Assam Rifles Vacancy: असम राइफल्स में नौकरी पाने का सपना देखने वाले युवाओं के लिये एक खुशी की खबर सामने आयी है। जी हां, असम राइफल्स ने इसी बीच भर्ती का ऐलान किया है। असम राइफल्स ने राइफल्समैन और राइफलवुमन के पदों के लिए स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2024 की घोषणा की है। सबसे अच्छी बात ये है कि योग्य पुरुषों के साथ साथ महिला उम्मीदवार भी इन पदों के लिये आवेदन कर सकती हैं।
आवेदन की प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से होगी, जो 28 सितंबर से शुरू होंगी और 27 अक्टूबर, 2024 तक चालू रहेगी। महानिदेशक कार्यालय, असम राइफल्स, शिलांग ने असम राइफल्स मेधावी खिलाड़ी भर्ती अभियान 2024 के तहत राइफल्समैन/राइफलवुमन की भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी है।
Assam Rifles Vacancy के लिए आयु सीमा
आवेदकों की आयु सीमा 18 से 28 वर्ष के बीच है। हालांकि, नियमों के अनुसार कुछ वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
Assam Rifles Vacancy के लिए चयन प्रक्रिया
असम राइफल्स में भर्ती के लिये उम्मीदवारों का चयन शारीरिक मानक परीक्षण और फील्ड ट्रायल के माध्यम से किया जाएगा। उसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।
Assam Rifles Vacancy के लिए आवेदन शुल्क
असम राइफल्स भर्ती के लिये आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 100 रूपये का भुगतान करना होगा। बता दें कि ये शुल्क सिर्फ सामान्य वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिये है। आरक्षित श्रेणियों से कोई भी शुल्क नहीं लिया जायेगा।
Assam Rifles Vacancy के लिए शैक्षणिक योग्यता
असम राइफल्स भर्ती के लिए आवेदन करने वाला उम्मीदवार महिला हो या पुरूष उसे किसी भी सरकारी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कम से कम दसवीं पास होना आवश्यक है। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास स्पोर्ट्स डिप्लोमा भी होना चाहिये।
Assam Rifles Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया
- असम राइफल्स भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु आपको निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा
- सबसे पहले आपको असम राइफल्स की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना होगा।
- यहां आपको वेकेंसी से संबंधित लिंक मिलेगा जिसे क्लिक कर आप एप्लिकेशन फॉर्म तक पहुंच जायेंगे।
- फॉर्म को अच्छी तरह पढ़ने के बाद सही विवरण भरें।
- मांगे गये सभी डॉक्यूमेंट्स की स्कैन की गयी कॉपी अपलोड करें।
- इसके बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म को सबमिट कर दें।
यहां पर अब आपको अपना यह फॉर्म बिल्कुल सही तरह से भरना होगा और साथ में जरूरी दस्तावेज भी अपलोड करने होंगे। यदि आप पर आवेदन शुल्क लागू होता है तो अब आपको इसका भी भुगतान करना होगा।
आवेदन फीस चुकाने के बाद फिर आपको दिखाई दिए गए सबमिट वाले बटन के ऊपर क्लिक करना होगा। अब आपका आवेदन पत्र जमा हो जाएगा और आपको इसका प्रिंटआउट निकालकर संभाल कर रखना होगा।