LPG Gas New Rate: गरीबों को लगा बड़ा झटका, अब महंगा हुआ गैस सिलेंडर, यहां देखें उसकी नई कीमत

WhatsApp Channel (Follow Now) Join Now

LPG Gas New Rate: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में एक बार फिर उछाल से उपयोगकर्ताओं की जेब को बड़ा झटका लगा है। हालांकि, ये झटका कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के ग्राहकों को लगा है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। हालांकि, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

एलपीजी सिलेंडर की नयी कीमत

बढ़ी हुई कीमतों के अनुसार अब ग्राहकों को कमर्शियल गैस सिलेंडर के लिए 48.50 रुपये तक ज्यादा चुकाने होंगे। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें जस की तस हैं। उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।

आपके शहर में कितने में मिलेगा सिलेंडर?

कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 48.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। नयी कीमतों के अनुसार दिल्ली में 19 किलो वाला सिलेंडर अब 1740 रुपये में मिलेगा, जबकि पहले इसकी कीमत 1691 रुपये थी। कोलकाता में इसकी कीमत 1850.50 रुपये हो गई है, जो पहले 1802 रुपये थी। मुंबई में यह 1692.50 रुपये और चेन्नई में 1903 रुपये हो गई है। कुल मिला कर देश के हर इलाके में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में वृद्धि हुई है और दीपावली से पहले इस खबर ने ग्राहकों की चिंता बढ़ा दी है।

घरेलू एलपीसी सिलेंडर के ग्राहकों को राहत

14.2 किलोग्राम वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दिल्ली में यह सिलेंडर 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 रुपये और चेन्नई में 818.50 रुपये में उपलब्ध है। उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों के लिए दिल्ली में घरेलू सिलेंडर की कीमत 603 रुपये है।

हाल ही में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1691 रुपये, कोलकाता में 1802 रुपये, मुंबई में 1644 रुपये और चेन्नई में 1855 रुपये थी। अगस्त में ये कीमतें दिल्ली में 1652.50 रुपये, कोलकाता में 1764.50 रुपये, मुंबई में 1605 रुपये और चेन्नई में 1817 रुपये थीं।

गौरतलब है कि इस साल ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कई बार कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं। वहीं, घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में भी लंबे समय से कोई बदलाव नहीं किया गया है। बता दें कि महिला दिवस पर केंद्र सरकार की ओर से बड़ी राहत दी गई थी। वहीं, इसी साल मार्च के महीने में सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में 100 रुपये तक की कटौती की थी।