IT Saksham Yuva Yojana 2024: अब रोजगार के लिए युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग, नौकरी नहीं लगने पर मिलेगा 10,000 रुपये महीना

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

IT Saksham Yuva Yojana 2024: आज के दौर में अधिकतर युवा वर्ग के लोग रोजगार न मिलने की वजह से बहुत परेशान है। इस समस्या को खत्म करने के लिए भारत तथा सभी राज्यों के सरकारों द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जाती है जिसका लाभ लेकर बहुत सारे युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ है। अब हरियाणा सरकार ने रोजगार की कमी को दूर करने के लिए आईटी सक्षम युवा योजना की शुरुआत की है।

आईटी सक्षम युवा योजना के माध्यम से हरियाणा के युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, उसके बाद उन्हें रोजगार प्राप्त होगा। हरियाणा के जो भी युवा नौकरी की तलाश में है उन्हें IT Saksham Yuva Yojana का लाभ जरुर उठाना चाहिए, लेकिन उससे पहले उन्हें इस स्कीम के बारे में सभी जानकारी मालूम होनी चाहिए जैसे – आईटी सक्षम युवा योजना क्या है? इसका उद्देश्य, विशेषताएं, पात्रता, महत्वपूर्ण डाक्यूमेंट्स और आवेदन करने की प्रक्रिया।

इस लेख में आगे हमने आईटी सक्षम युवा योजना के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक पर बेहतर ढंग से समझाने की कोशिश की है। इसी वजह से यह लेख उन सभी लोगों के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है जो इस स्कीम का लाभ लेने के लिए उत्साहित हैं।

आईटी सक्षम युवा योजना क्या है?

आईटी सक्षम युवा योजना की शुरुआत हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह के द्वारा शुरू किया गया है। इस स्कीम के माध्यम से सरकार अपने राज्य की बेरोजगारी दर को कम करना चाहती है। हरियाणा सरकार ने फैसला किया है कि IT Saksham Yuva Yojana के पहले चरण में 5000 ऐसे युवाओं को रोजगार के अवसर दिए जाएंगे, जो आईटी बैकग्राउंड से संबंध रखते हैं।

हरियाणा सरकार इस स्कीम के तहत युवाओं को तीन महीने तक ट्रेनिंग देने का फैसला किया है, फिर उन्हें रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। वहीं, जिन युवाओं को प्रशिक्षण लेने के बावजूद नौकरी नहीं मिलती है तब उन्हें सरकार की तरफ से हर महीने 10,000 रुपये बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, इससे उन्हें अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने में काफी हद तक मदद मिलेगी।

IT Saksham Yuva Yojana 2024 की संक्षिप्त जानकारी

आईटी सक्षम युवा योजना के बारे में आगे इस लेख में हमने बहुत सारी जानकारी दी है, लेकिन उससे पहले आपको इसकी थोड़ी संक्षिप्त जानकारी होनी चाहिए, जिसके बारे में हमने नीचे टेबल में बताया है :-

योजना का नामआईटी सक्षम युवा योजना
शुरू किसने कीमुख्यमंत्री नायब सैनी ने
राज्यहरियाणा
इसका उद्देश्यरोजगार के लिए बेरोजगार युवाओं को ट्रेनिंग देना
लाभ किसे मिलेगाहरियाणा के युवा
आवेदन की प्रक्रियाऑनलाइन तथा ऑफलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट अभी लॉन्च नहीं हुई है

आईटी सक्षम युवा योजना का उद्देश्य क्या है?

IT Saksham Yuva Yojana शुरू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य की बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षण देना है ताकि हरियाण की बेरोजगारी दर में कमी आ सके। इस स्कीम के माध्यम से ट्रेनिंग लेने वाले युवाओं को कौशल से योग्य बनाया जाएगा, ताकि उन्हें जल्द से जल्द रोजगार प्राप्त हो सके। लेकिन इसका लाभ लेने वाले युवाओं को आईटी बैकग्राउंड से होना आवश्यक है। सरकार इस स्कीम के तहत कुल तीन महीने की ट्रेनिंग प्रदान करेगी, जो उनका भविष्य बदलने का काम करेगी।

ट्रेनिंग के बाद नौकरी लगने पर कितनी मिलेगी सैलरी?

