविधा भी मिलेगी। इस प्लान में अनलिमिटेड डेटा भी मिलेगा। हालांकि, उपयोग के आधार पर गति सीमित हो सकती है।
Airtel वेबसाइट के ज़रिए कैसे रिचार्ज करें?
- airtel.in पर जाएं और अपने MPIN का इस्तेमाल करके लॉगइन करें।
- अब ‘भुगतान और रिचार्ज’ विकल्प पर क्लिक करें।
- प्रीपेड रिचार्ज चुनें और अपना मोबाइल नंबर डालें।
- अपना पसंदीदा सेवा ऑपरेटर चुनें। योजनाओं की सूची में से चुनें और अपने लिए सबसे अच्छी योजना चुनें।
- रिचार्ज की राशि दर्ज करें और “आगे बढ़ें” पर क्लिक करें।
Airtel थैंक्स ऐप के ज़रिए रिचार्ज
- प्ले स्टोर (एंड्रॉइड) या ऐप स्टोर (आईओएस) से एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करें।
- एयरटेल थैंक्स ऐप में लॉग इन करें।
- पेमेंट्स बैंक सेक्शन में जाएं।
- ‘रिचार्ज’ विकल्प चुनें।
- ‘मोबाइल’ विकल्प चुनें।
- अपना मोबाइल नंबर डालें और सर्विस ऑपरेटर चुनें।
- प्लान की सूची में से अपने लिए प्लान चुनें।
- राशि दर्ज करें और ‘अभी भुगतान करें’ पर क्लिक करें।