सरकारी टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) अपने ग्राहकों के बीच अपनी सेवाओं के लिये प्रयासरत है और इसी क्रम में कंपनी उपभोक्ताओं के लिये एक नया प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेकर आई है। आपको जान कर हैरानी होगी कि ये प्लान मात्र 47 रुपये का है, जिसे कंपनी ने प्रमोशनल बेसिस पर लॉन्च किया है। 30 दिन की वैलीडिटी वाले इस प्लान के माध्यम से ग्राहकों को हर दिन का सिर्फ 1..57 रूपये ही मोबाइल रिचार्ज पर खर्च करना होगा।
BSNL का 47 रूपये वाला प्रीपेड प्लान
बीएसएनएल का 47 रूपये का प्रीपेड प्लान उन लोगों के लिये लाभदायक सिद्ध होगा, जो कम डेटा यूज करते हैं और वॉयस कॉलिंग पर ज्यादा उपलब्ध रहते हैं।
वैलीडिटी
इस प्लान की वैलीडिटी 30 दिन की है यानी कि एक बार सिर्फ 47 रूपये का रिचार्ज करने पर आपको पूरे एक महीने तक रिचार्ज के झंझट से मुक्ति मिल जायेगी और आपके फोन पर कॉलिंग की सुविधा अनलिमिटेड रहेगी।
एसएमएस, टॉकटाइम और डेटा
इस रिचार्ज प्लान में आपको प्रतिदिन 10 रूपये का टॉकटाइम और हर दिन 100 एसएमएस फ्री मिलेंगे। हालांकि, डेटा इसमें आपको केवल दिन का 100 एमबी ही मिलेगा। अगर आप डेटा का काम प्रयोग करते हैं, तो ये प्लान आपके काफी काम का है।
BSNL का बढ़ रहा ग्राहक
बता दें कि अन्य टेलीकटम कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में वृद्धि के चलते अब ग्राहक ज्यादातर बीसएनएल की ओर रुख करने लगे हैं और कंपनी भी अपने ग्राहकों के लिये समय समय पर कई कमाल के ऑफर्स लेकर आती रहती है। इसके पहले भी कंपनी की तरफ से ऐसे कई रोचक प्लान्स लॉन्च किये जा चुके हैं।