Cabinet Secretariat DFO Vacancy: कैबिनेट सेक्रेटेरिएट भर्ती के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

Cabinet Secretariat DFO Vacancy: सरकारी नौकरी की अधिसूचना का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिये एक बेहद ही खास मौका भारत सरकार लेकर आयी है। जी हां, भारत सरकार के कैबिनेट सचिवालय (सीएस) ने डिप्टी फील्ड ऑफिसर (डीएफओ) के कई पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की है। इतना ही नहीं इन पदों पर नियुक्त होने वालों को अच्छी खासी तनख्वाह मिलेगी।

खबरों के अनुसार चयनित उम्मीदवारों को 95 हजार रूपये तक का वेतन मिलेगा। लगभग 160 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गयी है। इनमें 80 पद कंप्यूटर साइंस और इन्फर्मेशन टेक्नोलॉजी और 80 पद इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन से संबंधित हैं।  

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अधिसूचना के प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को सभी भत्ते सहित 95,000 रुपये मिलेंगे।

आगे इस लेख में हम आपको इस भर्ती के लिये आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क, आयु सीमा, योग्यता, सहित अन्य जानकारियां देने वाले हैं।

Cabinet Secretariat DFO Vacancy के लिए योग्यता

कैबिनेट सचिवालय में डीएफओ के पदों पर भर्ती के लिये आवेदन करने वाले आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी में स्नातक की डिग्री या विज्ञान या किसी अन्य तकनीकी या वैज्ञानिक अनुशासन में मास्टर डिग्री होनी चाहिए। साथ ही साथ उम्मीदवारों के पास EQ और अधिसूचना में उल्लिखित संबंधित विषयों में प्राप्त गेट स्कोर होने चाहिए।

Cabinet Secretariat DFO Vacancy के लिए आयु सीमा

कैबिनेट सचिवालय में डीएफओ के पदों पर भर्ती के लिये उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गयी है। हालांकि, कुछ वर्ग के लोगों के लिये आयु सीमा में छूट दी गयी है, जिसकी जानकारी अधिसूचना में स्पष्ट दी गयी है।

Cabinet Secretariat DFO Vacancy के लिए चयन प्रक्रिया

कैबिनेट सचिवालय में डीएफओ के पदों पर भर्ती के लिये उम्मीदवार के चयन के लिये गेट स्कोर के आधार पर कुछ योग्य उम्मीदवारों को चुना जायेगा।

इन चुने गये उम्मीदवारों का व्यक्तिगत साक्षात्कार लिया जायेगा, जिसके बाद डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन की प्रक्रिया होगी। अंत में मेडिकल इग्जाम लेकर चुने गये उम्मीदवारों को पद सौंपे जायेंगे।

Cabinet Secretariat DFO Vacancy के लिए आवेदन की प्रक्रिया

कैबिनेट सचिवालय के इन 160 पदों पर भर्ती के लिये उम्मीदवारों को ऑनलाइन आवेदन ही करना होगा, जिसकी जानकारी नीचे दी गयी है।

  • कैबिनेट सचिवालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर सबसे पहले नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके अच्छी तरह पढ़ लें।
  • इसके बाद अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें।
  • स्क्रीन पर दिख रहे फॉर्म को अच्छे से पढ़ें और सभी जानकारियां भरे।
  • फॉर्म फिल करने के बाद अपने सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स, जो फॉर्म में मांगे गये हों, को स्कैन करके अपलोड कर दें।
  • इसके बाद अंत में फॉर्म सबमिट कर दें।