Business ideas: अब न मशीन और न दुकान की मदद से हर महीने डेढ़ लाख की होगी इनकम, जानिए कैसे?

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

Business ideas: आज हम आपको एक जीरो इन्वेस्टमेंट बिजनेस आइडिया देने जा रहे है जिसकी इस समय बहुत जरूरत है। इस इन्वेस्टमेंट में ना तो किसी दुकान की जरूरत है और ना ही किसी मशीन की। डेढ़ लाख रुपए महीने की कमाई होगी और 50 लोगों को रोजगार भी देंगे। मंथली एक्सपेंस के नाम पर रोज 10-20 लोगों कुछ चाय पिलानी होगी बस।

शुरू करें अपनी हाउस सीटिंग एजेंसी

आपको एक House Sitting Agency शुरू करनी है। इसके कर्मचारी 40 वर्ष से अधिक आयु वाले पुरुष एवं महिलाएं होती हैं। अभी हम सिर्फ 50 लोगों की टीम की बात कर रहे हैं जो किसी भी छोटे शहर के लिए आवश्यक है। यह एजेंसी ऐसे लोगों को सर्विस देती है जो कुछ दिनों के लिए परिवार सहित घर से बाहर जा रहे होते हैं।

वह चाहते हैं कि उनके अनुपस्थिति में कोई विश्वास योग्य व्यक्ति उनके घर की देखभाल करे ताकि घर में चोरी का खतरा न हो, आने जाने वालों लोगों को जवाब दे सके, यदि कोई सामान आने वाला है तो उसकी डिलीवरी ले सके, यदि कोई मेहमान आने वाला है तो उसके लिए दरवाजे खोल सके आदि। पूरे भारत में इस बिजनेस की डिमांड बढ़ती जा रही है।

इसकी सेवा देने वाले का दायित्व होगा कि परिवार की अनुपस्थिति में घर के अंदर परिवार के एक सदस्य की तरह रहे। भारत में परिवार दिन पर दिन छोटे हो रहे हैं अतः अक्सर पूरे परिवार के साथ बाहर जाना होता है। सिक्योरिटी गार्ड से काम नहीं चलता। क्योंकि वह बहुत महंगे पड़ते हैं और घर के बाहर रहते हैं।

घर के अंदर रहकर घर की देखभाल नहीं करते। इसलिए पूरे भारत में House Sitting की डिमांड बढ़ती ही जा रही है। जहां पर कोई एजेंसी नहीं है वहां लोग बहुत परेशान रहते हैं। आप उनकी समस्या को सॉल्व करेंगे और आपकी भी अच्छी कमाई हो जाएगी।

50 लोगों की टीम बिना पूंजी से ऐसे मेंटेन होगी

जैसा कि हमने आपको बताया कि House Sitting का काम 40 वर्ष से अधिक आयु के लोग (महिला एवं पुरुष) करेंगे। इसलिए आपको केवल ऐसे लोगों को अपनी टीम में शामिल करना है जो आपके साथ एग्रीमेंट में शामिल होने को तैयार हों। यानी जब काम मिलेगा और जितना काम मिलेगा उतना पैसा आप उन्हे देंगे। बाकी समय वे अपने कामों में खर्च कर सकते हैं। इस प्रकार आपका कुछ भी खर्चा नहीं होगा। बस इतना ही कि 50 लोगों की टीम में से आपसे मिलने के लिए हर रोज कम से कम 10-20 लोग तो आएंगे ही। उनके लिए चाय नाश्ता, आपका मासिक खर्चा है।

अपने व्यवसाय का बेहतरीन तरीके से करें प्रमोशन

कॉलेज के विद्यार्थी अथवा प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यर्थी को आप बतोर CEO रख सकते हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अपने काम का प्रमोशन कर सकते हैं। ग्राहकों की प्रतिक्रियाओं को शामिल करते हुए शॉर्ट वीडियो, इंस्टाग्राम रील्स, एकाउंट्स और सर्विस शेड्यूल इत्यादि से लोगो तक अपनी पहुँच बढ़ा सकते हैं।

आप चाहे तो अपने परिवार के अथवा अपने सगे संबंधी किसी 60 वर्ष के व्यक्ति को अपनी एजेंसी का चेहरा बना सकते हैं। तो इंतज़ार किस चीज़ का है आज ही प्लानिंग करिए और शुरू करिए अपना काम और बनाइये अपना नाम।