About Us

www.westgodavari.org पर आपका स्वागत है। यह एक उभरती हुई हिंदी वेबसाइट है जिस पर बहुत सारी ऐसी जानकारी शेयर की जाती है जिसके बारे में लोग जानने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं, लेकिन उन्हें उसकी सही Information नहीं मिल पाती है।

इंटरनेट पर प्रतिदिन लाखों-करोड़ों की संख्या में कंटेंट शेयर की जाती है, लेकिन उनमे से बहुत कम वेबसाइट है जो सच्ची जानकारी Provide करता है। इसी वजह से हमने www.westgodavari.org की शुरुआत की है ताकि हर किसी को सच्ची और सही जानकारी प्राप्त हो सके।

अब आपके मन में एक सवाल आ रहा होगा कि www.westgodavari.org पर किस तरह का कंटेंट शेयर किया जाता है? तो मैं आपको बता दूं कि Westgodavari.org एक हिंदी वेबसाइट है जहां पर सरकारी योजना, सरकारी नौकरी तथा उसकी रिजल्ट से संबंधित जानकारी शेयर की जाती है।

Westgodavari.org पर Sarkari Yojana, Sarkari Naukri तथा Sarkari Result के अलावा अन्य कंटेंट भी पब्लिश की जाती है जिसके बारे में लोग जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। यहां पर शेयर की गई सभी लेख सरल भाषा में समझाई गई है ताकि किसी भी पाठक को समझने में कोई दिक्कत न हो।

Westgodavari.org को हिंदी में शुरू करने का मकसद

इस समय भारत की आबादी 140 करोड़ है जिसमे से 52 करोड़ से ज्यादा लोग हिंदी भाषा में लिखना-पढ़ना पसंद करते हैं। इसके अलावा बहुत सारे लोगों को हिंदी के अलावा अन्य कोई भाषा नहीं आती है जिस वजह से उन्हें बहुत सारी समस्यों का सामना करना पड़ता है। उसी को ध्यान में रखते हुए Westgodavari.org की शुरुआत हिंदी भाषा में की गई है।