Ayushman Card Apply Online 2024: आयुष्मान भारत योजना 2018 में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जारी की गई एक ऐसी महत्वाकांक्षी योजना है जिसका उद्देश्य देश के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। विशेष रूप से इस योजना का लाभ उन लोगों को मिलता है जो मंहगी स्वास्थ्य सुविधाएं वहन करने में सक्षम नहीं हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में आयुष्मान कार्ड बनवाने के नियमों में परिवर्तन किया गया है।
आयुष्मान भारत योजना का लाभ उन्हीं नागरिकों को मिलता है जिनके पास आयुष्मान कार्ड मौजूद है। अतः आयुष्मान कार्ड न होने की स्थिति में आप इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आज के आलेख में हम आपको ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनवाने संबंधी सम्पूर्ण जानकारी से अवगत कराएंगे। यदि आपका अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बन पाया है तो हमारे आलेख को पूरा पढ़कर अपना ऑनलाइन आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें।
Ayushman Card के नियम में हुआ बदलाव
अभी तक 60 वर्ष तक के नागरिकों का वैधानिक रूप से आयुष्मान कार्ड बनवाया जा सकता था। पर अब इसके नियमों में संशोधन करते हुए एक नया नियम जारी किया गया है जिसके अनुसार अब 70 साल तक के व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा ताकि इन्हें बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल सकें।
Ayushman Card के पीछे सरकार का उद्देश्य
आयुष्मान कार्ड बनवाने के पीछे सरकार की मंशा देश के सभी नागरिकों को समुचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। बीमारियों के इलाज के लिए व आर्थिक परेशानियों से जूझ रहे लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड एक वरदान साबित हो रहा है। भारत सरकार का लक्ष्य देश के सभी गरीब नागरिकों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध करवाना है ताकि इलाज के समय उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।
Ayushman Card बनाने के लिए पात्रता :-
- आयुष्मान कार्ड के आवेदक को भारतीय नागरिक होना चाहिए।
- आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए अब अधिकतम आयु 60 वर्ष से बढ़ाकर 70 वर्ष कर दी गई है।
- आवेदक के पास सभी जरूरी दस्तावेज होने चाहिये।
- बीपीएल कार्ड धारकों को आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र माना गया है।
Ayushman Card की उपयोगिता :-
- इस कार्ड का लाभ सभी पात्र नागरिकों को दिया जाएगा।
- आयुष्मान कार्ड धारकों को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से निपटने में भरपूर मदद मिलेगी।
- सभी आयुष्मान कार्ड धारक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।
- प्रत्येक आयुष्मान कार्ड धारक को 5 लाख रुपए तक की निःशुल्क चिकित्सा सेवा मिलेगी।
Ayushman Card बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज
- बीपीएल कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
Ayushman Card के लिए आवेदन कैसे करें?
- सबसे पहले आप इसकी आफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- वेबसाइट खोलने के बाद “बेनिफिशियरी लॉगिन “ के टैब पर क्लिक करें।
- अब आप एक नए पेज पर पहुंचेंगे जहां आपको अपना मोबाइल से लिंक नंबर दर्ज करना है।
- अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा जिसे निर्धारित स्थान पर दर्ज कर वेरिफाई कर लीजिए।
- इसके बाद आपको ई केवाईसी विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- अब ऑथेंटिकेशन की प्रक्रिया कर लें जिसके बाद अगला पेज खुलेगा।
- जिसके नाम आयुष्मान कार्ड बनना है उसे सेलेक्ट कर ई केवाईसी आइकॉन पर क्लिक कर दें।
- अब आप लाइव फोटो के लिए कम्प्यूटर फोटो आइकॉन पर क्लिक करें और अपनी सेल्फी को अपलोड कर दें।
- इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें, इस प्रकार आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा।
- उपरोक्त प्रक्रियाओं के बाद व सब कुछ वैलिड पाए जाने पर आपका आयुष्मान कार्ड तैयार हो जाएगा जिसका प्रिंट आउट आप निकलवा लें।