Free Amazon Prime: आज के वक्त में Amazon प्राइम मेंबरशिप के बारे में हर कोई वाकीफ है। Amazon का ये ऑफर काफी लोकप्रीय हो गया है और अब लोग इसका फ्री सब्सक्रिप्शन पाने के लिये इससे जुड़े प्लान के साथ अपने फोन को रिचार्ज कर रहे हैं। ओटीटी प्लैटफॉर्म तक पहुंच के साथ साथ प्राइम म्यूज़िक भी शामिल है। बता दें कि प्राइम मेंबरशिप काफी किफ़ायती है।
मेंबरशिप के सालाना वेरिएंट की कीमत 1,499 रुपये है और इसे 459 रुपये में तीन महीने के लिए लेने का विकल्प भी है। हालाँकि, इस सेवा को Amazon से ही सब्सक्राइब किया जा सकता है, लेकिन कई टेलीकॉम ऑपरेटर अपनी प्लान्स के हिस्से के रूप में या तो मुफ़्त में या बड़ी छूट पर मेंबरशिप दे रहे हैं। आइए इन प्लान्स पर एक नज़र डालते हैं।
एयरटेल प्लान
एयरटेल दो प्रीपेड रिचार्ज प्लान के साथ अमेज़न प्राइम का मुफ़्त मेंबरशिप दे रहा है। इसके लिये आपको अपने एयरटेल नंबर को 699 रुपये के प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करना होगा। इसकी वैलीडिटी 56 दिनों की है। इसके अलावा 999 रुपये के प्रीपेड प्लान के साथ भी फ्री एमजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसकी वैलीडिटी 84 दिन की है।
इसके अलावा एयरटेल 499 रुपये, 999 रुपये, 1,119 रुपये और 1,499 रुपये के पोस्टपेड प्लान के साथ भी मजन प्राइम की मुफ्त मेंबरशिप दे रहा है।
रिलायंस जियो
रिलायंस जियो 399 रुपये, 599 रुपये, 799 रुपये, 999 रुपये और 1,499 रुपये सहित कई तरह के प्लान के साथ मुफ्त अमेज़न प्राइम मेंबरशिप दे रहा है। सभी पोस्टपेड प्लान में भी एक साल की वैलीडिटी के लिये अमेज़न प्राइम की मुफ्त मेंबरशिप शामिल है।
वोडाफोन आइडिया
ये कंपनी वर्तमान में 501 रुपये, 701 रुपये और 1101 रुपये के पोस्टपेड प्लान के साथ एक साल की Amazon Prime मेंबरशिप मुफ्त देती है। प्लान में Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन, ZEE5 के साथ और भी बहुत कुछ शामिल है। इसके अलावा वोडाफोन आइडिया फैमिली पोस्टपेड प्लान के साथ Amazon Prime की मुफ्त मेंबरशिप भी देता है, जिसकी कीमत 999 है।
टाटा प्ले
इन दिनों टाटा प्ले भी टाटा प्ले बिंज कॉम्बो सब्सक्रिप्शन ऑफर के माध्यम से अमेजन प्राइम सब्सक्रिप्शन का मुफ्त लाभ दे रहा है। इस ऑफर में टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म शामिल हैं। टाटा प्ले बिंज सब्सक्रिप्शन की कीमत 299 रुपये प्रति महीने है।