New Gen Maruti Suzuki Omni: जब कार या वैन की बात आती है, तो ज्यादातर लोगों की जुबान पर पहला नाम मारुति सुजुकी का ही आता है। भारत में संभवतः आधे से ज्यादा कार यूज करने वाले लोगों के पास इस कंपनी की कार या वैन मौजूद होगी। कंपनी भी ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए नयी कार लॉन्च करती रहती हैं और वो भी नये नवेले फीचर्स के साथ। कीमत के मामले में भी कंपनी ग्राहकों की लिस्ट में अपना नाम सबसे ऊपर बनाये हुए है। आज के हमारे इस लेख में भी हम मारूति सुजुकी की एक कमाल की गाड़ी के बारे में ही बात करने वाले हैं।
New Gen Maruti Suzuki Omni
हम बात कर रहे हैं मारुति सुजुकी ओमनी की। भारतीय बाजार में इस 7 सीटर वैन को ग्राहकों का काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। खबरों की मानें, तो अब कंपनी इसके न्यू जेनरेशन यानी कि New Gen Maruti Suzuki Omni को इंडियन मार्केट में लॉन्च करने वाली है। अगर आप भी नये साल यानी कि 2025 में अपने घर एक नयी गाड़ी लाने वाले हैं, तो इसे लेने पर विचार कर सकते हैं। ज्वॉयंट फैमीलिज़ की आउटिंग्स के लिये ये वैन कमाल का ऑप्शन है।
Maruti Suzuki Omni में लगेगा नया तड़का
कंपनी मारुति सुजुकी के नये मॉडल के फीचर्स में कमाल का तड़का लगाने वाली है। ये वैन नये डिजाइन की होगी, वो भी सिर्फ बाहर से ही नहीं बल्कि अंदर से भी। साथ ही साथ इसके साइज में भी कुछ बदलाव किया जा सकता है। खबरों की मानें, तो इस नयी वैन में एलइडी हैडलाइट सेटअप के साथ एलइडी डीआरएल और फोग लाइट सेटअप भी एड होने वाला है।
पीछे की तरफ इस वैन में नये डायमंड कट एलॉय व्हील्स के साथ नई टेल लाइट और बंपर दिखाई देगा। कुल मिला कर ये मारूति सुजुकी की ये नयी पेशकश ग्राहकों को अपनी ओर जम कर आकर्षित करेगी।
Maruti Suzuki Omni के नये वर्जन में ये होंगे फीचर्स
- टचेस करंट इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा।
- कई बेहतरीन एडवांस फीचर्स।
- मल्टीपल एयरवेज के साथ रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा।
- ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल।
New Gen Maruti Omni का इंजिन
नई जनरेशन ओमनी को 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च की जायेगी, जबकि पुरानी जेनरेशन मारुति सुजुकी ओमनी को 796 सीसी 4 स्ट्रोक इंजन के साथ लॉन्च किया गया था। इसके अलावा न्यू जेन मारुति सुजुकी ओमनी में ऑटोमेटिक और मैनुअल दोनों गियर बॉक्स दिये जायेंगे।
New Gen Maruti Omni की प्राइस
खबरों के मुताबिक इस नयी वैन की कीमत 3 लाख के आसपास होने की उम्मीद है। हालांकि, आप इसे 50,000 के डाउन पेमेंट पर खरीद सकते हैं।