Post Office PPF Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम मिलेंगे 10 लाख रूपए

वर्तमान समय में निवेश करने के लिए ऐसी अनेक प्रकार की योजनाओं को संचालित किया जा रहा है जिसमें व्यक्तियों को एक अच्छा रिटर्न प्राप्त होता है परंतु कुछ योजनाओं में धोखाधड़ी जैसी घटनाएं भी शामिल रहती है जिससे आम नागरिकों को डर बना रहता है परंतु आज हम आपको आर्टिकल में डाक विभाग की पीपीएफ स्कीम के बारे में बताएंगे जो पूर्ण रूप से सुरक्षित है।

यदि आप भी ऐसे ही किसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं जिसमें आपको अपना पैसा निवेश करना है और उसके बदले में एक अच्छा रिटर्न प्राप्त करना है तो फिर आपके लिए डाक विभाग के द्वारा संचालित की जाने वाली पीपीएफ स्कीम एक अच्छा विकल्प हो सकती है क्योंकि यह स्कीम में निवेश करने पर आपको अच्छा रिटर्न भी प्राप्त होगा।

आप सभी को बताते चलें कि पोस्ट ऑफिस की इस पीपीएफ योजना के अंतर्गत आपके द्वारा जो भी पैसा निवेश किया पूर्ण रूप से सुरक्षित रहेगा और यही इस योजना की सबसे महत्वपूर्ण बात है और आप इसमें निश्चिंत होकर अपना पैसा निवेश कर सकते हैं और अच्छा रिटर्न भी प्राप्त कर सकते हैं तो आईए जानते हैं कि आप इस स्कीम में कैसे जुड़ सकते हैं।

Post Office PPF Scheme

जैसा कि आपको बताया गया है कि डाक विभाग के द्वारा पीपीएफ स्कीम के माध्यम से जुड़ने वाले व्यक्तियों को अच्छा रिटर्न भी उपलब्ध करवाया जाता है और यह रिटर्न आपको एक मेच्योरिटी पीरियड पूरा हो जाने पर ब्याज सहित प्राप्त होता है। पोस्ट ऑफिस की पीपीएफ स्कीम पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना है जिसमें कोई भी नागरिक आसानी से जुड़ सकता है।

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम में जुड़ने के लिए आप सभी व्यक्ति नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन पूरा कर सकते हैं और निवेश शुरू कर सकते हैं और आपको बता दें कि आपको इस योजना में निर्धारित 15 वर्षों तक की समय सीमा तक पैसा निवेश करना होता है और जब आप 15 वर्षों तक निवेश करते रहेंगे तो फिर आपको निश्चित तौर पर अच्छा रिटर्न प्राप्त होना सुनिश्चित है।

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना में ब्याज दर

यदि हम पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम के अंतर्गत प्राप्त होने वाले ब्याज दर की बात करें तो आप सभी खाता धारकों को इस स्कीम में निवेश करने पर 7.01% की ब्याज दर के आधार पर रिटर्न प्राप्त होगा और आप सभी खाता धारकों को इसकी में निवेश करने पर बेहतरीन वार्षिक ब्याज दर का लाभ प्राप्त होगा।

प्रतिदिन 250 रुपए निवेश पर 10 लाख रुपए की प्राप्ति

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ स्कीम एक लंबे समय तक चलने वाली योजना है और अगर आप स्कीम में प्रतिदिन ₹250 का निवेश करते हैं तो फिर ऐसा करने पर हर महीने 7500 रूपये जमा हो जाएंगे और वार्षिक तौर पर ₹90000 की राशि निवेश हो जाएगी।

यह अगर आप लगातार 15 वर्ष तक की मैच्योरिटी तक निवेश करते है तो फिर आपको 7.1% ब्याज दर के आधार पर कुल ₹24,90,926 का रिटर्न प्राप्त होगा। इस प्रकार से आपके द्वारा निवेश की गई राशि कुल ₹13,50,000 की होगी जबकि आपको ₹10,90,926 की राशि तो केवल ब्याज से ही प्राप्त हो जाएगी और यह ब्याज का मुनाफा आपको प्रतिदिन 250 रुपए निवेश करने पर मिलेगा।

पीपीएफ योजना में न्यूनतम और अधिकतम निवेश

जो भी व्यक्ति जानना चाहते हैं कि आखिर इस योजना के अंतर्गत न्यूनतम निवेश कितने से शुरू कर सकते हैं तो उनकी जानकारी के लिए बता दे कि आप सभी व्यक्ति न्यूनतम ₹500 प्रतिमाह की राशि का निवेश कर सकते है।

इसके अलावा आर्थिक स्थिति अच्छी होने पर आप इस योजना में एक वर्ष में अधिकतम 1.5 लाख तक का भी निवेश कर सकते हैं। इसके अलावा बताते चलें कि आपके द्वारा निवेश की गई राशि पोस्ट ऑफिस की और से मैच्योरिटी का समय पूरा हो जाने के बाद ब्याज सहित लौटा दी जाएगी।

पोस्ट ऑफिस पीपीएफ योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

  • डाक विभाग की इस योजना के आवेदन के लिए नजदीकी डाक विभाग में जाना है।
  • डाक विभाग में पहुंचने के बाद में पीपीएफ स्कीम का एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना है।
  • अब एप्लीकेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक चेक करें और मांगे हुए आवश्यक विवरण को सही-सही दर्ज करें।
  • इतना कर देने के बाद जरूरी दस्तावेजों की प्रतियों को आवेदन फार्म के साथ अटैच करें।
  • अब आपको डाक विभाग में जाकर आवेदन फार्म जमा कर देना है।
  • विभाग अधिकारियों द्वारा आवेदन फार्म और दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
  • सब कुछ सही पाए जाने पर आपका पीपीएफ अकाउंट खुल जाएगा, जिसमें आप निवेश शुरू कर सकते हैं।

Leave a Comment