सरकारी स्तर पर देश में आयोजित करवाई जाने वाली विभिन्न परीक्षाओं में से एक नीट की परीक्षा भी है। यह परीक्षा नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा हर वर्ष करवाई जाती है जिसके अंतर्गत देशभर की मेडिकल तथा डेंटल कॉलेज में अंडरग्रैजुएट सीटों पर प्रवेश दिया जाता है।
मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए यह परीक्षा एकमात्र मार्ग है जिसमें हर वर्ष लाखों की संख्या में विद्यार्थी अपनी उपस्थिति देते हैं। प्रतिवर्ष के क्रम अनुसार इस वर्ष यानी 2025 में भी नीट की परीक्षा के लिए राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा सूचना को जारी किया गया था।
इस सूचना के आधार पर नीट की परीक्षा में पंजीकरण का कार्य 7 फरवरी 2025 से 7 मार्च 2025 तक 1 महीने के भीतर पूरा करवाया गया है। परीक्षा की आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद एनटीए के द्वारा परीक्षा हेतु डेट शेड्यूल इत्यादि विवरण भी अपलोड कर दिया गया है।
NEET Exam Centre List
नीट की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थियों की जानकारी के लिए बता दें की परीक्षा विभाग के नियमानुसार इस परीक्षा को 4 मई 2025 को आयोजित किया जाने वाला है। आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए विभाग के द्वारा जोरों से तैयारी की जा रही है।
नीट की परीक्षा के लिए तैयारी के चलते विभाग के द्वारा एग्जाम सेंटर लिस्ट को भी जारी कर दिया गया है। जारी हुई इस एग्जाम सेंटर लिस्ट के अनुसार नीट की परीक्षा का आयोजन भारत के 552 शहरों में किया जाने वाला है इसके अलावा यह परीक्षा 14 विदेशी शहरों में भी संपन्न होगी।
जो अभ्यर्थी नीट की परीक्षा में अपनी उपस्थिति देने वाले हैं उन सभी के लिए अनिवार्य रूप से विभाग के द्वारा जारी की गई एग्जाम सेंटर लिस्ट को चेक कर लेना चाहिए ताकि उनके लिए अपने नजदीकी परीक्षा केंद्रों की जानकारी पता चल सके तथा वे यह भी जान सके कि उनके द्वारा सेलेक्ट किए गए परीक्षा केंद्र इस लिस्ट में शामिल है या नहीं।
नीट एग्जाम सेंटर की विशेषताएं
राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी के द्वारा नीट की परीक्षा के लिए व्यवस्थित किए गए एग्जाम सेंटर की विशेषताएं निम्न प्रकार से हैं।-
- यह परीक्षा केंद्र देशभर के सभी राज्यों के मुख्य शहरों में आयोजित किए गए हैं।
- इन एग्जाम सेंटर में परीक्षा हेतु अभ्यार्थियों के लिए सभी प्रकार की सुविधाजनक व्यवस्था की गई है।
- अभ्यर्थियों के द्वारा चयनित किए गए विकल्प में से ही यह परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं।
- इन परीक्षा केंद्रों में परीक्षा के दौरान विशेष प्रकार की निगरानी तथा सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
- यह परीक्षा केंद्र जिला स्तरीय संभाग स्तरीय तथा राजधानी स्तरीय संशोधित किए गए हैं।
नीट एक्जाम सेंटर लिस्ट कहा देखें
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए नीट एग्जाम सेंटर लिस्ट को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के आधिकारिक वेबसाइट पर ही अपलोड किया गया है। इस आधिकारिक वेबसाइट से विद्यार्थी अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन से ही अपने राज्य के नीट एक्जाम सेंटर लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी देख सकते हैं।
नीट एग्जाम पैटर्न 2025
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के द्वारा नीट की परीक्षा के लिए 2025 का पैटर्न कुछ इस प्रकार से है।-
- नीट की परीक्षा को सभी परीक्षा केंद्रों में पेन पेपर मोड में आयोजित किया जाएगा।
- प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा।
- यह परीक्षा 4 मई 2025 को दोपहर 2:00 बजे से लेकर 5:00 बजे तक पूरी होगी।
- परीक्षा के प्रश्न पत्र में कुल 180 प्रश्नों को दर्ज किया जाएगा।
- निर्धारित इन प्रश्नों के लिए टोटल 720 अंक सुनिश्चित किए जाएंगे।
- प्रश्न पत्र में 45 प्रश्न केमिस्ट्री के लिए तथा 45 प्रश्न फिजिक्स के लिए होंगे इसके अलावा 90 प्रश्न बायोलॉजी के लिए होंगे।
नीट एडमिट कार्ड की जानकारी
नीट की परीक्षा के लिए एग्जाम सेंटर लिस्ट जारी हो जाने के बाद अब रजिस्ट्रेशन करने वाले अभ्यर्थी नीट एग्जाम के एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं। बताते चलें कि यह एडमिट कार्ड परीक्षा की निश्चित तिथि से एक सप्ताह दो या तीन दिन पहले ही जारी कर दिया जाएगा। एडमिट कार्ड जारी हो जाने के पश्चात अभ्यर्थी से ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से डाउनलोड कर पाएंगे।
नीट एग्जाम सेंटर लिस्ट कैसे चेक करें?
नीट एग्जाम सेंटर लिस्ट को ऑनलाइन इस प्रकार राज्य बार चेक किया जा सकता है :-
- नीट एग्जाम सेंटर लिस्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- आधिकारिक वेबसाइट के होम पेज पर नीट एग्जाम सेंटर लिस्ट वाली लिंक मिल जाएगी उस पर क्लिक करें।
- अब अगली ऑनलाइन विंडो खुलेगी जहां से अपने राज्य का चयन करना होगा।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरे और सबमिट कर दें।
- अब स्क्रीन पर आपकी राज्य की एग्जाम सेंटर लिस्ट खुल जाएगी जहां से सभी एग्जाम सेंटर स्पष्ट रूप से देखे जा सकते हैं।
- अपनी सुविधा के लिए अभ्यर्थी एग्जाम सेंटर लिस्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।