Haryana Free Bijli Yojana 2024: देश के सभी राज्यों में ऐसे लोग हैं जो बिजली बिल की समस्या से परेशान है। लेकिन इससे छुटकारा पाने के लिए सरकार अपने नागरिकों के लिए कई तरह की योजनाएं लॉन्च करती है। इसी वजह से अब हरियाण के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राज्य के गरीब परिवारों को फ्री में बिजली उपलब्ध करवाने का फैसला किया है।
राज्य सरकार के द्वारा हरियाणा फ्री बिजली योजना के अंतर्गत वहां के गरीब परिवारों को अपने छत पर सोलर पैनल लगवाने के लिए 1.10 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। हरियाणा के जो भी पात्र लोग इस स्कीम का लाभ उठाते हैं उन्हें बिजली बिल की समस्या से छुटकारा मिल जाएगी, लेकिन इसके लिए उन्हें आवेदन करना होगा। यदि आप जल्द से जल्द इस योजना का लाभ लेने के बारे में सोच रहे हैं तो यह लेख अंत तक पढ़िए, क्योंकि आगे हमने इसकी सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी है जिसके बारे में हर किसी को मालूम होना आवश्यक है।
Haryana Free Bijli Yojana 2024 क्या है?
हरियाणा फ्री बिजली योजना के नाम से ही मालूम चल रहा है कि इसकी शुरुआत हरियाणा के गवर्नमेंट द्वारा की गई है। राज्य सरकार ने वहां के एक लाख गरीब परिवारों को फ्री में बिजली देने का फैसला किया है। इस स्कीम के तहत लाभार्थी को 2 किलोवाट सोलर पर 50,000 रुपये की सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके अलावा केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही पीएम सूर्य घर मुक्त बिजली योजना के माध्यम से 60,000 रुपये की सब्सिडी प्राप्त होगी। इस तरह हरियाणा के गरीब परिवारों को सोलर पैनल लगवाने पर कुल 1.10 लाख रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
हरियाणा फ्री बिजली योजना की संक्षिप्त जानकारी
Haryana Free Bijli Yojana 2024 के बारे में आपको अभी बहुत कुछ जानना आवश्यक है, लेकिन उससे पहले आपको इसकी संक्षिप्त जानकारी अवश्य होनी चाहिए। इसी वजह से हमने नीचे टेबल में हरियाणा फ्री बिजली योजना के बारे में कुछ जरुरी डिटेल्स दी है :-
योजना का नाम | हरियाणा फ्री बिजली योजना |
राज्य | हरियाणा |
साल | 2024 |
शुरू किसने की | हरियाणा सरकार ने |
उद्देश्य | राज्य के गरीब परिवारों को मुफ्त में बिजली देना |
लाभार्थी | राज्य के गरीब परिवार |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | Pmsuryaghar.gov.in |
हरियाणा मुफ्त बिजली योजना का उद्देश्य क्या है?
Haryana Free Bijli Yojana 2024 शुरू करने का सबसे बड़ा उद्देश्य राज्य के गरीब परिवारों को मुफ्त में बिजली उपलब्ध करवाना है। इस स्कीम के तहत सोलर पैनल लगवाने वाले को 2 किलोवाट पर 50,000 रुपये की सब्सिडी दी जाएगी। इसके अलावा केन्द्र सरकार की तरफ से 60,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी। इस तरह लाभार्थी को कुल 1.10 लाख की सब्सिडी मिल जाएगी।
हरियाणा सरकार द्वारा संचालित की जाने वाली इस स्कीम का लाभ राज्य के 1 लाख गरीब परिवारों को दिया जाएगा, जिसकी वार्षिक आमदनी 3 लाख से अधिक नही होनी चाहिए। वहीं, जिन लोगों की सालाना आय 3 लाख से ज्यादा है उन्हें हरियाणा सरकार द्वारा चलाई जा रही इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा।
Haryana Free Bijli Yojana 2024 की कुछ लाभ व विशेषताएं
हरियाणा मुफ्त बिजली योजना की कई लाभ व विशेषताएं है जिसके बारे में उन लोगों को मालूम होना चाहिए जो इसका लाभ उठाना चाहते हैं तो चलिए अब हम आपको इसके बारे में बताते हैं :-
- इस स्कीम की शुरुआत हरियाणा सरकार के द्वारा की गई है।
- इस वजह से इसका लाभ सिर्फ वहीं के लोगों को दिया जाएगा।
- हरियाणा मुफ्त बिजली योजना का लाभ राज्य के एक लाख गरीब परिवारों को मिलेगा।
- इस योजना के तहत राज्य सरकार की तरफ से 50,000 रुपये की सब्सिडी मिलेगी।
- इसके अलावा उन्हें 60,000 रुपये की सब्सिडी केन्द्र सरकार तरफ से भी मिलेगी।
- इस तरह देखा जाए तो लाभार्थी को कुल 1.10 लाख की सब्सिडी मिलेगी।
- हरियाणा सरकार द्वारा इस स्कीम के तहत लाभार्थी को 300 यूनिट तक की बिजली मिलेगी।
- इसका लाभ लेने के लिए लाभार्थी को पीएम सूर्य योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा।
- इस योजना की वजह से राज्य के गरीब परिवारों को बिजली बिल की समस्या से छुटकारा मिलेगी।
हरियाणा मुफ्त बिजली योजना की पात्रता क्या है?
