Jio Sasta Recharge Plan: आज के वक्त में मोबाइल फोन हर किसी के लिये एक अनिवार्य संसाधन बन चुका है। ये मोबाइल फोन भी बिना रिचार्ज के एक डब्बा बन जाता है। बिना रिचार्ज के ना तो किसी से बात कर सकते हैं और ना ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। आये दिन रिचार्ज प्लान की कीमतों में भी वृद्धि होते जा रही है। ऐसे में लोगों को एक ऐसे रिचार्ज प्लान की तलाश रहती है, जो कीमत के अनुसार उचित उपयोग के लिये इंटरनेट व कॉलिंग की सुविधा दे।
सिर्फ इतने में मिलेगा 336 दिनों का रिचार्ज
रिलायंस जिओ एक ऐसी कंपनी है, जो नियमित तौर पर रिचार्ज प्लांस से संबंधित कुछ ऐसे ऑफर्स लेकर आती है, जिनसे उपभोक्ताओं का काफी लाभ होता है। ऐसा ही एक प्लान इस बार भी लॉन्च हुआ है, जिसके बारे में हम आपको आगे इस लेख में जानकारी देने वाले हैं।
ये प्लान 895 रुपये का है और प्रीपेड प्लान है। भारत में जियो फोन उपयोगकर्ताओं के लिए ये एक सबसे बेहतरीन विकल्पों में से एक है। इस प्लान में वॉयस कॉल, एसएमएस, डेटा और बहुत कुछ शामिल है। इस एक प्लान से रिचार्ज करने पर आपको बार-बार जियो नंबर रिचार्ज करने की परेशानी नहीं होगी। हालांकि, सब्सक्राइबर को हर 28 दिनों में केवल 50 एसएमएस और 2 जीबी डेटा मिलेगा। डेटा सीमा समाप्त होने के बाद, स्पीड 64Kbps तक सीमित हो जाती है। आइये जानते हैं इस प्लान के बारे में विस्तार से।
895 रुपये वाले जियो फोन रिचार्ज प्लान के लाभ
- 895 रुपये वाले रिचार्ज पैक में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, 600 एसएमएस और कुल 24 जीबी इंटरनेट डेटा मिलता है।
- इस प्लान की वैधता 336 दिनों की है, जिसमें 28 दिनों के 12 चक्र शामिल हैं।
- अन्य लाभों में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड जैसे जियो सूट के ऐप्स तक पहुंच शामिल है।
किसके लिये लाभकारी है 895 का रिचार्ज प्लान
895 रुपये वाला जियो फोन रिचार्ज प्लान उन यूजर्स के लिए सबसे उपयुक्त है, जो इंटरनेट डेटा का अत्यधिक उपयोग नहीं करते हैं, क्योंकि 28 दिनों के लिए 2GB डेटा ज़्यादातर मामलों के लिए पर्याप्त नहीं हो सकता है। चूंकि यह प्लान 336 दिनों की वैधता के साथ आता है, इसलिए यह यूजर्स को बार-बार रिचार्ज करने की परेशानी भी नहीं होगी।
अपने जियो नंबर पर 895 का रिचार्ज कैसे करें
- अगर आप जिओ सिम का उपयोग करते हैं, तो अपने फोन पर माइ जियो एप डाउनलोड करके रखें।
- एप को इंस्टॉल करने के बाद अपना नंबर आदि डाल कर लॉगइन करें।
- एप खोल कर रिचार्ज प्लान वाले भाग में जाएं।
- यहां आपको विभिन्न प्लान की जानकारी मिलेगी।
- 895 के रिचार्ज को एक्टिव करने के लिये उस पर क्लिक करें।
- अपनी यूपीआई आईडी की मदद से रिचार्ज करें।
- रिचार्ज हो जाने के बाद आपके फोन पर एक एसमएमएस आयेगा।