Rojgar Sangam Yojana: देश के हर कोने में बेरोजगारी हर किसी के लिये समस्या बनी हुई है। रोजगार के अभाव में पढ़-लिके युवक-युवतियां भी घर पर निराश बैठे हैं। ऐसे में अपने परिवार का पेट पालना काफी मुश्किल हो जाता है। कई पदों पर भर्ती निकलने के बावजूद अभ्यार्थियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से सभी को रोजगार नहीं मिल पाता। ऐसे में युवा असहाय हो जाते हैं।
ऐसे ही बेरोजगार युवाओं के लिये अब सरकार एक खास योजना लेकर आयी है। इस योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को एक राशि प्रदान की जायेगी। इस योजना का नाम रोजगार संगम योजना है। इस योजना का मकसद 70 हजार से भी ज्यादा बेरोजगारों को रोजगार देना है।
Rojgar Sangam Yojana क्या है?
आर्थिक सहायता के साथ साथ उत्तर प्रदेश सरकार इस योजना के माध्यम से समय-समय पर रोज़गार मेले का भी आयोजन करती है। इसमें राज्य के नौकरी इच्छुक युवाओं के लिए उपलब्ध सभी प्रकार की नौकरियां जैसे निजी क्षेत्र की नौकरियां, कैंपस प्लेसमेंट नौकरियाँ, रोज़गार मेला और कुशल श्रमिकों के लिए निजी नौकरी शामिल है।
अपने राज्य के बेरोजगार युवक-युवतियों की जरूरतों को पहचानने से रोजगार क्षेत्र के विभिन्न हितधारकों को परिप्रेक्ष्य अनुभव प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की एक अनोखी पहल है।
Rojgar Sangam Yojana के कुछ लाभ
ये योजना उत्तर प्रदेश के उन युवाओं के लिये है, जो नौकरी की तलाश में हैं। इस योजना का लाभ उन्हें तब तक मिलेगा, जब तक कि उन्हें नौकरी नहीं मिल जाती।
- रोजगार मेले के तहत कई युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।
- इस योजना के तहत लाभार्थियों को महीने के 1500 रूपये प्रदान किये जायेंगे।
- रोजगार संगम का लाभ पाने के लिये होने चाहिये ये दस्तावेज
Rojgar Sangam Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज
रोजगार संगम योजना का लाभ पाने के इच्छुक लोगों के पास कुछ जरूरी दस्तावेजों का होना आवश्यक है। इनमें आपका जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पैन कार्ड, रेसीडेंशियल सर्टीफिकेट, आय प्रमाण पत्र, बैंक की पासबुक और रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र शामिल है। इसके अलावा आपकी पासपोर्ट साइज फोटो की भी आवश्यकता होगी।
Rojgar Sangam Yojana का लाभ किसे मिलेगा?
- बता दें कि इस योजना का लाभ उन बेरोजगारों को ही मिलगा, जो कि उत्तर प्रदेश के स्थायी निवासी हों।
- इसके बाद उनके पास प्रमाण होना चाहिये।
- आवेदन करने वाला बेरोजगार होना चाहिये। साथ ही साथ उसके परिवार की सालाना आय 2 लाख से कम होनी चाहिये।
- आवेदन करने वाली की उम्र 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिये।
- आवेदन करने वाला व्यक्ति 12वीं पास होना चाहिये।
Rojgar Sangam Yojana के लिए आवेदन कैसे करें?
- रोजगार संगम योजना का लाभ पाने के लिए आवेदन करने हेतु आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- हम पेज पर जाकर Are You A Job Seeker के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद स्क्रिन पर मौजूद सभी जानकारियां ध्यानपूर्वक भरें।
- अकाउंट बना कर लॉगइन की प्रक्रिया पूरी कर आप वेबसाइट के डैशबोर्ड को देख पायेंगे।
- इसके बाद Click Here To Apply Online के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- आवेदन हेतु फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारियों को भरें और अपने जरूरी दस्तावेंजों को अपलोड करें।
- फॉर्म को अच्छे से भर कर अंत में उसे सबमिट कर दें।