Haryana Free Bijli Yojana 2024 का लाभ हर कोई नहीं उठा सकता है, क्योंकि राज्य सरकार ने इसकी कुछ पात्रता निर्धारित की है जिसके बारे में उन लोगों को मालूम होना चाहिए जो इसका लाभ लेने के लिए इच्छुक है :-
- सबसे पहले लाभार्थी को हरियाणा का निवासी होना चाहिए।
- वहीं, लाभार्थी की आयु कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए।
- सोलर पैनल स्थापित करने के लिए लाभार्थी के पास खुद का छत होना चाहिए।
- लाभार्थी की वार्षिक आय 3 लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इसके बाद आवेदक का बैंक अकाउंट आधार कार्ड से जुड़ा होना चाहिए।
Haryana Free Bijli Yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज
जब भी कोई आवेदक इस स्कीम के लिए आवेदन करेंगे तो उन्हें उस दौरान कई डॉक्यूमेंट्स देना पड़ेगा। इसी वजह से हमने नीचे उन सभी दस्तावेज के बारे में बताया है जो इस प्रकार है :-
- आवेदक के पास सबसे पहले आधार कार्ड होना चाहिए।
- उसके बाद उनके पास आय प्रमाण पत्र भी होना आवश्यक है।
- फिर उन्हें अपना परिवार पहचान पत्र भी देना पड़ेगा।
- उसके बाद उन्हें निवास प्रमाण पत्र भी देने होंगे।
- लाभार्थी के पास बिजली कनेक्शन नंबर भी होना चाहिए।
- फिर उन्हें अपना बैंक अकाउंट डिटेल्स भी देना होगा।
- लाभार्थी को अपना मोबाइल नंबर भी देना जरुरी है।
- आवेदक को अपना ईमेल आईडी भी देना होगा।
- फिर अंत में उन्हें अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी देना पड़ेगा।
हरियाणा फ्री बिजली योजना के लिए आवेदन कैसे करें?
अब आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि Haryana Free Bijli Yojana 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? तो आपको इसके बारे में अधिक सोचने की जरुरत नहीं है, क्योंकि नीचे हमने उसके बारे में सब कुछ विस्तार से बताया है जो इस प्रकार है :-
- इसके लिए सबसे पहले आपको PM Surya Ghar Muft Bijli Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- अब आप उस वेबसाइट की होम पेज पर चले जाएंगे।
- फिर वहां पर आपको Quick Links सेक्सन में Apply For Rooftop Solar विकल्प दिखेगा।
- अब आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- फिर आपके सामने एक पेज खुल जाएगा।
- अब आपको वहां पर सभी डिटेल्स दर्ज करके रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- उसके बाद आपके सामने एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- अब आप उस फॉर्म को अच्छी तरह फिल कर दीजिए।
- उसके बाद आपको वहां पर सभी दस्तावेज अपलोड करना होगा।
- फिर अंत में आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक करना होगा।