आईटी सक्षम युवा योजना के अंतर्गत प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद हरियाण सरकार के कई विभाग में नौकरी लग सकती है जिसमे पंजीकृत समिति, निगम जिला, निजी संस्थान, एजेंसी आदि शामिल है। जो लोग इस स्कीम के माध्यम से आईटी सक्षम हो जाते हैं उन्हें शुरुआत के 6 महीने तक 20,000 रुपये महीने की सैलरी मिलेगी। फिर उनका वेतन बढ़ाकर 25,000 रुपये महीने कर दिया जाएगा।

IT Saksham Yuva Yojana के तहत जॉब मिलने पर उन युवाओं को उसी संस्था के द्वारा सैलरी दी जाएगी, जहां पर उन्हें नौकरी मिलेगी। वहीं, जिन युवाओं को ट्रेनिंग लेने के बाद भी नौकरी नहीं मिलती है तो उन्हें 10,000 रुपये भत्ता के तौर पर हर महीने दिए जाएंगे। उन पैसों की मदद से वो अपने जीवन में होने वाली जरुरत को पूरा कर सकते हैं जिससे उन्हें पैसों की तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

IT Saksham Yuva Yojana 2024 की लाभ व विशेषताएं

आईटी सक्षम युवा योजना का लाभ राज्य की सभी पात्र युवाओं को उठाना चाहिए, क्योंकि इसकी कई लाभ व विशेषताएं हैं जिसके बारे में हमने नीचे बताया है :-

  • इस स्कीम के अंतर्गत सिर्फ आईटी पृष्ठभूमि वाले स्नातक/स्नातकोत्तर युवाओं को रोजगार प्राप्त होगा।
  • इस योजना के तहत मिलने वाली ट्रेनिंग की समय सीमा तीन महीने की निर्धारित की गई है।
  • सरकार ने इसके पहले चरण में कुल 5000 युवाओं को रोजगार के अवसर देने का फैसला किया है।
  • पूरी तरह ट्रेनिंग होने के बाद युवाओं को राज्य सरकार की विभिन्न डिपार्टमेंट में नौकरी करने का अवसर मिलेगा।
  • जॉब लगने के बाद अगले 6 महीने तक उन्हें 20,000 रुपये प्रति माह की सैलरी मिलेगी।
  • उसके बाद उन्हें सातवें महीने से 25,000 रुपये की सैलरी कर दी जाएगी।
  • ट्रेनिंग के बाद नौकरी न मिलने पर सरकार की तरफ से 10,000 रुपये हर महीने भत्ता दिया जाएगा।
  • इस स्कीम की वजह से हरियाणा में बेरोजगारी दर कम होगी।
  • वहीं, जो युवा लंबे समय से बेरोजगार है उनके पास नौकरी होगी।

आईटी सक्षम युवा योजना की पात्रता क्या है?

IT Saksham Yuva Yojana 2024 का लाभ हर कोई नहीं उठा सकता है, क्योंकि सरकार द्वारा इसकी कुछ पात्रता निर्धारित की गई है जो इस प्रकार है :-

  • सबसे पहले लाभार्थी को हरियाण का निवासी होना चाहिए।
  • उसके बाद युवक की आयु कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
  • वह युवक आईटी पृष्ठभूमि वाले स्नातक/स्नातकोत्तर होना चाहिए।

IT Saksham Yuva Yojana 2024 के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज

आईटी सक्षम युवा योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन करना आवश्यक है। इस वजह से उस दौरान कई डाक्यूमेंट्स देना होगा, जिसके बारे में आवेदक को मालूम होना आवश्यक है :-

  • आवेदक के पास आधार कार्ड होना जरुरी है।
  • उसके बाद उनके पास निवास प्रमाण पत्र भी होना चाहिए।
  • फिर उन्हें अपना शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र भी देना पड़ेगा।
  • उसके बाद आवेदक को अपना चालू मोबाइल नंबर भी देना होगा।
  • फिर उन्हें अपना बैंक खाता विवरण भी दर्ज करना पड़ेगा।
  • उसके बाद आवेदक को अपना पासपोर्ट साइज फोटो भी देना पड़ेगा।

आईटी सक्षम युवा योजना के लिए आवेदन कैसे करें?

हरियाणा के जो भी युवक IT Saksham Yuva Yojana के लिए आवेदन करने का प्लान कर रहे हैं उन्हें इसके लिए फिलहाल इंतजार करना होगा, क्योंकि इसके लिए अभी सरकार की तरफ से न तो इसकी ऑफिसियल वेबसाइट लॉन्च की गई है और न ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस वजह से तब तक आपको इंतजार करना होगा जब तक कि इसकी आवेदन की प्रक्रिया शुरू नहीं हो जाती।