भारत सरकार ने देश के नागरिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाई हुई है और उन योजनाओं का लाभ नागरिकों तक पहुंचा जा रहा है उन्हीं योजनाओ में शामिल एक योजना पीएम सूर्य घर योजना भी है जिसे नागरिक पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के नाम से तथा पीएम सूर्य घर सब्सिडी योजना के नाम से भी जानते हैं। इस योजना की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा 15 फरवरी 2024 को की गई थी।
योजना की शुरुआत के बाद से ही देश के अंतर्गत मौजूद अनेक नागरिकों ने इस योजना के लिए आवेदन किया तथा इस योजना का लाभ प्राप्त किया है वहीं वर्तमान समय में भी नागरिकों के द्वारा आवेदन करके इस योजना का लाभ लिया जा रहा है इस योजना में सोलर पैनल को लगवाने के लिए सब्सिडी की राशि प्रदान की जाती है जिससे बिजली के बिल से छुटकारा मिलता है तथा विभिन्न लाभ देखने को मिलते हैं।
PM Surya Ghar Yojana 2025
वर्तमान समय में अनेक नागरिक महंगे बिजली के बिल से बहुत ही ज्यादा परेशान है वहीं दूसरी तरफ अनेक ऐसे इलाके हैं जहां पर आज भी बिजली नहीं पहुंच पाई है और ऐसे में इन समस्याओं को देखते हुए ही नागरिकों को बिजली के बिल से राहत मिल सके तथा वहीं दूसरी तरफ सभी इलाकों में बिजली पहुंच सके इस उद्देश्य के साथ ही सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है।
देश के अंतर्गत एक करोड़ से भी अधिक परिवारों को इस योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा। इस योजना में नागरिकों को घर की छत पर सोलर पैनल को लगवाने के लिए सब्सिडी प्रदान की जाती है और सब्सिडी मिलने की वजह से कम कीमत पर ही घर की छत पर सोलर सिस्टम को लगवा सकते हैं।
पीएम सूर्य घर योजना के तहत सब्सिडी
नागरिक अलग-अलग किलोवाट के सोलर पैनल को लगवाते हैं इसे देखते हुए सरकार ने अलग-अलग किलोवाट के लिए अलग-अलग सब्सिडी की राशि निर्धारित की हुई है जिसमें अगर 1 किलोवाट का सोलर पैनल लगाया जाता है तो सब्सिडी की राशि ₹30000 तक मिलेगी 2 किलोवाट के सोलर पैनल पर ₹60000 तक की सब्सिडी और 3 किलोवाट या उससे ज्यादा का सोलर पैनल लगवाने पर 78000 रूपये तक की सब्सिडी प्रदान की जायेगी।
पीएम सूर्य घर योजना के लाभ
- वर्तमान समय में जो सोलर पैनल को लगवाने का प्लान बना रहे हैं ऐसे नागरिकों के लिए यह सबसे बढ़िया योजना है।
- अगर इस योजना का लाभ लेकर सोलर पैनल को लगवाया जाता है तो कम कीमत पर सोलर पैनल लग जाएगा।
- सरकार ने दावा किया है कि नागरिक इस योजना का लाभ लेकर बिजली पैदा करके बिजली को कंपनियों को बेचकर पैसे भी कमा सकेंगे।
- बिजली के बिल से छुटकारा मिलेगा साथ ही बिजली को लेकर समस्या का सामना भी नहीं करना पड़ेगा।
- इस योजना के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया आसान रखी गई है जिसके चलते सभी नागरिक आवेदन कर सकते हैं।
- महिलाएं और पुरुष सभी इस योजना का लाभ ले सकते हैं।
पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बिजली बिल
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- निवास प्रमाण पत्र
पीएम सूर्य घर योजना के लिए पात्रता
- आवेदन के लिए सबसे महत्वपूर्ण नियम में नागरिक भारत का ही मूल निवासी होना चाहिए।
- आयु 18 वर्ष से ज्यादा जरूर होनी चाहिए।
- सभी वर्गों के नागरिक इस योजना का फायदा उठाने के लिए पात्र है।
- आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्ग के नागरिकों को ज्यादा प्राथमिकता मिलेगी।
- किसी भी स्थान पर स्थाई घर जरूर होना चाहिए और घर की छत पर सोलर पैनल को लगवाने के लिए जगह होनी चाहिए।
पीएम सूर्य घर योजना का आधिकारिक पोर्टल
इस योजना के आधिकारिक पोर्टल का लिंक pmsuryaghar.gov.in है। इस पोर्टल पर पहुंचकर नागरिक इस योजना के लिए आवेदन तो कर ही सकते हैं साथ ही इस योजना से जुड़ी अन्य जानकारी को भी जान सकते हैं। सरकार इस पोर्टल पर योजना से संबंधित नवीनतम जानकारियां भी जारी करती है जिसे भी नागरिक हासिल कर सकते हैं।
पीएम सूर्य घर योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
- सरकार ने इस योजना के आवेदन के लिए आधिकारिक वेबसाइट उपलब्ध करवाई है तो आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर चले जाएं।
- अब राज्य का, बिजली वितरण कंपनी की जानकारी का चयन करें और बिजली उपभोक्ता नंबर, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी आदि की जानकारी दर्ज करें।
- इतना करने के बाद आवश्यक जानकारी को दर्ज करके लॉगिन की प्रक्रिया पूरी करें।
- अब आवेदन फार्म को भरकर सबमिट करें।
- इसके बाद डिस्कॉम के अप्रूवल का इंतजार करें और फिर सोलर पैनल को इंस्टॉल करवाए।
- अब नेट मीटर के लिए आवेदन करें और इसे लगवाएं।
- इतना करने पर डिस्कॉम का निरीक्षण किया जाएगा और फिर पोर्टल पर कमिश्निंग प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा।
- इस प्रमाण पत्र को चेक कर लेना है और पोर्टल पर बैंक खाते की जानकारी दर्ज कर देनी है रद्द चेक भी जमा कर देना है।
- इसके बाद 30 दिन के भीतर ही बैंक खाते में सब्सिडी भेज दी जायेगी।