Airtel Recharge Plan: दुनिया भर में मोबाइल उपभोक्ताओं की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है, उसी अनुपात में इंटरनेट का उपयोग भी बढ़ रहा है। ऐसे में टेलीकॉम कंपनियों की बल्ले-बल्ले होना लाजिमी है। बढ़ती प्रतियोगिता के बीच उनके मुनाफे का ग्राफ भी बढ़ रहा है।
हर कंपनी अपने ग्राहकों के लिए नए व आकर्षक प्लान लॉन्च कर रही है। टेलीकॉम सेक्टर के क्षेत्र में भारत में दुनिया का सबसे बड़ा दूरसंचार बाज़ार है। इस प्रतिस्पर्धा में बीएसएनएल, जियो, एयरटेल, वोडाफोन आइडिया अपने आकर्षक ऑफर के साथ एक से बढ़कर एक प्लान दे रहे हैं। इस प्रतिस्पर्धा में कहीं न कहीं उपभोक्ता भी लाभान्वित हो रहे हैं।
आज के आलेख में हम आपको एयरटेल के कुछ नए रिचार्ज प्लान की जानकारी से अवगत कराएंगे। हमारे आलेख को पूरा पढ़कर आप अपने लिए अपनी जरूरत के अनुसार प्लान चुन सकते हैं।
एयरटेल के नए रिचार्ज प्लान
एयरटेल कंपनी ने ग्राहकों की नब्ज पहचानते हुए कुछ नए रिचार्ज प्लान लॉन्च किए हैं, इसमें दोनों तरह के उपभोक्ता हैं मसलन कुछ ऐसे उपभोक्ता होते हैं जिन्हें लम्बी वैधता तो चाहिए पर अधिक डेटा की जरूरत नहीं होती। दूसरी तरफ कुछ ऐसे यूजर्स हैं जिन्हें लम्बी वैधता के साथ ज्यादा डेटा की भी जरूरत होती है।
509 रुपए वाला प्लान
ये प्लान ऐसे यूजर्स के लिए सुटेबल है जिन्हें लंबी वैधता तो चाहिए पर वो ज्यादा डेटा नहीं यूज करते। इस प्लान की मुख्य बातें निम्न हैं :-
- वैधता: 84 दिन
- डेटा: कुल 6GB (71MB Per day)
- कॉलिंग: अनलिमिटेड
- एमएमएस: 100 SMS Per day
- 5G सुविधा: 5G स्मार्ट फोन होने पर मिलेगी।
इस तरह के प्लान की उपयोगिता उन लोगों के लिए है जो घर पर रहने वाले बुजुर्ग हैं जो इंटरनेट का यूज कम करते हैं लेकिन बातचीत के लिए फोन इस्तेमाल करते हैं।
859 रुपए वाला प्लान
ये प्लान ऐसे यूजर्स के लिए है जो ज्यादा डेटा यूज़ करते हैं। इसके मेन फीचर्स निम्न हैं :-
- वैधता: 84 दिन
- डेटा: 1.5GB Per day (Total 126GB)
- कॉलिंग: अनलिमिटेड
- SMS: 100 SMS Per day
- 5G सुविधा: 5G स्मार्ट फोन होने पर मिलेगी।
इस प्लान की उपयोगिता उन लोगों के लिए अधिक है जो सोशल मीडिया का यूज करते हैं, वर्क फ्रॉम होम करते हैं, स्टूडेंट्स या ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर हैं।
5G कनेक्टिविटी की सुविधा
एयरटेल ने अपने नए प्लान में 5G कनेक्टिविटी की सुविधा प्रदान की है। इसके जरिए इंटरनेट की स्पीड बढ़ जाती है और बेहतर नेटवर्क भी उपलब्ध होता है। बशर्ते आपके पास 5G स्मार्ट फोन होना चाहिए।
5G कनेक्टिविटी के लाभ
- 5G नेटवर्क 4G से की अपेक्षा बहुत फास्ट होता है।
- गेमिंग व वीडियो कॉलिंग के लिए बेहतर विकल्प।
- 5G कनेक्टिविटी में एक से अधिक डिवाइस कनेक्ट करके यूज किया जा सकता है।
- वर्चुअल रियलिटी और ऑगमेंटेड रियलिटी अत्याधुनिक एप्लिकेशन के लिए बेहतर विकल्प।
प्लान का चयन करते समय यूजर्स को कुछ बातों का रखना चाहिए ध्यान :-
- अपनी जरूरत के हिसाब से प्लान चुनें, मसलन इस बात का ध्यान रखें कि आपको किसकी ज्यादा जरूरत है डेटा की अथवा वैधता की।
- प्लान का निर्धारण अपने बजट के हिसाब से करें।
- संबंधित कंपनी के नेटवर्क का भी आकलन कर लेना चाहिए।
- इस बात पर भी गौर करें कि क्या प्लान में ओटीटी सब्सक्रिप्शन जैसी कोई एडीशनल फैसिलिटी भी है?
- प्लान लेने से पहले ये सुनिश्चित करें कि आपका फोन 5G है व आपके एरिया में 5G सर्विस की सुविधा है।