केंद्र सरकार द्वारा देश के अलग-अलग क्षेत्र में महिलाओं को अलग-अलग प्रकार की सुविधा देने के लिए तरह-तरह की योजनाओ को संचालित किया जा रहा है और उन्हीं योजनाओं में से एक सिलाई मशीन योजना है जिसमें महिलाओं को सिलाई मशीन जैसा रोजगार का साधन प्राप्त होता है।
आपको बता दें कि सिलाई मशीन योजना कोई अलग से चलाई गई योजना नहीं है बल्कि इस योजना को प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ही चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य श्रमिक वर्ग की महिलाओं को घर बैठे रोजगार का साधन उपलब्ध करवा कर उनको आत्मनिर्भरता के प्रति जागरूक करना है और उनको सशक्त बनाना है।
जिन महिलाओं को सिलाई मशीन योजना के अंतर्गत लाभ प्राप्त करना है हम सभी महिलाओं का सबसे पहले तो पात्र होना जरूरी है क्योंकि जिन महिलाओं के पास में पात्रता होगी केवल उन महिलाओं को इस सिलाई मिशन योजना का लाभ प्राप्त हो सकेगा। यदि आपके पास आर्टिकल में बताई गई पात्रता है तो निश्चित ही आपको भी योजना का लाभ मिल सकता है तो आइए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।
Free Silai Machine Yojana
सिलाई मशीन योजना वह योजना है जिसके माध्यम से महिलाओं को सिलाई मशीन प्राप्त हो सकती है और इस योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होता है और जब महिलाओं के द्वारा किया गया आवेदन स्वीकृत कर लिया जाता है तो फिर ऐसी महिलाओं को लाभ दिया जाता है।
जिन महिलाओं के आवेदन को स्वीकृति मिल जाएगी उसके बाद वे सभी महिलाएं प्रशिक्षण केंद्र पर जाकर सिलाई कार्य का प्रशिक्षण ले सकती है और प्रशिक्षण में सफलता प्राप्त करने के बाद में महिलाओं को सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी जो लाभार्थी महिलाओं के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाएगी जिसे आसानी से महिला सिलाई मशीन खरीद सकेगी।
फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए पात्रता
- आप सभी महिलाएं किसी भी सरकारी पद पर कार्यरत नहीं होनी चाहिए।
- जो महिला टैक्स पेयर्स की श्रेणी में आती है वह पात्र नहीं होंगी।
- आवेदन करने वाली महिला श्रमिक वर्ग से संबंध रखने वाली हो।
- आवेदक महिला 18 वर्ष से 40 वर्ष के मध्य की आयु की होनी चाहिए।
- जिन महिलाओं की परिवार की वार्षिक आय 2 लाख से अधिक है वह पात्र नहीं होगी।
फ्री सिलाई मशीन योजना का उद्देश्य
प्रधानमंत्री विश्वकर्मा सिलाई मशीन योजना को इसी उद्देश्य के साथ में शुरू किया गया है ताकि महिलाओं को सिलाई संबंधित उचित प्रशिक्षण मिले एवं इस योजना से उनको सिलाई मशीन मिले जिससे लाभार्थी महिलाएं घर बैठकर भी आसानी से रोजगार चला सकती हैं एवं इस योजना का उद्देश्य से ही महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है।
इसके अलावा जिन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल जाएगा उन्हें दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा क्योंकि सिलाई मशीन के माध्यम से सिलाई का कार्य करने से धन लाभ कमाया जा सकेगा जिससे महिलाओं की आर्थिक स्थिति में भी अपेक्षाकृत सुधार आएगा और उनका विकास होगा।
फ्री सिलाई मशीन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- बीपीएल कार्ड
- पहचान पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- बैंक पासबुक।
फ्री सिलाई मशीन योजना के तहत प्रोत्साहन राशि
इस योजना के अंतर्गत मिलने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में बात करें तो जिन महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान सिलाई के कार्य में कौशल प्राप्त हो जाता है अर्थात जिन महिलाओं को प्रशिक्षण में सफलता मिलती है उन सफलता पाने वाली महिलाओं को सरकार के द्वारा ₹15000 की राशि उपलब्ध करवाई जाती है ताकि महिलाएं सिलाई मशीन खरीद सके और अपना रोजगार चला सके।
फ्री सिलाई मशीन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- ऑनलाइन आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- होम पेज पर दी हुई योजना से जुड़ी हुई लिंक परक्लिक करें।
- अब न्यू पेज खुलेगा जिसमें मोबाइल नंबर दर्ज करें और आधार नंबर दर्ज करें।
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी को दर्ज करके वेरीफाई करें।
- इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा जहां मांगे हुए आवश्यक विवरण को दर्ज करें।
- अब आप इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें।
- उसके बाद आपके सामने सबमिट का विकल्प होगा जिसको चुने।
- आवेदन फार्म का सुरक्षित प्रिंटआउट निकाल ले।