High Court Group D Vacancy: अगर आप दसवीं पास हैं और हाईकोर्ट में नौकरी करने का सपना देख रहे हैं तो आज के हमारे इस लेख में आपको बेहद दिलचस्प जानकारी मिल सकती है। जी हां, ये खबर हाईकोर्ट में नौकरी से जुड़ी हुई है। हाईकोर्ट ने उन लोगों के लिए नौकरी के अवसर उजागर किये हैं, जो केवल दसवीं पास हैं।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने ग्रुप सी और डी के 3306 पदों पर भर्ती की घोषणा करते हुए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार इलाहाबाद उच्च न्यायालय में इन पदों पर भर्ती के लिये आवेदन कर सकते हैं। इलाहाबाद उच्च न्यायालय भर्ती 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया http://www.allahabadhighcourt.in/ पर शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथि 24 अक्टूबर 2024 तय की गयी है।
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने जूनियर असिस्टेंट, स्टेनोग्राफर ग्रेड III, पेड अपरेंटिस, ड्राइवर, प्रोसेस सर्वर, स्वीपर-कम-फर्राश, ट्यूबवेल-ऑपरेटर-कम-इलेक्ट्रीशियन, चपरासी, चौकीदार, माली आदि विभिन्न पदों की भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चालू करायी है।
High Court Group D Vacancy के लिए आवेदन शुल्क
हाईकोर्ट ग्रुप डी भर्ती के लिये आवेदन भरने वाले उम्मीदवारों को इलाहाबाद उच्च न्यायालय द्वारा जारी आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क उम्मीदवार की श्रेणी और उनके द्वारा आवेदन किए जाने वाले पद पर निर्भर करेगा। यूआर/ओबीसी के लिये शुल्क 800 से साढ़े नौ सौ, ईडब्ल्यूएस के लिये 700 से साढ़े आठ सौ और एससी/एसटी के लिये 600 से साढ़े सात सौ तक रखा गया है।
High Court Group D Vacancy के लिए शैक्षणिक योग्यता
स्टेनोग्राफर ग्रेड-3 के लिये आवेदन करने वालों को स्नातक होना होगा और साथ ही स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा या सर्टिफिकेट के साथ NIELIT द्वारा जारी CCC सर्टिफिकेट की जरूरत है। जूनियर असिस्टेंट और पेड अप्रेंटिस इंटरमीडिएट के लिये NIELIT द्वारा जारी CCC सर्टिफिकेट अनिवार्य है। ड्राइवर के पद के लिये दसवीं पास होना आवश्यक है और साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिये। इसी तरह अलग-अलग पदों के लिये योग्यताएं भी भिन्न हैं, जिसकी जानकारी आपको नोटीफिकेशन से मिल जायेगी।
High Court Group D Vacancy के लिए आयु सीमा
प्रत्येक पद के लिए आयु सीमा समान है। उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिये। वहीं, कुछ श्रेणियों को सरकारी नियमों के अनुसार छूट दी जायेगी।
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, कौशल परीक्षण, मेडिकल एग्जामिनेशन और डॉक्यूमेंट वैरीफिकेशन के माध्यम से होगा।
हाईकोर्ट में इस भर्ती के तहत मिलने वाली वेतन
प्रत्येक पद के लिए वेतन अलग-अलग है। ये वेतन ढाई हजार से लेकर 6000 तक निर्धारित होंगे। साथ ही नियमानुसार कुछ अन्य भत्ते व लाभ भी मिलेंगे।
High Court Group D Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
- उम्मीदवारों को इलाहबाद हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट www.allahabadhighcourt.in से ऑनलाइन मोड के माध्यम से आवेदन करना होगा।
- आपको सबसे पहले अपना नाम/माता का नाम/पिता का नाम और एक वैध ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर देकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
- पंजीकरण नंबर को नोट करें।
- अब संबंधित नोटीफिकेशन को डाउनलोड करें और एप्लिकेशन फॉर्म भरें।
- अब फोटो, बाएं हाथ के अंगूठे के निशान और उम्मीदवार के हस्ताक्षर की स्कैन की गई तस्वीरें अपलोड करें।
- नेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के माध्यम से निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें।
- अंत में फॉर्म को सबमिट कर दें।