DA Hike Latest News Today: कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, यहां देखें पूरी डिटेल

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

DA Hike Latest News Today: दिवाली से पहले असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को केंद्र सरकार ने खुशियों की सौगात दे दी है, जिसके बाद मजदूरों में खुशी की लहर फैल गयी है और इस खुशी की लहर का कारण कुछ और नही, बल्कि महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि की खबर है। दिवाली से पहले केंद्र सरकार की इस घोषणा ने इन मजदूरों के चेहरे की रौनक को बढ़ा दिया है। साथ ही साथ बढ़ती महंगाई को देखते हुए ये एक राहत की सांस दिलाने वाली खबर भी साबित हुई है।

DA Hike Latest News Today

खबरों के अनुसार केंद्र सरकार ने असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए परिवर्तनीय महंगाई भत्ते में संशोधन किया है, जिसके परिणामस्वरूप मजदूरों के मासिक वेतन में वृद्धि होगी। श्रम और रोजगार मंत्रालय की तरफ से जानकारी दी गयी है कि संशोधित दरें आगामी 1 अक्टूबर, 2024 से प्रभावी होंगी और इसका उद्देश्य श्रमिकों को जीवन की बढ़ती लागत से निपटने में मदद करना है।बता दें कि ये दरें वर्ष में दो बार संशोधित की जाती हैं। अंतिम बार ये दर अप्रैल 2024 में संशोधित की गई थीं।

न्यूनतम मजदूरी दरों को कौशल स्तर, अकुशल, अर्ध-कुशल, कुशल और उच्च कुशल के साथ-साथ भौगोलिक क्षेत्र के आधार पर ए, बी और सी के रूप में इसे वर्गीकृत किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार संशोधन के बाद, निर्माण कार्य, झाड़ू लगाने, सफाई, लोडिंग और अनलोडिंग में लगे श्रमिकों के लिए क्षेत्र “ए” में न्यूनतम मजदूरी दर 783 रुपये प्रतिदिन या 20,358 रुपये प्रति माह होगी, जबकि अर्ध-कुशल श्रमिकों के लिए यह 868 रुपये प्रतिदिन या 22,568 रुपये प्रति माह तय की गयी है।

मंत्रालय की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि कुशल, लिपिक और बिना हथियारों वाले चौंकीदारों के लिए संशोधित मजदूरी दर 954 रुपये प्रतिदिन या 24,804 रुपये प्रति माह होगी और अत्यधिक कुशल और हथियार वाले चौकीदारों के लिए यह 1,035 रुपये प्रतिदिन या 26,910 रुपये प्रति माह होगी।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक में छह महीने की औसत वृद्धि के आधार पर वीडीए को साल में दो बार संशोधित करती है, जो 1 अप्रैल और 1 अक्टूबर से प्रभावी होती है।