देशभर के सभी राज्यों में इस समय बोर्ड की कक्षाओं के लिए परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जो अलग-अलग तिथियां के मध्य सफल हो रही है। इसी क्रम में बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से सबसे पहले मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा को पूरा किया गया है।
बताते चलें कि बिहार राज्य में मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक तथा इंटरमीडिएट की परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी के बीच आयोजित हुई है। इस वर्ष आंकड़ों के मुताबिक 30 लाख तक विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज की है।
राज्य में बोर्ड की परीक्षाएं सफल हो जाने के बाद अब परीक्षा में उपस्थित हुए अभ्यर्थियों की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शुरू हो चुका है। बता दें कि देशभर में सबसे पहले बोर्ड की परीक्षा संपन्न हो जाने के बाद अब इन बोर्ड की परीक्षा के रिजल्ट भी जल्द ही जारी किए जाएंगे।
Bihar Board Result
बिहार बोर्ड की मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट कक्षाओं के पुष्टिकृत परिणाम को 2 महीने के पश्चात ही जारी किया जा सकता है। हालांकि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के बाद बिहार बोर्ड रिजल्ट जारी होने को लेकर विभाग के द्वारा निश्चित तिथि की घोषणा कर दी जाएगी।
जो अभ्यर्थी बिहार राज्य के हैं तथा इस बार बोर्ड की परीक्षाओं में शामिल हुए उन सभी की सुविधा के लिए आज हम इस आर्टिकल में बिहार बोर्ड रिजल्ट से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करवाने जा रहे हैं जिसके लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
बिहार बोर्ड रिजल्ट से जुड़ी मुख्य बातें
बिहार राज्य की बोर्ड की परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए संबंधित कुछ मुख्य बातों को जान लेना चाहिए जो इस प्रकार है :-
- राज्य में मैट्रिक तथा इंटरमीडिएट दोनों कक्षाओं के परिणाम एक साथ ही जारी किए जाएंगे।
- विद्यार्थी अपने रिजल्ट को व्यक्तिगत रूप से ऑनलाइन चेक कर सकेंगे।
- जो अभ्यर्थी बोर्ड के रिजल्ट में योग्यता अंक प्राप्त करेंगे उनके लिए ही अगली कक्षा हेतु चयनित किया जाएगा।
- इसके अलावा असफल विद्यार्थियों के लिए दूसरा मौका भी दिया जाएगा।
- जो विद्यार्थी एक या दो विषयों में फेल होते हैं उनके लिए कंपार्टमेंट परीक्षा का आयोजन भी होगा।
बिहार बोर्ड परीक्षा हेतु योग्यता अंक
बिहार राज्य की बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत अन्य राज्यों की तरह ही योग्यतांक न्यूनतम 33% रखे गए हैं अर्थात अभ्यर्थी को अपने सभी विषयों में न्यूनतम 33 अंक तक प्राप्त करने होंगे इसके बाद ही वे परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
बता दे कि 33 से 59% तक अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी थर्ड डिवीजन इसके अलावा 60 से 74% अंक तक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थी सेकंड डिवीजन इसके अलावा 75 से 99% अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी फर्स्ट डिवीजन से पास होंगे।
बिहार बोर्ड रिजल्ट चेक करने के लिए आवश्यक सामग्री
जैसा कि हमने बताया है कि बिहार की बोर्ड कक्षा के रिजल्ट को ऑनलाइन अपलोड किया जाएगा जिसे अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से चेक कर सकेंगे। आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए निम्न सामग्री की आवश्यकता होगी :-
- रोल नंबर
- एनरोलमेंट नंबर
- जन्मतिथि
- कैप्चर कोड इत्यादि।
बिहार बोर्ड रिजल्ट की जानकारी
बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से मैट्रिक या इंटरमीडिएट परीक्षा के परिणाम जारी होने के लिए किसी भी महत्वपूर्ण तिथि पर दावा नहीं किया गया है। अनुमानित तौर पर यह रिजल्ट मार्च महीने के अंतिम सप्ताह तक या फिर अप्रैल महीने के प्रारंभिक सप्ताह की तिथियां में अनिवार्य रूप से जारी किए जा सकते हैं।
बिहार बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें?
- बिहार बोर्ड रिजल्ट ऑनलाइन चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें।
- अब वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट जारी हो जाने के बाद लिंक मिल जाएगी।
- इस लिंक पर क्लिक करते हुए अगला ऑनलाइन पेज खोलें।
- अब यहां से रिजल्ट संबंधी महत्वपूर्ण क्रेडिशियल दर्ज कर देना होगा।
- इसके बाद कैप्चा कोड भरें और सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
- अब स्क्रीन पर अभ्यर्थी का व्यक्तिगत रिजल्ट खुल जाएगा जहां पर अपनी सफलता की स्थिति आसानी से देख सकते हैं।