iQOO Neo 7 Pro: गेम्स खेलने, फोटोग्राफी करने या हैवी एप्लिकेशंस का उपयोग ये तीनों काम सिर्फ एक ही स्मार्टफोन में हो सकते हैं, वो भी एक वाजिब कीमत पर। हैरान मत होइये, क्योंकि ये कई मजाक नहीं बल्कि हकीकत है। मार्केट में ऐसा ही एक स्मार्टफोन लॉन्च हो चुका है, जिसमें आप ये मल्टीटास्किंग काम कर सकते हैं।
जी हां, IQOO ने अपने नये स्मार्टफोन में ऐसे फीचर्स जोड़े हैं, जो ग्राहकों को अपनी ओर खींच रहे हैं। कंपनी ने हाल ही में IQOO Neo 7 Pro को लॉन्च किया था, जिसे ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फ्लिपकार्ट जैसे शॉपिंग एप्स पर ये फोन मिनटों में सोल्ड आउट हो रहा है। अगर आप भी ऐसा फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको एक नजर IQOO Neo 7 Pro के फीचर्स और कीमत पर घुमा लेनी चाहिये।
IQOO Neo 7 Pro का डिस्प्ले
IQOO Neo 7 Pro का डिस्प्ले 17.22 cm (6.78 inch) का अमोल्ड डिस्प्ले है। ऐसे में अगर आप गेम खेलने और गेमिंग वीडियोज़ देखने के शौकीन हैं, तो ये फोन आपको बेहतरीन अनुभव करवाने में सक्षम है। इसका रिफ्रेश रेट भी 120Hz का है। वहीं, रिजॉल्यूशन की बात करें, तो ये 1080 x 2400 pixels है।
iQOO Neo 7 Pro की प्रोसेसर और मेमरी
IQOO Neo 7 Pro क्वालकॉम SM8475 Snapdragon 8+ Gen 1 (4 nm) प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसके अलावा ये फोन दो स्टोरेज ऑप्शंस में उपलब्ध है, जिनमें 128GB 8GB RAM और 256GB 12GB RAM शामिल हैं।
iQOO Neo 7 Pro की कैमरा क्वालिटी
IQOO Neo 7 Pro के कैमरा क्वालिटी की बात करें, तो इसके पीछे तीन मेन कैमरे हैं, जो 50 MP, 8MP और 2 MP के हैं। फ्रंट यानी सेल्फी कैमरा 16 एमपी का है। फोटोग्राफी, वीडियो रिकॉर्डिंग और रील्स बनाने वाले लोगों के लिये ये एक कमाल का सेट है।
iQOO Neo 7 Pro की फीचर्स औऱ बैटरी
IQOO Neo 7 Pro में फिंगरप्रिंट सेंसर, एक्सेलरोमिटर, गायरो, प्रॉक्सिमिटी और कंपास मौजूद हैं। बैटरी की बात करें, तो इस फोन में 5000 mAH की विशायलकाय नॉन रिमूवेबल बैटरी है। इस फोन को 0 से 50 प्रतिशत चार्ज होने में सिर्फ 8 मिनट का समय लगता है। 100 प्रतिशत चार्ज होने पर आप इसे बिना रुके 8 घंटे तक चार्ज कर सकते हैं।
IQOO Neo 7 Pro की कीमत
IQOO Neo 7 Pro 2 रंगों में उपलब्ध है फियरलेस फ्लेम और डार्क स्टॉर्म। इस फोन की कीमत 28,999 रूपये से शुरू होती है। ग्राहक अपने बजट क्षमता के अनुसार उनमे से किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं।