Sauchalay Yojana Registration: भारत सरकार स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय योजना को बहुत तेज़ी से जन जन तक उपलब्ध करवा रही है। इस अभियान के माध्यम से अब तक लाखों की संख्या में लोग लाभान्वित हो चुके हैं। इस योजना से आर्थिक मजबूरी या किसी अन्य कारण से खुले में शौच जाने से कई परिवारों को छुटकारा मिला है। कहना न होगा कि इन हालातों में सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और युवा लड़कियों को होती थी।
वैसे तो शौचालय योजना का विस्तार देश भर में बहुत तेजी से हुआ है और हो रहा है लेकिन अभी भी किन्हीं कारण वश कुछ जगहों पर इस तरह की समस्या है तो इस दिशा में सरकार व सरकारी संस्थाएं पूरी तरह से सक्रिय व क्रियाशील हैं बशर्ते नागरिकों को भी इस जागरूकता अभियान में सामाजिक भूमिका निभानी चाहिए।
अतः जो लोग अभी भी शौचालय विहीन हैं व आर्थिक रूप से शौचालय निर्माण के लिए समर्थ नहीं हैं, उनके लिए सरकार आर्थिक सहायता उपलब्ध करवा रही है। आज के आलेख में हम आपको बताएंगे कि शौचालय योजना के अंतर्गत आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन की क्या प्रक्रिया और पात्रता है। अतः हमारे आलेख को अंत तक पढ़े तथा इस सामाजिक अभियान का लाभ जन तक पहुंचाने में सहभागी बनें।
Sauchalay Yojana Registration
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए और सरकार से आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम स्वच्छ भारत मिशन योजना की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराएं जो सहजता से संभव है। रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी होने और आवेदन स्वीकृत होने के बाद सरकार की ओर से निर्धारित वित्तीय राशि आवेदनकर्ता के खाते में ट्रांसफर कर दी जाएगी और आप उस राशि से अपने शौचालय का निर्माण करा सकते हैं।
Sauchalay Yojana के तहत मिलेंगे 12,000 रुपये
स्वच्छ भारत मिशन योजना के अंतर्गत सरकार शौचालय निर्माण के लिए 12,000 रुपए कि धनराशि मुहैया कराती है। ध्यान रहे कि यह राशि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही मिलती है। अतः स्पष्ट है कि वित्तीय राशि प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है।
Sauchalay Yojana के लिए पात्रता
- जो नागरिक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ उठा चुके हैं वो शौचालय निर्माण योजना के लिए भी पात्र माने जाएंगे।
- गरीबी रेखा की श्रेणी वाले नागरिक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- रजिस्ट्रेशन कराने वाले आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।
- जिन लोगों ने पूर्व में इस योजना का लाभ ले लिया है, उनका पुनः रजिस्ट्रेशन मान्य नहीं होगा।
- इस योजना के तहत पेश किए जाने वाले सभी दस्तावेज आवेदक के पास मौजूद होने चाहिए।
Sauchalay Yojana की कुछ लाभ
- देश के सभी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- इस योजना के कारण लोगों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ रही है।
- सभी आवेदकों को सरकार की ओर से 12,000 रूपए की रकम आर्थिक सहायता के रूप में उपलब्ध कराई जाती है।
- इससे खुले में शौच जाने से छुटकारा तो मिलता है साथ ही ये अभियान बीमारियों की रोकथाम में भी मददगार साबित हो रहा है।
इस योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
योजना के अन्तर्गत रजिस्ट्रेशन कराने के लिए निम्न आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध कराना जरूरी है।
- बैंक खाते की पासबुक
- राशनकार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- आईडी प्रूफ
Sauchalay Yojana के लिए इस तरह करें ऑनलाइन आवेदन
- सबसे पहले शौचालय योजना के लिए स्वच्छ भारत मिशन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इसके बाद आप उस वेबसाइट की होम पेज पर चले जाएंगे।
- होम पेज में आपको Citizan Corer में जाकर application form for IHHL पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपके सामने लॉगिन पेज खुलेगा और आपको “सिटीजन रजिस्ट्रेशन ‘’ के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा जहां आपके विषय में पूछी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक दर्ज कर देना है।
- अब लॉगिन आईडी दर्ज करके गेट ओटीपी के ऑप्शन को क्लिक कर दें।
- अब संबंधित मोबाइल पर ओटीपी आ जाएगी जिसे ओटीपी बॉक्स में दर्ज करना होगा।
- अब मेनू के एप्लिकेशन ऑप्शन पर क्लिक करें जहां एप्लिकेशन फार्म खुलेगा।
- यहां आपको एप्लिकेशन फार्म में आवश्यक जानकारी दर्ज करनी होगी व जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना होगा।
- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें जहां आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
- उपरोक्त प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद शौचालय योजना हेतु आपका रजिस्ट्रेशन सहजता से पूरा हो जाएगा।