Hero Destini Prime Scooter: दो पहिया वाहनों में हीरो मोटर्स की अपनी एक विशेष पहचान है। क्योंकि मध्यमवर्गीय ग्राहकों के लिए कंपनी समय समय पर एक से बढ़कर एक मॉडल मार्केट में पेश करती रही है जिसने ग्राहक कि जेब व जरूरत दोनों को संतुष्ट किया है। अभी हाल फिलहाल में हीरो मोटर्स ने Destini Prime नाम की अपनी नई स्कूटर लांच की है जो एडवांस तकनीक से लैस तो है ही साथ ही इसके एडवांस फीचर्स इसे और आकर्षक बनाते हैं।
आज के आलेख में हम आपको Destini Prime स्कूटर के फीचर्स, कीमत व अन्य विशेषताओं की जानकारी से अवगत कराएंगे। यदि आप भी स्कूटर खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हमारे आलेख को पूरा पढ़कर अपनी योजना को अंजाम दें।
ये है हीरो की नई Destini Prime Scooter
Hero की डेस्टिनी प्राइम स्कूटर अपने शानदार लुक के कारण तेजी से ग्राहकों को आकर्षित कर रही है। इस दोपहिया में आपको कई कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे। दमदार इंजन के साथ ही इसकी कीमत भी ग्राहकों की जेब को सूट करने वाली है।
Destini Prime Scooter की फीचर्स
एडवांस तकनीक से लैस इस स्कूटर में मजबूत इंजन के साथ 56 से 60 किमी रेंज प्रदान करने की क्षमता मौजूद है। इसके साथ ही एनालॉग व डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग स्पीडोमीटर, डिजिटल टैकोमीटर, डिजिटल ओडोमीटर, स्पि्लिट सीट, i3s टेक्नोलॉजी और फ्यूल इंडिकेटर जैसे शानदार फीचर्स मौजूद हैं।
Destini Prime Scooter की दमदार इंजन
Hero Destini Prime Scooter में सीबीटी ट्रांसमिशन के साथ 124.6CC के दमदार परफार्मेंस वाले सिंगल सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड का उपयोग देखा जा सकता है जिसकी क्षमता 56 से 60 किमी की माइलेज वाली है।
Destini Prime Scooter की प्राइस
हीरो की इस शानदार स्कूटर की कीमत ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से रखी गई है। इसी को ध्यान में रखकर कंपनी ने इसके अलग अलग वेरिएंट मार्केट में उतारे हैं। मसलन क्रीम डेस्टिनी स्कूटर दिल्ली में 73,000 रूपए में खरीदी जा सकती है।