Mutual Fund Returns: अपनी मेहनत की कमाई की सेविंग कर उस पर बेहतर ब्याज कौन नहीं पाना चाहता। हालांकि, इसके लिये एक अच्छे रिटर्न और मुनाफे के लिये एक बेहतर प्लान की भी जरूरत होती है। ऐसा ही एक प्लान है म्यूचुअल फंड, जो लंबी अवधि के निवेश के लिए एक बेहतरीन विकल्प। म्यूचुअल फंड में निवेशकों को शेयर बाजार के आकर्षक रिटर्न के साथ-साथ कंपाउंडिंग का मोटा मुनाफा भी मिलता है। इसमें जितने लंबे समय तक निवेश किया जायेगा, आपका मुनाफा और कॉर्पस उतना ही बड़ा होता जाएगा।
कई ऐसी स्कीम्स भी हैं, जिन्होंने महज 1 साल में मोटा रिटर्न देकर निवेशकों को मालामाल कर दिया है। आज हम आपको एक ऐसी ही म्यूचुअल फंड स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने महज एक साल में अपने निवेशकों को 79.73 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है। हालांकि, इस तरह से कम अवधि में जोखिम काफी बढ़ जाता है।
एचडीएफसी डिफेंस फंड
एचडीएफसी डिफेंस फंड के डायरेक्ट प्लान ने पिछले एक साल में निवेशकों को 79.73 फीसदी का मोटा रिटर्न दिया है। इस तरह से इस स्कीम ने एक साल पहले किए गए 10 लाख रुपये के एकमुश्त निवेश को आज 17.97 लाख रुपये बना दिया है। एचडीएफसी डिफेंस फंड की मौजूदा एनएवी 21.33 रुपये है और इसका मौजूदा फंड साइज 3996.82 करोड़ रुपये है। आपको बता दें कि यह फंड रक्षा क्षेत्र की अलग-अलग कंपनियों में निवेश करता है।
21 कंपनियों में लगता है निवेश का पैसा
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, सोलर इंडस्ट्रीज इंडिया, सेंट डीएलएम, बीईएमएल, टार्सन एंड टूब्रो, इंटरग्लोब एविएशन जैसी कुल 21 कंपनियों के शेयरों में एचडीएफसी डिफेंस फंड में निवेश किया गया पैसा लगाया जा रहा है। इसमें से 19.50 फीसदी पैसा भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड में निवेश किया गया है।
क्या हैं टैक्स नियम
अगर आप एचडीएफसी डिफेंस फंड में निवेश करते हैं और 1 साल के अंदर इसे निकाल लेते हैं, तो आपको 1 फीसदी का एग्जिट लोड देना होगा। इसके अलावा अगर आप 1 साल के अंदर मुनाफा कमाने के बाद निकल जाते हैं तो आपको 20 फीसदी का कैपिटल गेन्स टैक्स देना होगा। अगर आप एक साल बाद पैसा निकाल रहे हैं और आपका रिटर्न 1.25 लाख रुपये से ज्यादा है तो आपको 12.5 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा।