Bank Of India Watchman Vacancy: बैंक ऑफ इंडिया (BOI) ने RSETI फर्रुखाबाद के लिए वॉचमैन कम गार्डनर भर्ती 2024 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है। इस भर्ती के लिये शैक्षणिक योग्यता केवल 7वीं कक्षा में उत्तीर्ण तय की गयी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार बैंक ऑफ इंडिया वॉचमैन भर्ती पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। 30 सितंबर 2024 से 19 अक्टूबर तक इस भर्ती अभियान के तहत आवेदन लिये जायेंगे।
बता दें कि वॉचमैन कम गार्डनर पद के लिए नियुक्ति 3 साल की अवधि के लिए अनुबंध के आधार पर है, जो निदेशक द्वारा अनुबंध की वार्षिक समीक्षा और नवीनीकरण के अधीन है। आज के हमारे इस लेख में इस भर्ती के लिये योग्यता, वेतन, आयु सीमा, आवेदन शुल्क, चयन प्रक्रिया और अन्य सभी जानकारियां आपको मिलेंगी।
Bank Of India Watchman Vacancy के लिए आवेदन शुल्क
बैंक ऑफ इंडिया वॉचमैन भर्ती के लिये किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार से कोई शुल्क नहीं मांगा गया है। यानी कि बैंक ऑफ इंडिया वॉचमैन भर्ती के लिये आवेदन प्रक्रिया बिल्कुल निशुल्क है।
Bank Of India Watchman Vacancy के लिए आयु सीमा
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 22 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है। आयु की गणना 30 सितंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार आयु में छूट प्रदान की जाएगी।
Bank Of India Watchman Vacancy के लिए शैक्षणिक योग्यता
बैंक ऑफ इंडिया में वॉचमैन के पद के लिये आवेदन करने वले उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय से सातवीं कक्षा में उत्तीर्ण होना होगा।
Bank Of India Watchman Vacancy हेतु चयन प्रक्रिया
इस भर्ती के लिए चयन पूरी तरह से साक्षात्कार पर आधारित होगा। उम्मीदवारों के लिए कोई लिखित परीक्षा या अन्य परीक्षण आयोजित नहीं किए जाएंगे। आवेदन जमा करवाने के बाद उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स का वैरीफिकेशन कराया जायेगा और फिर मेरिट सूचि जारी की जायेगी।
Bank Of India Watchman Vacancy के तहत सैलरी
बैंक ऑफ इंडिया में वॉचमैन कम गार्डनर के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 12,000/- रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा और अन्य लाभ व भत्ते भी दिए जाएंगे।
Bank Of India Watchman Vacancy के लिए आवेदन की प्रक्रिया
बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया में वॉचमैन भर्ती के लिये आवेदन की प्रक्रिया ऑफलाइन मोड पर होगी। इसके लिये आपको ऑफलाइन आवेदन 19 अक्टूबर 2024 तक जमा करना होगा।
आवेदन जमा करने से पहले बैंक ऑफ इंडिया भर्ती अधिसूचना को ध्यान से पढ़ें। आवेदन करने के लिए आप ऑनलाइन भी आवेदन पत्र डाउनलोड करें। इसके बाद इन चरणों का पालन करें….
इस फॉर्म को भरकर भौतिक रूप से जमा करना होगा।
फॉर्म भरते समय, सुनिश्चित करें कि सभी विवरण सही ढंग से दर्ज किए गए हैं। इसमें आपका नाम, पता, फोटो, हस्ताक्षर और शैक्षिक योग्यता जैसे आपकी मार्कशीट की एक प्रति जैसी व्यक्तिगत जानकारी शामिल है।
आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों की कॉपी दे दें। इनमें आपका पहचान पत्र, शैक्षिक प्रमाण पत्र और भर्ती अधिसूचना में मांगे गए अन्य दस्तावेज शामिल होंगे।
यह फॉर्म लिफाफा जोनल मैनेजर, बैंक ऑफ इंडिया, हरदोई जोनल ऑफिस, 849, प्रथम तल अवस्थी कॉम्प्लेक्स, शाहजहांपुर रोड, डी.एम. चौराहा हरदोई, पिन-241001 यू.पी. को भेजा जाना चाहिए।